भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

4.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|


4.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

4.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

4.2 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल जहाँ से 2 रन मिल गया|

4.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!! छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

3.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

3.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

2.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

2.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ गिल ने अपना खाता खोला!! कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

2.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर गब्बर ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|

2.2 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!! गब्बर के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 1st ODI: Shikhar Dhawan hits Tim Southee for a 4! IND 9/0 (2.1 Ov). CRR: 4.15

1.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

1.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

1.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

1.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

1.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

0.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

0.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शिखर धवन ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!!! लाजवाब शॉट!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 1st ODI: Shikhar Dhawan hits Tim Southee for a 4! IND 4/0 (0.2 Ov). CRR: 12

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ न्यूजीलैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और शुभमन गिल के कन्धों पर होगा| वहीँ न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर लेकर टिम साउदी तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

(playing 11 ) न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) - फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियमसन ( कप्तान ), टॉम लाथम, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने

टॉस गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन बल्लेबाज़ी करने में भी कोई दिक्कत नहीं है हमें| आगे धवन ने बोला कि पिच में थोड़ी नमी ज़रूर है लेकिन धुप निकली हुई है तो ये नमी भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगीं| जाते-जाते शिखर धवन ने बताया कि आज के मुकाबले में दो तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप और उमरान वनडे मैच में अपना डेब्यू कर रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे केन ने कहा कि ये नई पिच है जहाँ पर हम खेलने जा रहे हैं तो हम इस पिच का फ़ायदा पहले गेंदबाज़ी करके उठाना चाहते हैं| जाते-जाते केन विलियमसन ने बताया कि हम एक स्पिनर और चार तेज़ गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रहे हैं|

टॉस - न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बधाई हो बधाई!! अर्शदीप सिंह और उमरान मालिक आज भारत के लिए एकदिवसीय मुकाबले में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं...