दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इस रोमांचक ओवर की समाप्ति जहाँ दो बाउंड्री के साथ एक बड़ा विकेट भी आया| 10 ओवर की समाप्ति के बाद 52/5 राजस्थान| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेला और रन बटोर लिया|

9.5 ओवर (4 रन) एक और चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री!! शॉर्ट थी ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी जिसे कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच से दी मारा| गैप मिल गया और एक बड़ी आसानी से अपनी राह पकडती हुई सीमा रेखा के बाहर निकल गई गेंद चार रनों के लिए| RR vs DC: Match 7: David Miller hits Avesh Khan for a 4! RR 51/5 (9.5 Ov). Target: 148; RRR: 9.54


9.4 ओवर (4 रन) बढ़िया पुल शॉट मिलर द्वारा और मिला चौका| पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| RR vs DC: Match 7: David Miller hits Avesh Khan for a 4! RR 47/5 (9.4 Ov). Target: 148; RRR: 9.77

9.3 ओवर (1 रन) हवा में गेंद को ड्राइव किया| डीप पॉइंट की तरफ गई थी गेंद जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

राहुल तेवतिया अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए...

9.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राजस्थान की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटी हुई| आवेश खान को मिली दूसरी विकेट| रियान पराग 2 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने| फुल लेंथ की डाली हुई धीमी गति की गेंद को पराग कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलने गए| पराग के हाथ से बल्ला छोटा जिसके कारण शॉट में दम नही लग सका| बल्ले के नीचले हिस्से को लगती हुई गेंद हवा में गई| नीचे फील्डर मौजूद शिखर धवन जिन्होंने कोई गलती नही करते हए पकड़ा कैच| 42/5 राजस्थान| RR vs DC: Match 7: WICKET! Riyan Parag c Shikhar Dhawan b Avesh Khan 2 (5b, 0x4, 0x6). RR 42/5 (9.2 Ov). Target: 148; RRR: 9.94

9.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को मिलर ने लेग साइड की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|

टाइम आउट का हुआ समय!!! 9 ओवर की समाप्ति के बाद 41/4 राजस्थान| लक्ष्य से अभी भी 107 रन पीछे| एक लो स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली ने अभी तक इस मुकाबले पर अपनीं पकड़ बनाये रखी है लेकिन राजस्थान के खैमे में अभी ऐसे कुछ बल्लेबाज़ हैं जोस इस टोटल को हासिल करने में सक्षम हैं| तो अब दोनों ही टीम इसी को लेकर अपनी अपनी रणनीति बना रही होगी...

8.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को पंच किया ऑफ साइड की ओर| जहाँ से 1 रन आया|

8.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ पुश करते हुए 1 रन पूरा किया|

8.4 ओवर (1 रन) आगे आकर ओवर पिच गेंद को मिलर ने लेग साइड की ओर खेलकर 1 रन निकाला|

8.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

8.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओत कट करते हुए 1 रन पूरा किया|

8.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|

7.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

रियान पराग बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

7.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और झटका राजस्थान को लगता हुआ| आवेश खान को मिली उनकी आज की पहली विकेट| सटीक लाइन पर गेंदबाज़ी करने का मिला इनाम| विकेट लाइन पर रखी गई गेंद को बल्लेबाज़ बिना फूटवर्क के खेलने चले गए| वहीँ फंस गए और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरे स्लिप में खड़े धवन के हाथों में गई| यहाँ धवन ने कैच को लपकते हुए हाई फाइव देते हुए जश्न मनाया| 36/4, लक्ष्य से अभी भी 112 रन दूर| RR vs DC: Match 7: WICKET! Shivam Dube c Shikhar Dhawan b Avesh Khan 2 (7b, 0x4, 0x6). RR 36/4 (7.4 Ov). Target: 148; RRR: 9.08

7.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

7.2 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|

7.1 ओवर (4 रन) चौका!! डीप पॉइंट बाउंड्री पर टॉम करन से हुई एक बड़ी चूक| एक की जगह 4 रन दे बैठे| एक लो स्कोरिंग गेम में इस तरह की बाउंड्री रोकनी होगी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे ड्राइव किया कवर्स पॉइंट की तरफ जहाँ से मिस्फील्ड के बाद चौका मिल गया| RR vs DC: Match 7: David Miller hits Avesh Khan for a 4! RR 35/3 (7.1 Ov). Target: 148; RRR: 8.81

6.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिलर ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|

6.5 ओवर (2 रन) आगे डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|

6.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेलते हुए 1 रन लिया|

6.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

6.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

6.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को जा लगी|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 26/3 राजस्थान, लक्ष्य से अभी भी 122 रन दूर| एक सधी शुरुआत इस रन चेज़ में देखने को मिली जहाँ दिल्ली के गेंदबाज़ों ने विकेट तो हासिल किया और एक लो स्कोरिंग मुकाबले को पूरी तरह से अपनी मुट्ठी में बांधकर रखा हुआ है| राजस्थान को यहाँ किलर मिलर से बड़ी पारी की उम्मीद...

5.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल निकाला|

5.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

5.4 ओवर (0 रन) फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया| फील्डर के हाथ में एक टप्पा खाकर पहंची गेंद| बाल बाल बचे मिलर यहाँ पर|

5.3 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी गेंदबाज़ द्वारा| पिछले गेंद पर बाउंड्री लगा था तो इस बॉल को डॉट करने में रहे कामयाब|

5.2 ओवर (4 रन) चौका!!! मिलर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया| फील्डर के बाँए ओर से गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| RR vs DC: Match 7: David Miller hits Kagiso Rabada for a 4! RR 25/3 (5.2 Ov). Target: 148; RRR: 8.39

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट किया| टप्पा खाकर गेंद गई फील्डर के हाथ में, रन नही मिला|

मैच रिपोर्ट