कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

4.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|


4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को फिंच ने पॉइंट फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| राजस्थान vs कोलकाता: Match 30: Aaron Finch hits Prasidh Krishna for a 4! KKR 41/1 (4.5 Ov). Target: 218; RRR: 11.67

4.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

4.3 ओवर (4 रन) चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| राजस्थान vs कोलकाता: Match 30: Shreyas Iyer hits Prasidh Krishna for a 4! KKR 36/1 (4.3 Ov). Target: 218; RRR: 11.74

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

4.1 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर गेंद को खेलकर फिंच रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| एक रन हो गया|

3.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.5 ओवर (2 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|

3.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप के काफी बाहर जाकर शॉट लगाना चाहते थे अय्यर| गेंदबाज़ ने उन्हें फॉलो किया| गेंद बल्ले पर आई नहीं और थाई पैड्स को लगाकर कीपर के हाथ में गई, रन नहीं मिल पाया|

3.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की तरफ गेंद को पुश करते हुए सिंगल निकाला|

3.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया|

3.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|

2.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

2.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| रिव्यु लेने को गेंदबाज़ ने अपने कप्तान से कहा लेकिन संजू ने उन्हें मना कर दिया|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!! सामने की ओर गेंद को यहाँ पर फिंच ने खेला, गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| राजस्थान vs कोलकाता: Match 30: Aaron Finch hits Trent Boult for a 4! KKR 27/1 (2.4 Ov). Target: 218; RRR: 11.02

2.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| राजस्थान vs कोलकाता: Match 30: Aaron Finch hits Trent Boult for a 4! KKR 23/1 (2.2 Ov). Target: 218; RRR: 11.04

2.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी, गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|

1.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर अय्यर के बल्ले से आती हुई!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया पॉइंट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| राजस्थान vs कोलकाता: Match 30: Shreyas Iyer hits Prasidh Krishna for a 4! KKR 19/1 (1.5 Ov). Target: 218; RRR: 10.95

1.4 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!!| डिफेंड करने गए थे बल्लेबाज़ स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के दाँए ओर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| राजस्थान vs कोलकाता: Match 30: Shreyas Iyer hits Prasidh Krishna for a 4! KKR 15/1 (1.4 Ov). Target: 218; RRR: 11.07

1.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.2 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

1.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी आता हुआ, इस गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

दूसरे छोर से कौन आएगा? प्रसिद्ध कृष्णा आये हैं बॉल लेकर..

0.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बैकफुट से लेग साइड पर डिफेंड किया, गई जहाँ से एक रन मिल गया| 9/1 कोलकाता|

0.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, अच्छी वापसी गेंदबाज़ द्वारा दो चौका खाने के बाद| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.3 ओवर (4 रन) दो बैक टू बैक चौका! अय्यर आये और छाए!! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये| राजस्थान vs कोलकाता: Match 30: Shreyas Iyer hits Trent Boult for a 4! KKR 8/1 (0.3 Ov). Target: 218; RRR: 10.77

0.2 ओवर (4 रन) चौका! पहली गेंद विकेट और दूसरी गेंद बाउंड्री!! अबतक इवेंटफुल रहा है ये ओवर| शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पॉइंट की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे| राजस्थान vs कोलकाता: Match 30: Shreyas Iyer hits Trent Boult for a 4! KKR 4/1 (0.2 Ov). Target: 218; RRR: 10.88

अब कौन आएगा? श्रेयस या वेंकटेश? कप्तान श्रेयस आये हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! सुसाइड रन कहा जाएगा इसे!!! फिंच ये आपने क्या किया? पहली ही गेंद पर सफ़लता मिलती हुई यहाँ पर कोलकाता की टीम को यहाँ पर!!! कमाल की फील्डिंग यहाँ पर देखने को मिली हेटमायर द्वारा!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर पुश किया| दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज़ रन लेने भागे| फील्डर ने भागकर गेंद को पकड़ा और गेंद को स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल सीधे स्टंप्स पर जा लगी| बल्लेबाज़ नारेन क्रीज़ में नहीं आ पाए थे और आधे पिच तक ही पहुँच पाएकि थ्रो लग गया और रन आउट हो गए| 0/1 कोलकाता| राजस्थान vs कोलकाता: Match 30: WICKET! Sunil Narine run out (Shimron Hetmyer) 0 (0b, 0x4, 0x6). KKR 0/1 (0.1 Ov). Target: 218; RRR: 10.99