राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

4.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|


4.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

4.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| रबाडा ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन पूरा कर लिया|

4.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेला| फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन नही हो सका|

4.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए मिलर| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई गेंद फाइन लेग की ओर गई| जहाँ से बल्लेबाजों ने भगाकर सिंगल लिया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति| पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

3.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और गैप से सिंगल हासिल किया|

3.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! रबाडा ने आते ही अपने पहले ओवर में सबसे बड़ा विकेट हासिल कर लिया| पिछले मेच के हीरो संजू सैमसन अब पवेलियन की तरफ लौट रहे हैं| स्लिप में इस बार धवन से नहीं हुई कोई चूक और पकड़ा एक बेहतरीन कैच| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई टेस्ट मैच की लाइन जिसे दूर से ही ड्राइव करने गए संजू| गेंद ने पड़ने के बाद हल्का सा काँटा बदला| बल्ले का बाहरी किनारा लिया और उछाल के साथ स्लिप फील्डर की ओर गई| धवन ने दोनों हाथों को ऊपर करते हुए गेंद को अपने पाले में लिया| यहाँ से दिल्ली मुकाबले पर पकड़ बनाती हुई| 17/3 राजस्थान| RR vs DC: Match 7: WICKET! Sanju Samson c Shikhar Dhawan b Kagiso Rabada 4 (3b, 1x4, 0x6). RR 17/3 (3.3 Ov). Target: 148; RRR: 7.94

3.2 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल!! ये कॉन्टेस्ट काफी रोमांचक होने वाला है|

3.1 ओवर (4 रन) चौके के साथ रबाडा का वेलकम किया गया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से मिड विकेट की दिशा में फ्लिक कर दिया| गैप मिला और गेंद बड़े आराम से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| RR vs DC: Match 7: Sanju Samson hits Kagiso Rabada for a 4! RR 17/2 (3.1 Ov). Target: 148; RRR: 7.78

कगिसो रबाडा को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...

अब कौन होंगे अगले बल्लेबाज़...

2.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राजस्थान की टीम को लगता हुआ सबसे बड़ा झटका| पहले पारी में संजू ने पकड़ा था एक उड़ते हुए कैच तो दूसरे पारी ने पंत ने उड़ान लगाकर पकड़ा एक शानादर कैच| जोस बटलर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एक ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर चलता करते हुए क्रिस वोक्स| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद, जिसको डिफेंड करने गए बटलर| बल्ले और पैड्स के बीच से गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे कीपर के बाँए ओर गई| जहाँ से अपने बाँए तरफ डाईव लगाकर पन्त ने पकड़ा एक लाजवाब कैच| 13/2 राजस्थान| RR vs DC: Match 7: WICKET! Jos Buttler c Rishabh Pant b Chris Woakes 2 (7b, 0x4, 0x6). RR 13/2 (3.0 Ov). Target: 148; RRR: 7.94

2.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही बन सका|

संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! क्रिस वोक्स ने दिलाया टीम को ब्रेक थ्रू| दो लगातार चौका खाने के बाद बल्लेबाज़ को दिखाया पवेलियन का रुख| एक आसान सा कैच मिड विकेट पर राबाडा द्वारा| 9 रन बनाकर वोहरा लौटे पवेलियन| पैरों पर डाली गई थी गेंद जिसे फ्लिक करने गए| थोड़ा सा रुककर बल्ले पर आई गेंद और फ्लिक शॉट के दौरान हवा में खिल गई| मिड विकेट से आगे भागते हुए कगिसो ने एक आसान का कैच अपनी गोद में लिया| 13/1 राजस्थान| RR vs DC: Match 7: WICKET! Manan Vohra c Kagiso Rabada b Chris Woakes 9 (11b, 2x4, 0x6). RR 13/1 (2.4 Ov). Target: 148; RRR: 7.79

2.3 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| RR vs DC: Match 7: Manan Vohra hits Chris Woakes for a 4! RR 13/0 (2.3 Ov). Target: 148; RRR: 7.71

2.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद को ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| RR vs DC: Match 7: Manan Vohra hits Chris Woakes for a 4! RR 9/0 (2.2 Ov). Target: 148; RRR: 7.87

2.1 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए|

1.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|

1.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

1.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| टप्पा खाकर इनस्विंग होती हुई अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करना चाहते थे लेकिन बल्ले पर लगी नही गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नाकारा|

1.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

1.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

0.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में इस गेंद पर आया सिंगल!!! स्लिप में धवन से हुई चूक जिसकी वजह से सिंगल हासिल हो गया| तेज़ गति से अंदर आई थी इन स्विंगर| पैड्स से लगी और स्लिप की तरफ गई जहाँ धवन काफी ढीले दिखाई दिए गेंद को पकड़ने के दौरान| उनके शरीर से लगने के बाद पॉइंट की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

0.5 ओवर (1 रन) ओग्ग स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर एक बार फिर से खेलने गए लेकिन इस बार बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल थर्ड मैन की ओर गई| जहाँ से 1 रन मिला|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद ललित यादव जिन्होंने अपने बाँए ओर डाई लगाकर गेंद को पकड़ा|

0.3 ओवर (1 रन) पहला रन!!! बटलर के बल्ले से आता हुआ| आगे डाली गई गेंद को निकलकर बटलर ने मिड ऑन की ओर पुश किया, जहाँ से बल्लेबाज़ को सिंगल मिला|

0.2 ओवर (0 रन) एक और लीव बल्लेबाज़ द्वारा, बाहर की तरफ आती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बटलर ने देखा और लीव कर दिया|