राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कट लगाने गए लेकिन बीट हुए| 48/1 मुंबई, लक्ष्य से 43 रन दूर|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|


4.4 ओवर (4 रन) तीसरा चौका कुलदीप के इस ओवर से आता हुआ!! बाहरी किनारा और चौका! कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

4.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

4.2 ओवर (4 रन) चौका! बैक टू बैक बाउंड्री!! इस बार पटकी हुई गेंद को फाइन लेग की तरफ पुल कर दिया| फील्डर के बाएँ ओर से निकल गई गेंद और एक अच्छी बाउंड्री मिल गई|

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! कुलदीप यादव का इंडियन टी20 में पहली गेंद और स्वागत किया बाउंड्री के साथ इशान किशन ने यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर खेला, गैप में गई गेंद, मिला चार रन|

3.6 ओवर (3 रन) तिग्गी!! बेहतरीन फील्डिंग फिलिप्स द्वारा| पॉइंट से ब्बौन्दरी रेखा तक भागते हुए डाईव लगाई और गेंद को पार जाने से रोका| एक रन बचाए| किशन अब अपने रंग में नज़र आते हुए| 4 के बाद 35/1 मुंबई|

3.5 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री ईशान के बल्ले से आती हुई| बैकफुट से इस गेंद को पंच किया कवर्स की तरफ| फील्डर ने डाईव लगाई लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए और चौका मिल गया|

3.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की तरफ इस गेंद को ड्राइव किया, फील्डर वहां तैनात लेकिन सिंगल हासिल हो गया|

3.3 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉर्ट!!! फाइन लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा!! बाउंड्री के साथ स्काई ने खोला अपना खाता| काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

अगले बल्लेबाज़ स्काई...

3.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! मुंबई को लगा पहला झटका| रोहित शर्मा 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे| चेतन सकरिया के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलना चाहते थे रोहित| बॉल टप्पा खाकर उछाल के साथ आई और बल्ले के ऊपरी हिस्सी को लगाकर शॉर्ट कवर्स की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद यशस्वी जायसवाल जिन्होंने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 23/1 मुंबई|

3.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खाता खुला, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की दिशा में खेला और रन हासिल किया|

2.3 ओवर (0 रन) ओह!!! बाल बाल बचे रोहित यहाँ पर!!! बड़ा मौका संजू गंवाते हुए| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को आगे आकर खेलने गए| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और सीधे कीपर की ओर गई| जहाँ से संजू के हाथ में लगाकर गेंद ज़मीन पर जा गिरी और स्टंपिंग मिस हो गई| रोहित जल्दी से क्रीज़ में वापिस आए|

2.2 ओवर (6 रन) छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला सिक्स यहाँ पर|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक मेडेन ओवर की समाप्ति| अच्छी वापसी कह सकते हैं इसे चेतन द्वारा अपनी टीम को कराई गई| 14/0 मुंबई|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

1.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! समय लेकर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं ईशान|

1.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को इस बार ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन फील्डर ने उसे फील्ड कर लिया|

1.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

0.6 ओवर (2 रन) शानदार कवर्स ड्राइव!!! आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया| पहले ओवर के बाद 14 बिना किसी नुकसान के मुंबई|

0.5 ओवर (6 रन) छक्का!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

0.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन लिया|

0.3 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| हवा में थी लेकिन गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ओवरपिच गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|