चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए| 5 के बाद 51/0 लखनऊ, एक शानदार शुरुआत|

4.5 ओवर (4 रन) चौका! इसी के साथ लखनऊ के 50 रन भी पूरे हुए| खराब गेंद ये, आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने महज़ दिशा दिखाई मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चौका बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर| लखनऊ vs चेन्नई: Match 7: Quinton de Kock hits Mukesh Choudhary for a 4! LSG 50/0 (4.5 Ov). Target: 211; RRR: 10.62


4.5 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

4.4 ओवर (4 रन) चौका! निकल गई ये गेंद फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| पैड्स की गेंद पर कलाइयों का अच्छा इस्तेमाल, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा को जाकर किस कर गई| लखनऊ vs चेन्नई: Match 7: Quinton de Kock hits Mukesh Choudhary for a 4! LSG 45/0 (4.4 Ov). Target: 211; RRR: 10.83

4.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.2 ओवर (0 रन) बढ़िया फील्डिंग प्रिटोरियस द्वारा शॉर्ट थर्ड मैन पर| अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए गेंद को रोका और एक चौका बचाया| कोण से बाहर निकलती हुई गेंद को राहुल ने स्टीयर कर दिया था|

4.1 ओवर (4 रन) चौका!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| लखनऊ vs चेन्नई: Match 7: KL Rahul hits Mukesh Choudhary for a 4! LSG 40/0 (4.1 Ov). Target: 211; RRR: 10.8

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ| 36/0 लखनऊ, करीब 9 के औसत से रन स्कोर करते हुए|

3.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की छोटी सी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| लेग साइड पर हीव करने गए थे लेकिन संपर्क नहीं हुआ और पैड्स पर खा बैठे गेंद| अम्पायर ने अपील के बाद इसे नकारा क्योंकि लेग स्टम्प के काफी बाहर लग रही थी बॉल|

3.4 ओवर (4 रन) चौका! तीसरा चौका इस ओवर का आता हुआ| ये काफी खराब्गेंद, लेग साइड पर छोटी बॉल जिसे क्विनी ने फाइन लेग बाउंड्री की तरफ पुल कर दिया| सीमा रेखा के ठीक आगे गिरी गेंद, चार रन मिल गए| लखनऊ vs चेन्नई: Match 7: Quinton de Kock hits Tushar Deshpande for a 4! LSG 36/0 (3.4 Ov). Target: 211; RRR: 10.71

3.3 ओवर (4 रन) चौका! बैकफुट पर जाकर इस गेंद को कवर्स और एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| टाइमिंग शानदार जिस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| डी कॉक ऑन फायर| लखनऊ vs चेन्नई: Match 7: Quinton de Kock hits Tushar Deshpande for a 4! LSG 32/0 (3.3 Ov). Target: 211; RRR: 10.85

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

3.1 ओवर (4 रन) चौका! बिलकुल सामने की तरफ, गेंदबाज़ के साथ साथ फ़ील्डर को भी हिलने का मौका नहीं मिल सका| गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| लखनऊ vs चेन्नई: Match 7: Quinton de Kock hits Tushar Deshpande for a 4! LSG 28/0 (3.1 Ov). Target: 211; RRR: 10.87

2.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल किया| 24/0 लखनऊ|

2.5 ओवर (0 रन) इस बार अच्छी लाइन की गेंद थी जिसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया गया|

2.4 ओवर (4 रन) चौका! अब आक्रामक रुख अपनाते हुए कप्तान राहुल!! पॉइंट फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया पॉइंट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| लखनऊ vs चेन्नई: Match 7: KL Rahul hits Mukesh Choudhary for a 4! LSG 22/0 (2.4 Ov). Target: 211; RRR: 10.90

2.3 ओवर (6 रन) छक्का! स्लॉट में गेंद थी और बड़े शानदार अंदाज़ में उसे कवर्स बाउंड्री की तरफ डिस्पैच किया| बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए राहुल, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| लखनऊ vs चेन्नई: Match 7: It's a SIX! KL Rahul hits Mukesh Choudhary. LSG 18/0 (2.3 Ov). Target: 211; RRR: 11.03

2.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

2.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.6 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं हुआ| 11/0 लखनऊ|

1.5 ओवर (4 रन) लेग बाई के रूप में आया चौका!!! पैड्स की गेंद को फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ प्रस्थान कर गई गेंद चार रनों के लिए|

1.4 ओवर (1 रन) इस बार शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

1.3 ओवर (4 रन) चौका! शॉर्ट आर्म जैब!! शॉटपिच डाली गई गेंद को पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? लखनऊ vs चेन्नई: Match 7: Quinton de Kock hits Tushar Deshpande for a 4! LSG 6/0 (1.3 Ov). Target: 211; RRR: 11.08

1.2 ओवर (0 रन) एक और बार उसी दिशा में खेला गया शॉट लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो पाया|

दूसरे छोर से तुषार देशपांडे को सौंपी गई है गेंद..

एक टाईट शुरुआत चेन्नई द्वारा...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक रन के लिए|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

0.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

रन लेने के दौरान केएल राहुल के पैर से जूता निकल गया था जिसके कारण मैच रोक दिया गया...

0.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ राहुल का खाता खुला!! इसी बीच रन लेने के दौरान राहुल के दाहिने पैर का जूता भी खुल गया जिसकी वजह से ये रन उन्होंने लंगड़ाते हुए पूरा किया| डी कॉक ने फिर जूता उठाकर दिया|

0.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद!! एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) अच्छा स्टार्ट मुकेश द्वारा| बाउंसर के साथ किया अपनी गेंदबाजी का आगाज़| बल्लेबाज़ राहुल ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ, कोई रन नहीं|