पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

4.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर राहुल के द्वारा देखने को मिला|


4.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

4.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद,रन नही मिल सका|

4.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पूषा करते हुए सिंगल हासिल किया|

4.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

3.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

3.4 ओवर (1 रन) पुश किया सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

3.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! पैड्स पर डाली गई गेंद को राहुल ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

3.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को कट किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर राहुल ने कवर्स और पॉइंट के बीच से गेंद को खेला| फील्डर पीछे मौजूद नही गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| PBKS vs KKR: Match 21: KL Rahul hits Sunil Narine for a 4! PBKS 24/0 (3.1 Ov). CRR: 7.58

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

2.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

2.4 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को पुश किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

2.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

2.2 ओवर (0 रन) इस बार लाइन बदलकर ऊपर डाली गई गेंद| मयंक ने सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला, मावी ने उसे रोक दिया|

2.1 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया| ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| PBKS vs KKR: Match 21: Mayank Agarwal hits Shivam Mavi for a 4! PBKS 18/0 (2.1 Ov). CRR: 8.31

1.6 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाँए ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| PBKS vs KKR: Match 21: KL Rahul hits Pat Cummins for a 4! PBKS 14/0 (2.0 Ov). CRR: 7

1.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हो सका|

1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को थर्ड मैन की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|

1.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

1.1 ओवर (6 रन) टॉप एज और छक्का!!! पहली बाउंड्री पंजाब की टीम के लिए मयंक के बल्ले से आती हुई| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल करने गए मयंक| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद सीधे कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर, मिला सिक्स| PBKS vs KKR: Match 21: It's a SIX! Mayank Agarwal hits Pat Cummins. PBKS 9/0 (1.1 Ov). CRR: 7.71

1.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आए मात्र 2 रन| गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को राहुल ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

0.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

0.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

0.2 ओवर (1 रन) एक रन!!! इसी के साथ पंजाब टीम का पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

0.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार लोकेश राहुल और मयंक अगरवाल के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर शिवम मावी तैयार...

पंजाब प्लेइंग-XI- लोकेश राहुल, मयंक अगरवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

कोलकाता प्लेइंग-XI-  शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी

लोकेश राहुल ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि ये एक नया मैदान और एक नई पिच है| उम्मीद करते हैं कि हम एक न्यु जगह पर हमारी एक नयी शुरुआत होगी| पिछला मुकाबला मुंबई के खिलाफ अच्छा रहा था जहाँ मैंने और गेल ने साथ मिलकर उसे समाप्त किया| टीम स्पीच में गेल ने सबसे कहा कि हमने चेन्नई में एक शानदार प्रदर्शन किया था और बस उसे दोहराने की ज़रुरत है|

टॉस जीतकर बात करने आये कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हाँ मैंने टॉस को 2 मुकाबले के बाद जित लिया| ये मैदान काफ़ी बेहतरीन दिखाई दे रही है और पिच भी शानदार है| जिसको देखते हुए हमने पहले गेंदबाज़ी करने का सोचा है| आगे मॉर्गन ने टीम के बारे में बोला कि हम ने कोई बदलाव नही किया है और हम अपनी सेम टीम के साथ इस मैच पर उतरेंगे|

टॉस – इयोन मॉर्गन ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, कोलकाता ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए सुनील गावस्कर जिन्होंने पिच को देखते हुए कहा कि इस पिच पर पहले गेंदबाज़ी करना अच्छा फ़ैसला होगा लेकिन बल्लेबाज़ भी यहाँ पर चौके और छक्के लगाते हुए नज़र आएगा| आगे गावस्कर ने बोला कि तेज़ गेंदबाजों के साथ ही स्पिनरों को भी मदद प्राप्त हो सकती है| जाते-जाते सुनील गावस्कर ने कहा कि इस पिच पर मेरे हिसाब से 160 रन तो बनना चाहिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नम्बर-21 में जहाँ पॉइंट्स टेबल की पांचवें और आठवें नम्बर की टीमों के बीच ये मैच होना है| यानी पंजाब बनाम कोलकाता| पंजाब के खाते में 5 मैचों में 2 जीत है जबकि कोलकाता ने 5 मैचों में 1 ही जीत का स्वाद चखा है| दोनों ही टीमों को अभी आगे बढ़ने के लिए काफी मेहनत की ज़रुरत है| वक़्त अभी काफी है इनके पास लेकिन ये एक ऐसा फेज़ है जहाँ अब इन्हें जीत की सख्त ज़रुरत होगी| वहीँ अब इनके लिए एक नया मैदान ला सकता है नई किस्मत, क्योंकि अब कारवां पहुँच चुका है अहमदाबाद जहाँ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी भिड़ंत| तो देखते हैं कौन पड़ेगा किसपर भारी और कौन जायेगा आगे!!!