राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! जोस बटलर को मिली 7 रनों के स्कोर पर जीवनदान|

4.5 ओवर (0 रन) जोस बटलर को राशिद खान : 0 रन


4.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील बटलर के खिलाफ लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला अम्पायर द्वारा| गेंद लेग स्टम्प के बाहर जाकर लग रही थी| टर्न होती गेंद को रिवर्स स्वीप मारने गए थे लेकिन बीटा हुए और पैड्स पर खा बैठे गेंद|

4.3 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| बैकफुट से पुल लगाने गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| गैप में गई, एक ही रन मिला|

4.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बटलर ने लॉन्ग ऑन की तरफ हीव किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

4.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग और उछाल से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| 4 के बाद 29/1 राजस्थान|

3.5 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! प्रयास तो बेहतर था खान साहब का यहाँ पर लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके| फुल लेंथ की गेंद को बटलर ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की दिशा में खेला| कवर्स बाउंड्री की ओर से भागकर राशिद खान ने डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा| गेंद को अपने हाथ में तो पकड़ा लिया लेकिन बाउंड्री रू पर भी जाकर सट गए| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद चार रन करार दिया| RR vs SRH: Match 28: Jos Buttler hits Khaleel Ahmed for a 4! RR 29/1 (3.4 Ov). CRR: 7.91

3.3 ओवर (1 रन) लेंथ बॉल!! पुल किया इसे मिड विकेट की तरफ| लॉन्ग ऑन फील्डर ने भागते हुए इस गेंद को रोका जहाँ से एक ही रन मिला|

3.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ संजू सैमसन ने अपना खाता छह रन लगाकर खोला| ये बल्लेबाज़ आज रंग में नज़र आता हुआ पहली ही गेंद पर करार पुल शॉट लगाकर आने वाले तूफ़ान का संकेत दे दिया है| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| RR vs SRH: Match 28: It's a SIX! Sanju Samson hits Khaleel Ahmed. RR 24/1 (3.2 Ov). CRR: 7.2

3.1 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप पॉइंट की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.6 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!!! इस बार नहीं बच पायेंगे बल्लेबाज़ यशस्वी| पिछली बार तो किस्मत ने साथ दे दिया था लेकिन इस बार नहीं| इस बार डेड प्लम्ब पाए गए| 12 रन बनाकर लौट गए पवेलियन| राशिद खान को पॉवर प्ले में विकेट के लिए लाया गया था और वही हासिल भी हुई| लेंथ बॉल थी जिसे बैकफुट से पुल लगाने गए| टर्न हुई और पिछले पैड्स पर जाकर लगी| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई, तीन स्टम्प्स के सामने पाए गए जिसकी वजह से अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने बटलर से बात की लेकिन रिव्यु नहीं लिया और पवेलियन लौट गए| 17/1 राजस्थान| RR vs SRH: Match 28: WICKET! Yashasvi Jaiswal lbw b Rashid Khan 12 (13b, 2x4, 0x6). RR 17/1 (3.0 Ov). CRR: 5.67

2.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर यशस्वी जायसवाल के बल्ले से आती हुई| यपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नही मिला|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!! यशस्वी जायसवाल ने लगाया एक और बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बैक फुट पर जाकर गेंद को कवर्स और पॉइंट फील्डर के बीच से खेला| गैप में गई गेंद फील्डर के पास कोई मौका नही बॉल को पकड़ने का यहाँ पर| बॉल सीधे गई सीमा रेखा के बाहर, चार रनों के लिए| RR vs SRH: Match 28: Yashasvi Jaiswal hits Rashid Khan for a 4! RR 17/0 (2.4 Ov). CRR: 6.38

2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लेग बाई के रूप में आया बाउंड्री| पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़ टर्न से बीट हुए, पैड्स से लगकर फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई, मिला चार रन|

एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने नकारा| हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने लिया रिव्यु...

2.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम ने गंवाया अपना रिव्यु!!! बाल बाल बच गये बल्लेबाज़| रिप्ले में देखने पर पता चला कि पिचिंग आउट साइड ऑफ़ और विकेट्स मिसिंग था जिसकी वजह से अम्पायर ने उसे नॉट आउट करार दिया| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को स्वीप मारने गए थे लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद जिसके बाद एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई| अम्पायर द्वारा उसे नकारने के बाद फील्डिंग टीम द्वारा रिव्यु लिया गया|

2.1 ओवर (4 रन) राशिद खान की पहली ही गेंद पर चौका आता हुआ!! यशस्वी का शानदार स्वीप शॉट!! स्क्वायर लेग फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा इस गेंद को और गैप हासिल हुआ| गेंद बड़े आराम से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| RR vs SRH: Match 28: Yashasvi Jaiswal hits Rashid Khan for a 4! RR 9/0 (2.1 Ov). CRR: 4.15

1.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बटलर ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर पहुंची बॉल, रन नही हुआ| 2 ओवर के बाद 5 बिना किसी नुकसान के राजस्थान|

1.5 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

1.4 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

1.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| एक बार फिर से गेंद फील्डर के हाथ में गई जहाँ से रन का मौका नही बन पाया|

1.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन हासिल किया|

1.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

दूसरे छोर से संदीप शर्मा गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया बटलर ने यहं पर| एक सस्ता ओवर हा समाप्त| 2/0 राजस्थान|

0.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ यशस्वी ने भी अपना खाता खोल लिया| पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे स्क्वायर लेग की तरफ मोड़ा और एक रन कम्प्लीट कर लिया|

0.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

0.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल!! लेग साइड पर गेंद को फ्लिक किया जहाँ से एक रन का मौका मिल गया|

0.2 ओवर (0 रन) सटीक लाइन और लेंथ भुवि द्वारा!! चोट से उभरने के बाद अच्छी गति के साथ गेंदबाजी करते हुए| बटलर ने इस गेंद को मिड ऑफ़ की ओर पुश किया| कोई रन नही हुआ|

0.1 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद आउटस्विंगर भुवि द्वारा!!! बटलर ने उसे देखा और डिफेंड करते हुए सम्मान दिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...

हैदराबाद प्लेइंग-XI-  जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, केदार जाधव, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार

राजस्थान प्लेइंग-XI- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, अनुज रावत, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकरिया, मुस्तफ़िज़ुर रहमान

संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि विकेट काफी अच्छी रही है| हमे पॉवर प्ले में एक करारी शुरुआत करनी होगी और उसे एक बेहतर अंजाम देना होगा| ये भी कहा कि  हमे सिम्पल रखना होगा और बेबाक क्रिकेट खेलने की ज़रुरत है| टीम में बदलाव पर बोले जयदेव उनादकट की जगह कार्तिक त्यागी हैं और अनुज रावत आज अपना डेब्यू कर रहे शिवम दुबे के स्थान पर|

टॉस जीतकर बात करने आये हैदराबाद के कप्तान के विलियमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बेहतर नज़र आ रही है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| आगे केन ने कहा कि लीग के 6 मुकाबले तो हो गए हैं लेकिन अभी भी कुछ मैच बचे हुए है जहाँ से हम वापसी कर सकते हैं| हमारी कोशिश रहेंगी कि पॉवर प्ले में तेज़ी से रन बनाया जाए| जाते-जाते केन विलियमसन ने कहा कि हमने आज के मुकाबले में तीन बदलाव किया हैं| अब्दुल समद, मोहम्मद नबी और भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है|

टॉस – हैदराबाद ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करते हुए दीप दास गुप्ता और अजीत आगरकर दिखे| दास ने कहा कि दरारें और पैचेस दिख रहे हैं| ग्रास कवरिंग है और स्पिनर्स को मदद मिलेगी| ये तीसरा मैच है इस पिच पर और गुड लेंथ इलाके पर घांस कम है, ड्राई भी है और सख्त है| आगे कहा कि टर्न थोड़ा मिलेगी लेकिन यहाँ से स्किड भी होगी गेंद| चेज़ करना यहाँ पर आसान होगा ऐसा दीप ने अंत में बताया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों  स्वागत है आपका  इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नंबर 28 में हमारे साथ  जो कि राजस्थान और हैदराबाद के बीत दिल्ली के मैदान पर खेला जाना है| अभी की ताज़ा ख़बर ये है कि डेविड वॉर्नर आज के मुकाबले में नही खेल रहे है और उनकी जगह टीम की कप्तानी केन विलियमसन करते हुए नज़र आयेंगे|  दोनों ही टीमों का ये 7वां मैच होगा जिसमे अभी तक संजू की सेना के हाथ 2 जीत ही लग पाई हैं तो वहीँ की केन आर्मी को मात्र 1 ही जीत हासिल हो सकी है| ऐसे में दोनों कप्तान के दिमाग में जीत के अलावा और कुछ नही चलता होगा| जीत के साथ दोनों ही कप्तान चाहेंगे कि अंक तालिका में 2 पॉइंट्स लेकर ऊपर की ओर आये| अब बात करते है दोनों टीमों के बेहतरीन खिलाड़ियों कि एक और जहाँ एक बार फिर से मैदान पर करामाती खान नज़र आयेंगे| तो दूसरी ओर श्रेयस गोपाल जोकि अपनी गुगली से सही बल्लेबाजों को चकमा देते हुए दिखाई देंगे| वहीँ बल्लेबाजों की बात करेंगे तो संजू सैमसन का बल्ला चलना बेहद राजस्थान के लिए ज़रूरी हैं| वहीँ हैदराबाद की ओर से अगर जॉनी बेयरस्टो का बल्ला चला तो गेंद स्टैंड की ओर जाती हुई दिखाई देंगी| नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर रही हैदराबाद के हाथ जीत आती है या फिर संजू अपने नाम मुकाबले को कर लेते हैं ये तो समय ही बताएगा| तो तैयार हो जाइये एक दिलचस्प मुकाबले का आनंद उठाने के लिए|