दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक रोचक ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर मारने गए लेकिन गेंद की कम गति से चकमा खा गए| बीट हुए और कीपर तक गई गेंद, कोई रन नहीं हुआ| 35/3 दिल्ली|

4.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से पुल लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद इस बार पैड्स को जा लगी| रन का मौका नहीं मिला|


4.4 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट और चौका!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ पन्त, प्ले डाउन होने से बचे यहाँ पर| इनस्विंगर गुड लेंथ गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, पुल मारने गए थे| बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग पर गई जहाँ से चार रनों का मौका बन गया|

4.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

4.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! अय्यर ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.1 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! काफी ज्यादा हिल रहे थे स्मिथ और पीछे अब उनका फर्नीचर ही हिल गया| कूल्टर नाइल ने आते ही पहली गेंद पर बड़ी सफलता दिला दी| ये तो कमाल ही हो गया,दिल्ली का खैमा पूरी तरह से निराश होगा| विकेट लाइन पर थी ये गेंद जिसे ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए अपने अंदाज़ में लेग साइड पर खेलना चाहा| पैड्स का हिस्सा लेकर मिडिल स्टम्प्स से जा लगी गेंद| 30/3 दिल्ली, मुंबई अब पूरी तरह से मुकाबले पर पकड़ बना चुकी है|

3.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

3.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! स्टीव स्मिथ के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| गेंदबाज़ी की गति का पूरा इस्तेमाल बल्लेबाज़ ने किया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

3.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

3.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|

2.6 ओवर (6 रन) छक्का!!!! इसी के साथ दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने दूसरी ही गेंद पर अपना खाता खोला| आगे डाली गई गेंद को पंत ने मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|

रिषभ पंत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! कमाल का रिव्यु रोहित द्वारा लिया गया और एक बड़ी विकेट हाथ लग गई| वाह जी वाह! मुंबई अब मुकाबले में पूरी तरह से वापसी करते हुए पकड बना चुकी है| दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया गया है| अब यहाँ से अपना दबदबा बनाकर रखना है| एंगल से अंदर आती गेंद को ऑन साइड पर खेलने गए शॉ, थोड़ा नीचे रही गेंद और सीधा जाकर फ्रंट पैड्स को लग गई| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर ने नकार दिया| रोहित ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये गेंद जाके विकेट्स को लग रही थी इसलिए थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 15/2 दिल्ली|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

2.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.1 ओवर (0 रन) ओह!! यहाँ से टर्न और उछाल से स्मिथ को चारो खाने चित कर दिया था|

स्टीव स्मिथ अब अगले बल्लेबाज़...

1.6 ओवर (0 रन) रन आउट!!! दिल्ली को लगा पहला झटका| इनफॉर्म बल्लेबाज़ शिखर धवन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सिंगल के चक्कर ने गंवाया अपना अहम विकेट बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| शानदार फील्डिंग पोलार्ड के द्वारा देखने को मिला| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को आगे आकर मिड ऑन की ओर खेलकर रन लेने के लिए भागे| फील्डर ने तेज़ी से गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को जा लगी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 14/1 दिल्ली|

रन आउट की अपील और काफी नजदीकी मामला!! धवन अब मुश्किल में हैं, थर्ड अम्पायर तक गया है फैसला...

1.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली हुई गेंद को कवर्स की ओर खेला, रन लेना चाहते थे धवन लेकिन पृथ्वी शॉ ने मना किया|

1.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को धवन ने डिफेंड कर दिया|

1.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन ड्राइव वो भी एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| थोड़ा सा फ्लाईटी डाली गई थी जिसका धवन ने फायदा उठाया|

1.2 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड नाथन द्वारा स्क्वायर लेग की तरफ!! कुछ भी नहीं था और एक सिंगल दे बैठे| फ्लिक किया था और गेंद सीधा उनकी ओर ही गई थी, हाथों में नहीं आई और दूर चली गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ पर धवन ने इस गेंद को पुश करते हुए एक रन हासिल किया|

दूसरे छोर से गेंद लेकर जयंत यादव तैयार...

0.6 ओवर (4 रन) पहली बाउंड्री इस रन चेज़ की शॉ के बल्ले से आती हुई!!! शानदार बैकफुट पंच का इस्तेमाल| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| पहले ओवर से आये 6 रन|

0.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

0.4 ओवर (1 रन) धवन ने भी सिंगल के साथ खोला अपना खाता| पैड्स पर रखी गई थी गेंद जिसे मिड विकेट की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

0.2 ओवर (1 रन) पहला रन बोर्ड पर दिल्ली के लिए लगता हुआ| बैक फुट से स्क्वायर लेग पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई रन की शुरुआत!! विकेट लाइन पर रखी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|