पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को स्वीप किया| फाइन लेग की दिशा में गई गेंद| फील्डर वहां मौजूद नही, बॉल गई टप्पा खाती हुई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| PBKS vs MI: Match 17: Rohit Sharma hits Moises Henriques for a 4! MI 17/1 (5.0 Ov). CRR: 3.4

4.5 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश किया, रन नही मिल सका|


4.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया| गैप में गई गेंद एक रन आया|

4.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग साइड की ओर गई| फील्डर वहां तैनात, रन नही हुआ|

4.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेला, रन नही हुआ|

4.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई हूडा के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को मारा और रन हासिल कर लिया| 4 के बाद 12/1 मुंबई, एक सधी हुई शुरुआत|

3.5 ओवर (0 रन) इस बार टर्न के साथ गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया लेकिन गैप यहाँ भी हासिल नहीं हुआ|

3.4 ओवर (0 रन) इस बार पैड्स पर थी गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ा, रन की मांग थी लेकिन नहीं ले पाए|

3.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

3.2 ओवर (0 रन) ओह! इस बार टर्न से बेल्लाबाज़ ईशान को पूरी तरह से बीट कर दिया|

3.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को रोहित ने बड़े आराम से लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

2.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर रोहित ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन तेज़ी से रोहित ने एक रन पूरा कर लिया|

2.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

2.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नही मिल सका|

2.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

2.2 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला| इसी बीच कीपर ने किया कैच आउट की अपील अम्पायर ने नकारा| पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने गेंदबाज़ से बात करते हुए रिव्यु लेना सही नही समझा|

ईशान किशन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.6 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! 3 रन बनाकर डी कॉक लौट गए पवेलियन| मुंबई को लगा पहला झटका| हूडा के नाम गई पहली विकेट| बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन उसे क्लियर नहीं कर पाए| मिड ऑन फील्डर हेनरिक्स ने पकड़ा एक आसान सा कैच| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन मिस टाइम हो गए और सीधा फील्डर के हाथों में गई गेंद| 7/1 मुंबई| PBKS vs MI: Match 17: WICKET! Quinton de Kock c Moises Henriques b Deepak Hooda 3 (5b, 0x4, 0x6). MI 7/1 (2.0 Ov). CRR: 3.5

1.5 ओवर (1 रन) इस बार पैरों पर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.4 ओवर (1 रन) फाइन लेग की दिशा में इस गेंद को फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की तरफ इस गेंद को रोहित ने पुश कर दिया जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

1.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

1.1 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प पर डाली गई गेंद जिपर कोई रन नहीं आया|

दीपक हूडा दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए आये हैं...

0.6 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

0.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! मुंबई का रिव्यु हुआ सफ़ल| लेग स्टंप पर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को रोहित लेग साइड की ओर फ्लिक करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर की ओर गई| राहुल ने गेंद को पकड़कर किया कैच आउट की अपील| अम्पायर ने आउट करार दिया| इसी बीच रोहित ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद थर्ड अम्पायर न बताया कि गेंद थाई पैड्स को लगाकर कीपर के हाथ में गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| PBKS vs MI: Match 17: WICKET! Rohit Sharma c KL Rahul b Moises Henriques 1 (2b, 0x4, 0x6). MI 3/1 (0.5 Ov). CRR: 3.6

कैच की बड़ी अपील रोहित शर्मा के ख़िलाफ़| अम्पायर ने उसे आउट करार दिया, रोहित द्वारा तुरंत ही रिव्यु लिया गया है...

0.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को क्विंटन डी कॉक ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

0.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को रोहित ने मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन लिया|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पहला रन!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर तेज़ी से सिंगल लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पंजाब की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर मोइसेस हेनरिक्स तैयार...

पंजाब प्लेइंग-XI- लोकेश राहुल, मयंक अगरवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, फेबियन ऐलन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

मुंबई प्लेइंग-XI- रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंडया, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि जब हम यहाँ आए तो बादल भरे हुए थे तो शायद कुछ ड्यू आये ऐसा लग रहा था| टीम पर कहा कि हमने कोई बदलाव नहीं किया है और हम सेम टीम के साथ उतर रहे हैं| आगे कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक हूँ| मेरी काफ में हल्का सा निगल था जो अब पूरी तरह से ठीक है|

टॉस जीतकर बात करने आये पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बाद में भी वहीँ हरकत करेगी जो अभी करने वाली गई लेकिन हाँ बाद में गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है क्योंकि तब तक काफ़ी ड्यू आ जायेगी| इन्हीं सब चीजों को सोचकर हमने चेज़ करने का मन बनाया है| टीम के बारे में राहुल ने कहा कि हमने रवि बिश्नोई को टीम में जगह दी है|

टॉस – लोकेश राहुल ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये मुरली कार्तिक जिन्होंने बताया कि ये वो पिच है जिसपर पहला मैच खेला गया था| आगे बताया कि इस पिच का रंग डार्क है और सूखी हुई है| मौसम सुहाना है और हवा का काफी बहाव है| ये भी बोलते हुए सुनाई दिए कि स्पिनर्स ने जब वाइड यॉर्कर डाले हैं तो बचे हैं| सातवें स्टम्प्स और विकेट लाइन पर अगर स्पिनर ने गेंदबाज़ी की है तो बचे हैं| जो बल्लेबाज़ रुक कर यहाँ पर खेलेगा वो लम्बा खेल पायेगा| चतुराई के साथ गेंदबाजी करनी पड़ेगी, आगे बताया कि अबतक यहाँ चेज़ करना मुश्किल हुआ है| टॉस जीतिए और पहले बल्लेबाज़ी किया जाए|

ऐसे में अगर उनके बल्ले से रनों की बौछार आती है तो कोई हैरानी की बात नही होगी| तो वहीँ राहुल का बल्ला अब तक उसे तरह से नही चला है जिस तरह के वो शॉट लगाने के लिए जाने जाते है| ऐसे में उनके बल्ले से भी रन निकलने की आशंका है तो क्रिस गेल भी अपने असली रंग में नज़र आ सकते है| भले ही पंजाब ने पिछले मैच में बड़ी हार का सामना किया था लेकिन ऐसे हालत में सबसे ज़्यादा ख़तरनाक वहीँ होता है वो भारी शिकस्त खाए हो| तो दर्शक तैयार हो जाइये एक महामुकाबला का पूरा आनंद उठाने के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नंबर-17 में जो कि मुंबई और पंजाब के बीच चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है| एक ओर जहाँ पंजाब पॉइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ 7वें स्थान पर काबिज़ है तो दूसरी ओर रोहित की सेना 4 पॉइंट्स हासिल करते हुए चौथे पायदान पर मौजूद है ऐसे में राहुल आर्मी मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की पूरी कोशिश करती हुई दिखाई देगी| तो दूसरी ओर हल्ला बोलती हुई मुंबई की पलटन जीत के साथ 2 महत्वपूर्ण अंक लेने की फ़िराक में होगी| अब बात करें दोनों टीमों कि ताक़त की तो जहाँ पोलार्ड, हार्दिक और खुद कप्तान रोहित शर्मा जैसे पॉवर फुल बल्लेबाज़ टीम की जान है और बड़े-बड़े सिक्स लगाना ही उनकी पहचान है|