राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| बाप रे बाप!! क्या खतरनाक बल्लेबाज़ी हो रही है जी!! 5 के बाद 75/0 राजस्थान|

4.5 ओवर (6 रन) छक्का! एक और सिक्स!! इसी के साथ यशस्वी ने महज़ 19 गेंदों पर अपना पचासा पूरा कर लिया| वाह!! क्या कमाल की बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है हमें यहाँ पर| अबतक 22 रन आ चुके हैं इस ओवर से और अभी एक गेंद बाक़ी|


4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर जोश हेज़लवुड को लगाते हुए बल्लेबाज़!!! आगे डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|

4.3 ओवर (6 रन) छक्का! एक और सिक्स!!! बैक टू बैक!! पूरी तरह से मुकाबले को हल्का कर दिया है| मेरे अनुसार खराब गेंदबाजी एक अनुभवी गेंदबाज़ द्वारा|

4.2 ओवर (6 रन) छक्का! एक और बार पटकी हुई गेंद, एक और बार छक्का!! आगे डालने की ज़रुरत, जितना अभी तक देखा गया है ये दो बल्लेबाज़ छोटी गेंदों को नहीं बक्श रहे हैं|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.6 ओवर (6 रन) छक्का! मैक्सिमम के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| इसी के साथ राजस्थान के 50 रन भी पूरे हो गए| कमाल की आक्रामक बल्लेबाज़ी इन दो बल्लेबाजों द्वारा देखने को मिलो रही है| लगातार छोटी गेंदों पर प्रहार कर रहे और नतीजा उनके पक्ष में भी जा रहा है| 53/0 राजस्थान|

3.5 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल!! स्लोवर बाउंसर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया|

3.4 ओवर (4 रन) चौका! लुईस को आप बॉल पटककर नहीं दे सकते, अगर आप ऐसे उनके सामने छोटी गेंद डालते रहेंगे तो वो लगातार पुल शॉट लगाते ही जायेंगे| वो कहाँ रुकने वाले| लाइन बदलनी होगी|

3.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|

3.2 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.1 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! मिड ऑफ़ पर फील्डर के आगे से खेलते हुए ही रन की मांग की और हासिल भी कर लिया| बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच|

2.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाकर एक रन पूरा किया|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर जायसवाल के बल्ले से आती हुई| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया| स्लिप और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के बीच से गई गेंद सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

2.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से शॉट बॉल एक और पुल शॉट बल्लेबाज़ द्वारा खेला गया| लेकिन फील्डर इस बार पीछे मौजूद, एक रन ही मिलेगा|

2.2 ओवर (4 रन) चौका! अब लगातार बड़े शॉट्स लगाते जा रहे हैं बल्लेबाज़| इस बार पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया| कोई फील्डर नहीं था वहां पर जिसकी वजह से एक आसान सी बाउंड्री हासिल हो गई|

2.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

1.6 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!! कैच छूटने के बाद मानो इस बल्लेबाज़ ने सोच लिया है कि अब बड़े शॉट्स ही लगाने हैं| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पंच कर दिया है, गैप मिला और एक शानदार बाउंड्री हासिल हुई| चेज़ इस ऑन!!!

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पिछली गेंद पर मिला जीवनदान तो इस गेंद पर दे रहे है यशस्वी जायसवाल गेंदबाज़ को ज्ञान!!! पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

1.4 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! 12 रनों पर जायसवाल को मिला जीवनदान| मिड विकेट पर रायुडू ने टपकाया एक खिला हुआ कैच| पहले मिड विकेट की तरफ उल्टा भागे, फिर पोजीशन में आये और कैच के लिए गए, गेंद उनके हाथों में आई लेकिन वहां से फिर छटक गई| बल्लेबाज़ ने चैन की सांस| लेंथ बॉल को हुक करने गए थे यशस्वी और हवा में मार बैठे थे|

1.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

1.1 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई शुरुआत| बैकफुट से गेंद को पंच करते हुए दो रन लिया|

दूसरे छोर से कौन आएगा? जोश हेज़लवुड को लाया गया है...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

0.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया|

0.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! यशस्वी जायसवाल के बल्ले से आती हुई राजस्थान टीम के लिए पहली बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को कवर्स और मिड ऑफ के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाया एक रन मिला|