मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को हलके हाथों से पुश करते हुए सिंगल लिया|

4.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|


4.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया, रन नहीं मिल सका|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से सिंगल लिया|

4.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

4.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

3.6 ओवर (4 रन) चौका! एक भरसक प्रयास बुमराह द्वारा पॉइंट पर लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए और चौका मिल गया| बैकफुट से इस गेंद को बल्लेबाज़ ने पंच किया था, बाहरी किनारा लेकर फील्डर को बीट करते हुए बाउंड्री लाइन के पार निकल गई गेंद|

3.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ संजू ने खोला अपना खाता| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

संजू सैमसन अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं| टीम को उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद...

3.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! पहला झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगता हुआ| नाथन कूल्टर-नाइल के हाथ लगी पहली विकेट| यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को जगह बनाकर कट करने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से उछाल के साथ आई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे कीपर के हाथ में गई| जहाँ से कीपर इशान किशन ने कोई गलती नहीं करते हुए गेंद को पकड़ा| कैच आउट की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने बिना समय गंवाए ऊँगली उठाया| यशस्वी जायसवाल काफी खुश से निराश होकर मैदान से बाहर गए| 27/1 राजस्थान|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

3.2 ओवर (1 रन) एक बार फिर से ज़ोर से शॉट लगाने गए| एक बार फिर से लगा अंदरूनी किनारा लेकिन इस दफ़ा एक रन लेग साइड से मिल गया|

3.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को ज़ोर से शॉट लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे पैड्स को जा लगी, रन नहीं मिला|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| अच्छी वापसी बुम्राह द्वारा पहली गेंद पर चौका खाने के बाद| अपनी गति और लाइन से बल्लेबाज़ को परेशान करते हुए दिखे यहाँ पर| 26/0 राजस्थान|

2.5 ओवर (0 रन) बल्ले पर अच्छी तरह से अबतक आ रही है गेंद| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

2.4 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका लेकिन चुक गए स्काई यहाँ पर!!! आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक किया, फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| लेकिन गेंद स्टंप्स के करीब से ऑफ साइड फील्डर के हाथ में गई, एक रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

2.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| ओह!! ये क्या, शॉट खेलने के दौरान लुईस आगे आते वक़्त स्लिप कर गए| ये भी चोटिल हो सकता था लेकिन अब वो ठीक हैं|

2.2 ओवर (0 रन) इस बार गति से बल्लेबाज़ को परेशान कर दिया| ये है बुमराह की शान| लेग साइड पर गई गेंद, कोई रन नहीं हुआ|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ बुमराह का स्वागत लुईस ने बाउंड्री लगाकर किया| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में शॉट लगाया, गैप में गई बॉल मिला चार रन|

जसप्रीत बुमराह को ट्रेंट बोल्ट के स्थान पर गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

1.6 ओवर (4 रन) एक और चौका! इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स बाउंड्री को निशाना बनाया| गैप मिला, पोलार्ड बॉल के पीछे गए लेकिन उसे सीमा रेखा से वापिस लाने के लिए| काफी महंगा ओवर| 15 रन इस ओवर से आये| 2 के बाद 21/0 राजस्थान|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! यशस्वी जायसवाल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| ऊपर डाली गई गेंद को ताक़त का भरपूर इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने स्लॉग शॉट खेला और गेंद मिड ऑन की ओर गैप में गई चार रनों के लिए|

1.4 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए लेग साइड पर| काफी जोर से बल्ला घुमाया लेकिन मिस टाइम कर गए| लेग साइड पर खड़े फील्डर ने उसे पकड़ा|

1.3 ओवर (1 रन) इस बार पैर पकड़कर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

1.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस मैच का पहला सिक्स लुईस के बल्ले से आती हुई| ऊपर डाली गई स्पिनर गेंद के खिलाफ बल्लेबाज़ ने अपने पसंदीदा शॉट खेला| घुटना टिकाते हुए गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर उड़ाकर खेला और गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा भी नहीं| बॉल गई सीधे को सीमा रेखा के बाहर और मिला सिक्स|

1.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर लुईस ने खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

मुकाबला रुका हुआ है, फिजियो मैदान पर आये हुए हैं..

दूसरे छोर से जयंत यादव गेंदबाजी के लिए आये हैं..

0.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट खेलने गए| बॉल तेज़ी के साथ आई और पैड्स को लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई, रन नहीं मिल सका| पहले ओवर के बाद 6 बिना नुकसान के राजस्थान|

0.5 ओवर (4 रन) चौका! पहली ही गेंद पर यशस्वी ने जड़ा चौका!! जहाँ से पिछले मुकाबले में छोड़ा था वहीँ से शुरू भी किया| करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|

0.4 ओवर (1 रन) बल्ले से पहला रन आता हुआ यहाँ पर| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| फील्डर वहां पर तैनात, एक ही रन मिला|

0.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! पहला अतिरिक्त रन इस मुकाबले में आता हुआ| लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

0.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैड्स को लगकर वहीँ पर रह गई, रन का मौका नहीं मिल सका|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| समझदारी के साथ इस बार स्विंग को कट करते हुए खेला| अच्छी शुरुआत बोल्ट द्वारा|

0.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर के साथ हुई है शुरुआत!! ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| स्विंग देखने को मिली है इस पहली गेंद पर|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ मुंबई की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल के कन्धो पर होगा| जबकि मुंबई के लिए पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार... 

(playing 11 ) मुंबई (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले यहाँ पर गेंदबाज़ी ही करने का ही सोच रहे थे| अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना है| हमने अबतक हर मुकाबले में कुछ न कुछ अलग किया है और आज भी वैसा ही दोहराना चाहेंगे| टीम में बदलाव पर सैमसन ने बताया कि हाँ आज भी दो बदलाव किये गए हैं, श्रेयस गोपाल आये हैं मयंक मारकंडे की जगह जबकि कुलदीप यादव को आकाश सिंह की जगह खिलाया गया है|

टॉस जीतकर बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेंगे| क्योंकि पिच चेज़ के लिए बेहतर नज़र आ रही हैं| काफी समय के बाद हमारे सामने ऐसा वक़्त आया है जहाँ से हमे प्ले ऑफ में जाने के लिए एक एक अंक भारी पड़ रहा है| आगे रोहित ने टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने आज के मुकाबले के लिए 2 ज़रूरी बदलाव किया है| जिमी नीषम के साथ इशान किशन को टीम में जगह दिया गया है|

टॉस – रोहित शर्मा ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, मुंबई ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

जयंत यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारे कप्तान और कोच काफी मदद करते है हमें खुद के खेल में बेहतर बनाने के लिए| इंडियन टी20 लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना और अच्छा प्रदर्शन देना बड़ी बात होती है| आगे जयंत यादव ने बताया कि हमारे ड्रेसिंग रूम काफी सरल तरह से रह रहा हैं| हम बस यहाँ से अब मैच को जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगे|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये मुरली कार्तिक जिन्होंने इसे पढ़ने के बाद बताया कि आज पिच का इस्तेमाल हो रहा है उसका इस्तेमाल पिछले दो मौकों पर किया जा चुका है| दोनों बार दूसरी चेज़ करने वाली टीम जीती है| इस सतह पर थोड़ी चमक देखने को मिल रही है। आगे कहा कि रन-स्कोरिंग कठिन रही है, यह डार्क और पैची दिखती है। ऐसा मत सोचो कि रन बनाना आसान होगा। जाते जाते बताया कि टॉस जीतकर दोनों ही कप्तान फील्डिंग करना चाहेंगे|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

दूसरी ओर संजू सैमसन अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में नज़र आ रहे| हालांकि यशस्वी और शिवम ने पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी की है लेकिन बोल्ट और बुमराह के सामने वो कितने असरदार होंगे ये तो कुछ देर में पता ही चल जाएगा| देखना ज़रूरी ये भी होगा कि ये दो अंक आखिर में किसके खाते में जाते हैं| तब क्रिकेट का असली मज़ा सामने आएगा| तो मैं तो तैयार हूँ इस महा संग्राम के लिए, क्या आप हैं तैयार?

जो हारा समझो उसका सफ़र लगभग समाप्त और जो जीता उसकी साँसे चलती रहेंगी| रोहित शर्मा जानते हैं कि आज उन्हें इस मुकाबले में अपनी पूरी ताक़त झोंक देनी होगी, और हम सब ये बाखूबी जानते है कि ऐसे मुकाबलों में रोहित बल्ले से और भी खतरनाक हो जाते हैं| सिर्फ उनको ही नहीं बल्कि पोलार्ड और हार्दिक को भी आज अपना असली रंग दिखाना होगा| सच बताऊँ, अगर ये तीन खिलाड़ी यहाँ से भी चल गए न तो मुंबई को खिताब उठाने से और जीत की हैट्रिक लगाने से कोई नहीं रोक सकता|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के  उस महामुकाबले में जिसका आप सबको बेसब्री से इंतज़ार था| आज का मुकाबला नम्बर 51 पॉइंट्स टेबल में अपनी दावेदारी पेश कर रही दो बड़ी टीम राजस्थान और मुंबई के बीच खेला जाना है| यह दो अंकों की जंग नहीं बल्कि प्ले ऑफ्स के करीब होने जंग होगी|