चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आये 10 रन| पॉइंट पर खेलते ही रन हासिल किया| 5 के बाद 46/0 बैंगलोर|

4.5 ओवर (1 रन) हाथों से रन चुराया| पैड्स की गेंद को हलके हाथों से मिड विकेट की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|


4.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! हवाई यात्रा पर गई गेंद!!! ना लगा वीज़ा, ना लगा पासपोर्ट| फ्री फण्ड में गेंद का सफ़र शुरू| बल्लेबाज़ की बल्ले बल्ले!!! आगे डाली गई गेंद को बड़े प्यार से सहला दिया| टाइमिंग इतनी बेहतरीन कि गेंद लॉन्ग ड्राइव पर निकल गई वो भी मैदान के बाहर| अब आपलोग जो बाहर हैं वो हेलमेट लगाकर रखें|

4.3 ओवर (1 रन) अच्छी गेंदबाजी शार्दुल द्वारा| बल्लेबाज़ को अधिक रूम नहीं देते हुए| ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

4.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में हलके हाथों से टक किया और गैप से सिंगल हासिल किया|

4.1 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कट लगाना चाहा लेकिन सही संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

3.6 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिल गया|

3.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|

3.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुल किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

3.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! दिन का पहला मैक्सिमम!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

3.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एलबीडबल्यू की छोटी सी अपील हुई थी लेकिन नना ही अप्मायर सहमत दिखे ना ही धोनी| सही फैसला भी था, काफी आगे आकर गेंद को खेलना चाहा था जो पैड्स पर जा लगी थी|

2.5 ओवर (4 रन) चौका! विराट कोहली स्पेशल!! काफी समय बाद इस तरह का शॉट देखने को मिला है| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की लाइन में आये और पैरों पर से बॉल को पिक करते हुए मिड विकेट बाउंड्री के पार भेजा|

2.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन की ओर, सिंगल पूरा किया

2.3 ओवर (4 रन) चौका! काफी छोटा मैदान है इसलिए बल्ले से लगकर अगर गैप में निकली गेंद तो फिर सीमा रेखा के पार ही जाकर रुकेगी| और अगर इस तरह से बाहर डालेंगे गेंद तब तो बल्लेबाज़ की बल्ले बल्ले है|

2.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| ऐसा लग रहा कि उछाल ज्यादा नहीं मिल रहा| गेंद नीची भी रह रही|

2.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

1.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.4 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन लिया|

1.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को वहीँ पर टैप करके सिंगल लिया|

1.2 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

दूसरे छोर से गेंद जोश हेज़लवुड लेकर तैयार...

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

0.6 ओवर (4 रन) बाउंड्री के साथ हुई थी शुरुआत और उसी के साथ अंत भी हुआ| इस बार

0.5 ओवर (0 रन) ओह!! ये क्या, बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आई ये गेंद| बढ़िया सेट कर दिया था बल्लेबाज़ को, अगर थोड़ा सा अंदर आती तो ऑफ़ स्टम्प से टकरा जाती|

0.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में लीव कर दिया|

0.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|

0.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! आक्रामक शुरुआत!! शानदार पिक अप शॉर्ट विराट द्वारा!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

0.1 ओवर (4 रन) चौका!! बाउंड्री के साथ हुआ मुकाबले का आगाज़| दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप कोहली के पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ चेन्नई की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के कन्धो पर होगा| जबकि चेन्नई के लिए पहला ओवर लेकर दीपक चाहर तैयार... 

(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी यहाँ पर गेंदबाजी ही चुनते| आगे कहा कि विकेट अच्छी है, ये ज्यादा नहीं बदलेगी| बोर्ड पर अगर हम कुछ अतिरिक्त रन बना देते हैं तो हमारे पास काफी कुछ होगा| पिछले मुकाबले से हमें वेक अप कॉल मिला है और अब सभी उसे ध्यान में रखते हुए बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान देना है| टीम में बदलाव पर विराट ने बताया कि हमने आज सैनी को बेबी की जगह और टिम डेविड को काइल जेमिसन के स्थान पर खिलाया है| डेविड बल्लेबाज़ी में अच्छा हाथ दिखा सकते हैं इसलिए उनको आज डेब्यू कराया जा रहा है|

टॉस जीतकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| मैदान काफ़ी छोटा है और यहाँ पर पहले गेंदबाज़ी करते हुए सामने वाली टीम को 180 से नीचे रोकते हुए चेज़ करना आसान होता है जिसको देखते हुए हमने पहले गेंदबाज़ी करने का विचार किया है| टीम में बदलाव के बारे में माही ने बताया कि हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतरेंगें|

टॉस – धोनी ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, चेन्नई ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

मैच अपडेट - मुकाबले की शुरुआत को 15 मिनट कम किया गया है और वो 7.45 में शुरू होगा...

मैच अपडेट - ताज़ा ख़बरों के अनुसार टॉस 07.30 बजे होगा और मुकाबला 8.00 बजे शुरू किया जाएगा..

मैच अपडेट - दोस्तों शारजाह के मैदान से एक निराशाजनक खबर आ रही है| मिली ताज़ा खबरों के अनुसार हालत फिलहाल वैसे ही हैं और मैदान डेसर्ट स्टॉर्म की वजह से साफ़ नहीं है| अभी से ठीक 15 मिनट बाद यानी 07.25 में अम्पायर निरीक्षण करने जायेंगे... 

ब्रेकिंग न्यूज़ - शारजाह में आया डेसर्ट स्टॉर्म!! टॉस में होगा दस मिनट का विलंभ...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये इंग्लिश दिग्गज केविन पीटरसन जिन्होंने इस पिच के हाव भाव के बारे में बात किया| केविन ने आगे कहा कि पिछले साल यहाँ 220 छक्के लगे थे| हालांकि, यह विकेट वैसा नहीं है, आपको सामान्य चमक नहीं मिलने वाली है। मेरे अनुसार आपको गेंदबाजी करनी चाहिए बस यह देखने के लिए कि आज रात विकेट कैसे खेलेगा।

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेयिंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

आज डी विलियर्स, मैक्सवेल, कोहली, धोनी, रैना, रायुडू जैसे बल्लेबाजों के बल्ले से जब शॉट्स निकलेंगे तो शारजाह का ये छोटा सा मैदान और भी छोटा होता नज़र आएगा| गेंदें रोड पर जाकर गिरेंगी ये तो तय है| वहीँ गेंदबाजी में दोनों ही टीमों में कोई बड़ा नाम तो नहीं दिखता मुझे इसका मतलब आज तो शारजाह में चौकों और छक्कों की बारिश तय है| लेकिन इन सबके बीच एक बात तो पक्की है दोस्तों कि आज बल्ले और गेंद के बीच घमासान होने वाला है|

हेलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर 35 में जहाँ दूसरे पायदान की चेन्नई और तीसरे पायदान पर विराजमान बैंगलोर के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है| जी हाँ, धोनी बनाम कोहली, एक कप्तानी का दिग्गज तो दूसरा उसकी परछाई| दोनों ही टीमों के लिए के लिए प्ले ऑफ्स का रास्ता ज्यादा दूर तो नहीं है लेकिन उसके लिए इन्हें मुकाबला जीतने की ज़रुरत होगी|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शारजाह का छोटा सा मैदान और इस मैदान के साथ भारतीय समर्थकों की यादें!!! सब कुछ लफ्ज़ ही नहीं बयान करते कुछ बातें चीज़ों को देखकर भी खुद बा खुद याद आ जाया करती हैं| जी हाँ दोस्तों, सही पकड़ा है आपने, हमने इस मैदान के इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों के जलवों को तरोताज़ा करने के लिए इन वाक्यों का उपयोग किया ताकि आपके ज़हन में सचिन तेंदुलकर की वो शानदार पारी याद आ जाए|