सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) हवा में थी, संतुलन में नहीं थे बल्लेबाज़ फिर भी मिलेगा चौका!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की फुल बॉल को दूर से ही ड्राइव करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गली की दिशा से गेंद निकल गई बाउंड्री लाइन के पार चार रनों के लिए|

4.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|


राहुल त्रिपाठी अगले बल्लेबाज़ जो नम्बर तीन पर आते हैं...

4.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगा पहला झटका| वेंकटेश अय्यर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जेसन होल्डर के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर उछाल के साथ आई और बल्ले के स्टीकर के पास लगकर मिड ऑफ की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद केन विलियमसन जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 23/1 कोलकाता|

4.3 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

4.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची एक रन मिला|

4.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| पैड्स को लगकर गेंद कीपर की ओर गई, रन नहीं हुआ|

3.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ लेंथ बॉल को पंच किया, फील्डर गेंद पर तो आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए| बेहतरीन क्रिकेट ऑल अराउंड| 4 के बाद 21/0 कोलकाता, लक्ष्य से 95 रन दूर|

3.5 ओवर (2 रन) पॉइंट की दिशा में इस गेंद को खेला| मिस्फील्ड हुई, एक भी नहीं था, दो मिल गए|

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.3 ओवर (1 रन) ओहोहो!!! 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली गई ये गेंद| वाह जी वाह!! बढ़िया टैलेंट है ये| अंदर की तरफ आई जिसे लेग साइड पर मोड़ा, एक रन के लिए| ये इस साल इंडियन टी 20 लीग की सबसे तेज़ गेंद थी|

3.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया, 2 रन मिला|

3.1 ओवर (4 रन) चौका! उमरान मलिक आयें और चौके के साथ यहाँ उनका स्वागत हुआ| खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|

2.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन लिया|

1.6 ओवर (2 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|

1.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

1.3 ओवर (0 रन) कैच का मौका था यहाँ पर| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को गिल ने डिफेंड किया| बल्ले के स्टीकर क लगकर गेंद शॉर्ट कवर्स की ओर हवा में गई, फील्डर ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनके हाथ को लगाकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़|

1.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! क़दमों का इस्तेमाल, अपनी शेप को होल्ड किया और बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाई!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

1.1 ओवर (1 रन) होल्डर की पहली गेंद पर आया सिंगल| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन हासिल किया|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने जेसन होल्डर आए... 

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

0.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया|

0.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेला, एक रन मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव कर दिया|