राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति|

14.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|


14.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेलकर एक रन हासिल किया|

14.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

14.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौटती हुई| मोहम्मद नबी 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुस्तफ़िज़ुर रहमान को मिलती हुई दूसरी विकेट| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलने गए| बल्ले पर लगकर गेंद काफ़ी ऊँची हवा में गई मिड ऑफ पर फील्डर मौजूद अनुज रावत जिन्होंने पकड़ा आसान सा कैच| 127/5 हैदराबाद| RR vs SRH: Match 28: WICKET! Mohammad Nabi c Anuj Rawat b Mustafizur Rahman 17 (5b, 1x4, 2x6). SRH 127/5 (14.2 Ov). Target: 221; RRR: 16.59

14.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

13.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की बाहर सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| RR vs SRH: Match 28: It's a SIX! Mohammad Nabi hits Rahul Tewatia. SRH 126/4 (14.0 Ov). Target: 221; RRR: 15.83

13.5 ओवर (1 रन) सिंगल केदार के बल्ले से आता हुआ|

13.4 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर बल्लेबाजों ने खेला| फील्डर से हुई वहां पर मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

13.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया|

13.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! मोहम्मद नबी के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को निकलकर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| RR vs SRH: Match 28: It's a SIX! Mohammad Nabi hits Rahul Tewatia. SRH 116/4 (13.2 Ov). Target: 221; RRR: 15.75

13.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेलकर एक रन हासिल किया|

12.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ मोहम्मद नबी ने खोला अपना खाता| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक किया लेग साइड बाउंड्री की तरफ|  फील्डर वहां मौजूद रियान पराग जिनके हाथ से निकलकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| RR vs SRH: Match 28: Mohammad Nabi hits Kartik Tyagi for a 4! SRH 109/4 (13.0 Ov). Target: 221; RRR: 16.00

मोहम्मद नबी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! बड़ी मछली त्यागी के खाते में जाती हुई| 20 रन बनाकर केन लौट गए पवेलियन| युवा त्यागी ने एक महत्वपूर्ण समय पर हासिल की बड़ी विकेट| बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में केन अपना विकेट गंवा बैठे| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर पुल लगाने गए| बल्ले पर तो ठीक तरह से लगी लेकिन दूरी नहीं हासिल हो पाए और सीधा फील्डर मॉरिस की गोद में चली गई| मुकाबला बी यहाँ से पूरी तरह से राजस्थान के पाले में झुकता हुआ| 105/4 हैदराबाद| RR vs SRH: Match 28: WICKET! Kane Williamson c Chris Morris b Kartik Tyagi 20 (21b, 1x4, 0x6). SRH 105/4 (12.5 Ov). Target: 221; RRR: 16.19

12.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| RR vs SRH: Match 28: Kane Williamson hits Kartik Tyagi for a 4! SRH 105/3 (12.4 Ov). Target: 221; RRR: 15.82

12.3 ओवर (0 रन) धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद को अपेर कट करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर की ओर टप्पा खाकर गई|

12.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

12.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ 100 रन भी पूरे हुए| अब यहाँ से लगातार बड़े शॉट्स की दरकार होगी वरना मुकाबला टीम के हाथों से निकल सकता है| लेग स्पिन गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर मोड़ा और रन पूरा किया| 48 गेंदों पर 121 रनों की दरकार| क्या हमें यहाँ से एक पोलार्ड वाली पारी देखने को मिलेगी किसी से?

11.5 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद!! लेग साइड पर उसे मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

11.4 ओवर (1 रन) इस बार चतुराई के साथ गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

11.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! केदार ने किया वार!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार मार दिया जहाँ से पूरे के पूरे छह रन मिल गए| कुछ इस तरह के और भी शॉट्स की दरकार होगी| RR vs SRH: Match 28: It's a SIX! Kedar Jadhav hits Rahul Tewatia. SRH 97/3 (11.3 Ov). Target: 221; RRR: 14.59

11.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को हलके हाथों से कवर पॉइंट की तरफ खेला और एक रन हासिल किया|

11.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

10.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

10.6 ओवर (1 रन) एक और वाइड!! एक बार फिर से लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाल बैठे गेंद| शरीर पर रखनी होगी नए बल्लेबाज़ को गेंद|

10.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| लेग अम्पायर ने जिसको वाइड करार दिया|

10.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

केदार जाधव मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए...

10.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! मॉरिस ने दिया हैदराबाद को एक बड़ा झटका| 8 रन बनाकर विजय शंकर लौटे पवेलियन| राजस्थान की टीम मुकाबले में वापसी करती हुई| पिछली गेंद पर केन का कैच ज़रूर छूटा था लेकिन इस गेंद पर मिलर ऐसी कोई ग़लती नहीं करेंगे| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ऑफ़ कटर| पुल मारने गए और मिस हिट हुई, लॉन्ग ऑन की तरफ खिल गई गेंद जहाँ से मिलर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 85/3 हैदराबाद| RR vs SRH: Match 28: WICKET! Vijay Shankar c David Miller b Chris Morris 8 (8b, 1x4, 0x6). SRH 85/3 (10.4 Ov). Target: 221; RRR: 14.57

10.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! केन विलियमसन को 12 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुल किया| हवा में गई गेंद| फील्डर सकरिया ने ऊपर की एयर उछाल लगाकर कैच पकड़ना चाहा| हाथ को लगकर गेंद ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाज़ ने लिया 1 रन|

10.2 ओवर (2 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से 2 रन मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, रन नही हुआ|

मैच रिपोर्ट