राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी गेंद जिसपर कट शॉट लगाने गए थे संजू|

4.5 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल| कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|


4.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! यशस्वी जयसवाल को 13 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला| हवा में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद मोहसिन खान जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके दाँए हाथ को लगकर निकल गई और ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे यहाँ पर यशस्वी जयसवाल| एक रन भी मिल गया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेला| गेंदबाज़ के ऊपर से गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: Yashasvi Jaiswal hits Avesh Khan for a 4! RR 29/1 (4.3 Ov). CRR: 6.44

4.2 ओवर (0 रन) ओह!!! अच्छी गेंद यहाँ पर आवेश खान द्वारा डाली गई| बल्लेबाज़ को चारों खाने चित कर दिया!! प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

4.1 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं मिल सका|

3.6 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया मिड ऑफ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर फील्डर के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: Sanju Samson hits Mohsin Khan for a 4! RR 25/1 (4.0 Ov). CRR: 6.25

3.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

3.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

3.3 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं मिल सका|

3.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

3.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं हुआ|

3.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! हवा में थी गेंद लेकिन गैप से निकल गई!! बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: Sanju Samson hits Mohsin Khan for a 4! RR 20/1 (3.1 Ov). CRR: 6.32

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुईं सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद पर संजू ने कवर्स की ओर पंच करते हुए एक रन ले लिया|

2.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|

2.4 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

2.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ पहली गेंद पर खाता खोला| काउंटर अटैक संजू द्वारा| शानदार फ्लिक शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: Sanju Samson hits Avesh Khan for a 4! RR 15/1 (2.3 Ov). CRR: 6

बटलर के आउट होने के बाद संजू सैमसन अब क्रीज़ पर आयेंगे...

2.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! ये लीजिये बड़ी मछली जाल में फंस गई| बटलर एक बार फिर से सस्ते में आउट हुए| पहला बड़ा झटका यहाँ पर राजस्थान टीम को लगता हुआ!! आवेश खान ने किया बड़ा शिकार| जोस बटलर महज़ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई पटकी हुई गेंद| जोस ने ऑफ स्टंप के बाहर जाकर स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर उतनी उछाल के साथ नहीं आई जितनी कि बटलर सोच रहे थे| गेंद बल्ले को बीट करती हुई सीधा ऑफ स्टंप्स को जा लगी और बूम| बटलर खुद से काफी निराश दिखे| 11/1 राजस्थान| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: WICKET! Jos Buttler b Avesh Khan 2 (6b, 0x4, 0x6). RR 11/1 (2.2 Ov). CRR: 4.71

2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं मिला|

1.6 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| बटलर ने कवर्स की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

1.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

1.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

1.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैड्स को जा लगी| बल्लेबाज़ रन लेना चाहते थे लेकिन बटलर ने मना किया|

1.1 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को थर्ड मैन की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

दूसरे छोर से दुश्मंथा चमीरा को लाया जायेगा...

0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर जयसवाल के बल्ले से आती हुई!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल मिला चार रन| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: Yashasvi Jaiswal hits Mohsin Khan for a 4! RR 8/0 (1.0 Ov). CRR: 8

0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ जयसवाल ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पंच शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा डीप कवर्स बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| लखनऊ vs राजस्थान: Match 63: Yashasvi Jaiswal hits Mohsin Khan for a 4! RR 4/0 (0.5 Ov). CRR: 4.8

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर गेंद को पुश करते हुए जयसवाल रन लेने भागे| बटलर ने मना किया| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड, रन नहीं मिला|

0.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.2 ओवर (0 रन) एक दफ़ा फिर से पॉइंट की ओर गेंद को खेला| एक टप्पा के साथ फील्डर के हाथ में गई| रन का मौका नहीं मिल सका|

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ लखनऊ की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के कन्धों पर होगा| वहीँ लखनऊ के लिए पहला ओवर लेकर मोहसिन खान तैयार...

(playing 11 ) लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) - क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिकल, जेम्स नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैककॉय

के एल राहुल ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| देखने में ये विकेट काफी अच्छी लग रही है इसलिए चेज़ करने में अधिक दिक्कत नहीं होनी चाहिए| आज के मुकाबले के लिए टीम में एक बदलाव किया गया है| करण शर्मा की जगह रवी बिश्नोई की वापसी हुई है|

संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बात करते हुए कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| ये हमारी ताक़त रही है और हम इसी पर टिके रहना चाहेंगे| टीम में आज दो बदलाव किये गए हैं, नीषम और मैककॉय आज का मुकाबला खेल रहे हैं|

टॉस - राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

ऐसे में पहले संजू को इस मैच में 2 अंक लेकर बेहतर रन रेट के साथ 16 पॉइंट्स तक जाना होगा और तब जाकर उन्हें नंबर दो का स्थान मिल पायेगा| अब बात करें दोनों की टीमों के खिलाड़ियों के बारे में तो जहाँ कुछ मुकाबलों से जोस बटलर का बल्ला खामोश रहा है लेकिन ये तूफ़ान से पहले का सन्नाटा मालूम देता है| वहीँ कप्तान केएल राहुल को भी अपने फॉर्म ने वापसी करनी होगी तभी जाकर अच्छी शुरुआत के बाद लखनऊ की टीम अंत बेहतर कर पाएगी| ऐसे में अब जो हो लेकिन ये तो पक्का है कि मैदान पर छक्के और चौके काफी लगने वाले हैं| युज्वेंद्र चहल और आर अश्विन की जोड़ी पर आज काफी कुछ निर्भर करेगा| जबकि लखनऊ के लिए बिश्नोई, आवेश और मोहसिन को आज अपना जलवा दिखाना होगा| क्विंटन डी कॉक, आज इस खिलाड़ी पर भी काफी कुछ निर्भर करने वाला है| तो तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मैच को हमारे साथ एन्जॉय करने के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका मुकाबला नंबर 63 में हमारे साथ| सुपर संडे का दूसरा रोमांचक मैच बस अबसे कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है| एक ओर राहुल हैं तो दूसरी तरफ संजू| पॉइंट्स टेबल की नंबर दो और नंबर तीन टीम के बीच घमासान मुकाबला आज हमें देखने को मिलेगा| लखनऊ बनाम राजस्थान!! जी हाँ दोनों ही टीमों में बड़े नाम की कोई कमी नहीं है लेकिन एक ओर जहाँ लखनऊ टीम प्ले ऑफ्स में जाने से बस 2 अंक दूर है तो दूसरी तरफ टॉप 2 में जाने के लिए संजू की टीम को अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे|