लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में चिप किया| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: Deepak Hooda hits Anukul Roy for a 4! LSG 49/1 (4.5 Ov). CRR: 10.14


4.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: Quinton de Kock hits Anukul Roy for a 4! LSG 44/1 (4.3 Ov). CRR: 9.78

4.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

4.1 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

3.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला जहाँ से दो रन मिल गया|

3.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

3.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! दीपक हूडा के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट यहाँ पर!!! आगे डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: It's a SIX! Deepak Hooda hits Sunil Narine. LSG 36/1 (3.3 Ov). CRR: 10.29

3.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद, कोई रन नहीं हुआ|

3.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर लेग साइड की ओर खेलकर दो रन निकाला|

2.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर डी कॉक के बल्ले से आती हुई!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: Quinton de Kock hits Tim Southee for a 4! LSG 26/1 (2.3 Ov). CRR: 10.4

2.2 ओवर (6 रन) छक्का! 91 मीटर लम्बा सिक्स!! ये इस बल्लेबाज़ की ताक़त है| यहाँ पर बड़ा शॉट लगाते ही है क्विनी| पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: It's a SIX! Quinton de Kock hits Tim Southee. LSG 22/1 (2.2 Ov). CRR: 9.43

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर डी कॉक ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, चार रन मिला| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: Quinton de Kock hits Tim Southee for a 4! LSG 16/1 (2.1 Ov). CRR: 7.38

1.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| दो रन मिल गया|

1.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!! इस बार हवा में कवर्स की तरफ उठाकर मारा| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|  गेंदबाज़ ज़रूर दबाव में आये होंगे इस शॉर्ट से, कमाल की बल्लेबाज़ी हूडा द्वारा| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: Deepak Hooda hits Shivam Mavi for a 4! LSG 10/1 (1.5 Ov). CRR: 5.45

1.4 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया| ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: Deepak Hooda hits Shivam Mavi for a 4! LSG 6/1 (1.4 Ov). CRR: 3.6

1.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

1.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| 2/1 लखनऊ|

अगले बल्लेबाज़ कौन? दीपक हूडा अगले बल्लेबाज़...

0.5 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! बड़ा झटका यहाँ पर लखनऊ की टीम को रन आउट के रूप में लगता हुआ!! कप्तान ने किया दूसरे कप्तान की पारी का अंत!!! श्रेयस अय्यर के द्वारा लगाया गया डायरेक्ट हिट से केएल राहुल बिना गेंद खेले पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर डी कॉक ने शॉर्ट कवर्स की ओर पुश किया और रन लेने का कॉल करने लगे| राहुल रन लेने क्रीज़ से काफी आगे निकल गए| डी कॉक ने फिर रन लेने से मना किया| राहुल क्रीज़ की तरफ लौटे लेकिन इसी बीच फील्डर ने गेंद को पकड़कर नॉट स्ट्राइकर की ओर थ्रो किया| गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि स्टंप्स जब थ्रो लग गया था तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 2/1 लखनऊ| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: WICKET! KL Rahul run out (Shreyas Iyer) 0 (0b, 0x4, 0x6). LSG 2/1 (0.5 Ov). CRR: 2.4

0.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ क्विंटन डी कॉक ने अपना खाता खोला!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| फील्डर उसके पीछे गए, इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

0.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं मिल सका|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के कन्धों पर होगा| वहीँ कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर टिम साउदी तैयार...

(playing 11 ) लखनऊ (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुश्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, हर्षित राणा

टॉस – कोलकाता ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

बल्लेबाज़ी में एक तरफ आंद्रे रसेल तो दूसरी तरफ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल फॉर्म में हैं| वहीँ रसेल और रवि बिश्नोई के बीच की जंग भी रोमांचक होगी| इनमें से आज किसके बल्ले से रन निकलेगा ये देखना दिलचस्प होगा| वहीँ कोलकता के लिए क्या वरुण चक्रवर्ती फिट होकर टीम में वापसी कर लेंगे? या फिर सुनील का साथ स्पिन गेंदबाज़ी में रिंकू सिंह देते हुए नज़र आयेंगे?  इन सभी सवालों का जवाब अबसे कुछ ही समय में टॉस पर मिल जाएग|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है इस सुपर शनिवार के डबल हेडर मुकाबला नंबर 53 में हमारे साथ| कोलकाता और लखनऊ के बीच पुणे के मैदान पर आज एक दिलचस्प मैच देखने को मिलेगा| दोनों ही टीमों में बड़े नामों की कोई कमी नहीं है| देखने वाली बात ये है कि मैदान पर किसके बल्ले से रन निकलते हैं और कौन फ्लॉप रहता है| साथ ही साथ यह 2 अंक दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाले हैं| कोलकाता जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर आना चाहेगी जबकि केएल राहुल के पास जीत के साथ एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जाने का मौका बनेगा|