विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 29, 2021

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 21 mins
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| धीमी गति की डाली गई बाउंसर गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डक कर दिया| गेंद कीपर के पास टप्पा खाकर गई|

4.5 ओवर (6 रन) छक्का! ऊपर थी गेंद हलकी सी जिसका पूरा फायदा उठाया और सामने की तरफ मार दिया| 89 मीटर लम्बा छक्का| गेंद को हवाई यात्रा पर भेजने में सफल होते जा रहे हैं लुईस| साथ ही राजस्थान के 50 रन भी पूरे हुए|

4.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर रखी गई गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

4.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद| पुल लगाया उसे लेग साइड पर जहाँ फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|

4.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! पॉइंट के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन के बाँए ओर से गई काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार, मिला चार रन|

4.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आया 18 रन| आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|

एक और बार गेंद स्टैंड में गई, अम्पायर फिर से नई गेंद लेते हुए...

3.5 ओवर (6 रन) छक्का! एक और मैक्सिमम!! इस एडिशन का 500वां छक्का है ये| साधारण गेंद, हिट मी बॉल थी ये| लुईस ने इसे ऑफ़ स्टम्प के बाहर से घसीटकर मारा मिड विकेट बाउंड्री के पार| पूरे छह रन मिले| अब ये गेंद भी अंदर चली गई है|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री इस ओवर से लुईस निकालते हुए| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर गेंद के पीछे गए| लेकिन गेंद को रोकने में हुए नाकाम, मिला चार रन|

3.3 ओवर (2 रन) मिसफील्ड यहाँ पर चहल के द्वारा शॉर्ट मिड विकेट की दिशा में देखने को मिली| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाया| फील्डर से हुई मिसफील्ड 2 रन मिल गया|

3.2 ओवर (0 रन) लीव कर दिया ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को यहाँ पर, कीपर गेंद उसे पकड़ा|

क्या एक बार फिर से नई गेंद मंगानी पड़ेगी? शायद हाँ!!

3.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! ओह!!! दर्शकों को फील्डर में तब्दील कर दिया| 90 मीटर लंबा सिक्स यहाँ पर लुईस के बल्ले से देखने को मिला| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

2.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| 13 रनों के इस ओवर की हुई समाप्ति|

2.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

2.4 ओवर (4 रन) चौका! लुईस की पारी का पहला चौका| बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया| फील्डर वहां पर तैनात थे लेकिन उनसे दूर रही गेंद जहाँ से चार रन मिल गए|

2.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, एक रन मिला|

इतन लम्बा छक्का मारे हैं कि गेंद ही भुला दिए हैं| अब क्या! अब डब्बे से दूसरी नई गेंद निकालिए..

2.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर यशस्वी जायसवाल के बल्ले से देखने को मिला| पहला चौका भी यशस्वी ने लगाया था तो अब टीम के लिए पहला सिक्स भी उन्हीं के बल्ले से आया| वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा, मिला सिक्स|

2.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप करते हुए सिंगल लिया|

1.6 ओवर (4 रन) पहली बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 2 के बाद 8/0 राजस्थान|

1.5 ओवर (0 रन) लगातार चौथी डॉट बॉल!! इस बार बल्लेबाज़ के शरीर पर डाली गई गेंद| गति से बीट हुए बल्लेबाज़ और रन नहीं आया|

1.4 ओवर (0 रन) वाह!! एक और अच्छी गेंद सिराज द्वारा| ठीक उसी लेंथ पर जिसपर पिछली वाली डाली थी| जैसवाल के लिए बाहर रखी जा रही है बॉल| बल्लेबाज़ कट लगाने गए और बीट हुए|

1.3 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|

1.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

1.1 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल से सिराज ने की है शुरुआत| मिड विकेट की दिशा में उसे हीव कर दिया, फील्डर वहां तैनात, सिंगल ही मिल पायेगा|

दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को लाया गया...

0.6 ओवर (0 रन) यॉर्कर गेंद को बल्लेबाज़ ने आखिरी समय तक नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| पहला ओवर कमाल का रहा गार्टन का यहाँ पर| महज़ 3 रन इससे आये| एक बेहतर शुरुआत|

0.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची| एक रन हो गया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को लुईस ने लीव करना सही समझा|

0.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.1 ओवर (2 रन) स्वागत किया इंडियन टी20 लीग में जॉर्ज गार्टन का पहली ही गेंद पर दुग्गी लगाकर लुईस ने यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल, 2 रन हो गया|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ बैंगलोर की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल के कन्धो पर होगा| जबकि बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर जॉर्ज गार्टन तैयार...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडेन जिन्होंने कहा कि यह एक नई पिच है। इस पर बहुत सारी घांस है। आगे ये भी कहा कि मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी होगी।

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी यहाँ पर बल्लेबाजी ही चुनते| गेंदबाज़ अच्छा कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं की वो आगे भी बेहतर करते जायेंगे| अपने बल्लेबाज़ी क्रम पर कहा कि एक टीम के तौर पर हम थोडा नीचे हैं जिसके बारे में हमने बात भी की है| टीम में बदलाव पर कहा कि कार्तिक त्यागी आये हैं जयदेव उनाडकट की जगह|

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच पहले गेंदबाज़ी के लिए ही बेहतर लग रही है| ये एक नई पिच है जहाँ आज पहला मैच हो रहा है तो यहाँ पर गेंद भी स्विंग होगी साथ में टर्न भी प्राप्त हो पाएगा| हमारे गेंदबाज़ काफी आत्मविश्वास से भरे हुए लग रहे हैं| टीम में बदलाव के बारे में कोहली ने कहा कि हमने एक नए खिलाड़ी जॉर्ज गार्टन को टीम में शामिल किया है जिनका ये डेब्यू मुकाबला होगा|

टॉस – विराट ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, बैंगलोर ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

देवदत पदिकल से इस टीम को काफी भय होगा क्योंकि उनके शतक ने इस टीम को एक करारी शिकस्त दी थी| वहीँ आज एबी का बल्ला चलना भी ज़रूरी है जबकि मैक्सवेल ने फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं| दूसरी ओर सैमसन और लिविंगस्टन पर काफी कुछ निर्भर करेगा साथ ही साथ तबरेज़ शम्सी को आज का मुकाबला मिलेगा या नहीं ये देखना भी दिलचस्प होगा| मैं टॉप तैयार हूँ इस घातक मुकाबले के लिए, क्या आप तैयार हैं?

शाही मुकाबला!!! हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नंबर 43वें में हमारे साथ जोकि बैंगलोर और राजस्थान के बीच में दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है| एक तरफ जहाँ अपने प्ले ऑफ में जाने की हर मुमकिन कोशिश करती हुई कोहली की टीम नज़र आएगी| तो दूसरी ओर लगभग इस लीग से बाहर हो गई राजस्थान की टीम चाहेगी कि जाते-जाते दूसरों के रंग में भंग डाला जाए| मुंबई के खिलाफ अपनी जीत के बाद बैंगलोर आज जीत के साथ प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई करने की दिशा में बड़ा कदम उठा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
यशस्वी जायसवाल के फॉर्म का खुल गया राज, इस वजह से बनाते हैं दनादन रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
MI vs LSG LIVE Cricket Score:
Next Article
MI vs LSG, IPL 2024: आखिरी लीग मैच में भी "घर" में सम्मान नहीं बटोर सके इंडियंस, लखनऊ ने दी 18 रन से मात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;