चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल और कसे हुए ओवर की समाप्ति जहाँ से एक बड़ा विकेट भी आया| ऑफ़ साइड पर पंच करते हुए अम्बाति ने सिंगल लिया| 10 के बाद 78/2 चेन्नई, 60 गेंदों पर 79 रनों की दरकार|

9.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|


9.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को ऑन साइड पर मोड़ा और तेज़ी से भागकर सिंगल पूरा किया|

9.3 ओवर (1 रन) चौके के बाद सिंगल| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

9.2 ओवर (4 रन) चौका!! पहली ही गेंद पर आते के साथ ही अपना खाता बाउंड्री लगाकर अंबाती रायुडू ने खोला| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेला, गैप में गई बॉल मिला चार रन|

अंबाती रायुडू बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

9.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! मैस्क्वेल ने आते ही पहली गेंद पर फाफ का बड़ा विकेट लिया| शॉर्ट फाइन लेग पर सैनी द्वारा एक बेहतरीन कैच| ऑफ़ स्पिन थी जिसे फाइन लेग की तरफ स्वीप किया| तुर्न्ब हुई गेंद जिसकी वजह से बल्ले पर से एक हाथ छूटा, सैनी के बाएं ओर गई गेंद हवा में थी और उन्होंने फुल लेंथ डाईव लगाकर कैच को लपका और इसके बाद ही फील्डिंग टीम में ख़ुशी की लहर छा गई| 71/2 चेन्नई|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई और कसे हुए ओवर की समाप्ति| महज़ 4 रन देकर एक बड़ा विकेट हासिल किया| 71/1 चेन्नई|

8.5 ओवर (0 रन) खूबसूरत गेंद चहल द्वारा| गुगली डाली जिसे मोईन पढ़ नहीं पाए| कोई रन नहीं|

8.4 ओवर (0 रन) स्वीप किया लेकिन सीधा मिड विकेट फील्डर की ओर|

8.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

मोईन अली आये हैं अगले बल्लेबाज़...

8.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! ये विकेट चहल के खाते में नहीं मेरे ख्याल से फील्डर के खाते में जाना चाहिए| जी हाँ किंग कोहली द्वारा लिया गया एक शानदार कैच ने युजवेंद्र चहल को दिलाया पहला विकेट| ऋतुराज गायकवाड 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्पिन गेंद आगे डाली गई और टप्पा खाकर टर्न हुई जिसको बल्लेबाज़ दूर से ही ड्राइव लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट पॉइंट की ओर हवा में गई| कोहली ने अपने आगे की ओर भागकर डाईव लगाया और गेंद को पकड़ा| लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बॉल बिना ज़मीन पर लगे हुए सीधे कोहली के हाथ में गई थी लाजवाब फील्डिंग यहाँ पर बैंगलोर के कप्तान कोहली के द्वारा देखने को मिला| 71/1 चेन्नई|

कैच लिया गया हैन कोहली द्वारा| फील्डिंग टीम कॉंफिडेंट दिखी, अम्पायर ने ली है थर्ड अम्पायर की मदद|

8.1 ओवर (4 रन) चौका!! ऋतुराज गायकवाड ने अपने पिटारे से निकाला रिवर्स स्वीप शॉट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और रिवर्स स्वीप लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल| बॉल गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति|, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

7.5 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

7.4 ओवर (0 रन) ओह इस बार बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी टर्न से बीट कर दिया|

7.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

7.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, पैडल शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग से डबल हासिल किया|

6.6 ओवर (1 रन) ओह!!! बाल बाल बचे फाफ डु प्लेसिस यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गायकवाड ने सिंगल लेने के लिए भागे| फील्डर ने गेंद उठाकर कीपर के हाथ में दिया| कीपर ने गेंद को स्टंप को लगाया| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब कीपर ने स्टंप्स को लगाया था| तो उससे पहले ही फाफ़ क्रीज़ के अंदर आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| एक रन हो गया यहाँ पर|

रन आउट की अपील!! अम्पायर ने लिया है थर्ड अम्पायर की मदद!! काफी नजदीकी मामला..

6.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में जगह बनाकर गेंद को खेला, रन नहीं मिला|

6.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

6.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिल सका|

6.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर फाफ़ ने खेलकर सिंगल लिया|

6.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!! इसी बीच पॉवर प्ले की भी हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 59 बिना किसी नुकसान के चेन्नई, जीत से 98 रन दूर| फ़िलहाल क्रीज़ पर धोनी के टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ टिके हुए हैं| बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को है पहले विकेट की तलाश...

5.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प पर फुलर लेंथ बॉल को सीधा कवर्स की तरफ खेला| इनर फील्डर को बस एक बार बीट करने की ज़रुरत थी और वही किया| अब यहाँ से कप्तान कोहली की मुश्किलें बढती जायेंगी| 6 के बाद 59/0 चेन्नई, लक्ष्य से 98 रन दूर|

5.5 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

5.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला| सिराज ने उसे फील्ड किया, एक ही रन मिल पाया|

5.3 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|

5.2 ओवर (0 रन) धीमी गति की बाउंसर!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से गेंद की लाइन से चकमा खा गये|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! वो भी सीधा बैंगलोर के ड्रेसिंग रूम के पास| 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?

मैच रिपोर्ट