सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में गेंद को खेला था जहाँ से गैप हासिल नहीं हुआ| महज़ 1 रन इस ओवर से आया| 17/2 हैदराबाद|

4.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|


4.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

4.3 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल जाएगा| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन भाग लिया|

4.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से उसी फील्डर की तरफ खेला| रन की मांग थी केन को लेकिन गर्ग ने मना कर दिया|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| 4 के बाद 16/2 हैदराबाद|

3.5 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!

नम्बर-4 पर कौन आएगा? प्रियं गर्ग आये हैं...

3.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा बड़ा झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ| शिवम मावी के हाथ लगी पहली विकेट| जेसन रॉय 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को आगे आकर रॉय ने गेंद को मिड ऑन फील्डर के ऊपर से खेलने का मन बनाया| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद और हवा में गई सीधे टिम साउथी के हाथ में कोलकाता को मिली एक और विकेट| 16/2 हैदराबाद|

3.3 ओवर (0 रन) फ्री हिट बॉल!!! डॉट गेंद यहाँ पर करते हुए रॉय| यॉर्कर लाइन की गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने उसे खुद ही पकड़ा|

3.3 ओवर (1 रन) नो बॉल!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया, अगली गेंद फ्री हिट होगी!! एक और प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| दो चौके इस ओवर से आये| इस गेंद को रॉय ने कवर्स फील्डर की तरफ खेला जहाँ गैप हासिल नहीं हो पाया| 3 के बाद 14/1 हैदराबाद|

2.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल! हलके हाथों से इस गेंद को सामने की तरफ खेला, साउदी ने खुद ही उसे फील्ड कर लिया|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई ये गेंद|

2.3 ओवर (4 रन) चौका!!!! पही बार भाग्य का चौका मिला तो दूसरी बार कला का मिलता हुआ| फुल लेंथ की गेंद को आगे आकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

2.2 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट और चौका!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| फुल गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, फाइन लेग पर गई जहाँ से गैप मिल गया| किस्मत वाला चौका मिला है उन्हें यहाँ पर|

2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर के पास गई बॉल, रन नहीं मिला|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

1.4 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए सिंगल लिया|

1.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

1.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, एक रन मिला|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

0.6 ओवर (3 रन) आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद फील्डर उसके पीछे गए लेकिन बल्लेबाजों ने 3 रन भागकर पूरा कर लिया|

0.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला!! अंदरूनी किनारा लगा हुआ था यहाँ पर| कप्तान ने भी यही बताया| गुड लेंथ से अंदर की तरफ लाइ थी गेंद जिसे डिफेंड करने गए थे और पैड्स पर खा बैठे थे|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| स्विंग देखने को मिल रही है यहाँ पर|

0.3 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ खेला| कोई रन नहीं|

केन विलियमसन अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर होंगे...

0.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!!! पहले ही ओवर में टिम साउदी ने किया शिकार| ऋद्धिमान साहा पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने समय लेकर ऊँगली उठाया| बड़ा झटका यहाँ पर हैदराबाद को लगता हुआ| 1/1 हैदराबाद|

0.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, एक रन मिल गया|

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये निक नाईट ने बताया कि यह एक नई सतह है| एक ताजा पिच है और घांस का एक अच्छा कवर है, जिसका मतलब है कि इस पर गेंदबाजों के लिए पर्याप्त गति होगी। जाते-जाते ये भी कहा कि वेंकटेश अय्यर जैसे बल्लेबाज इस पिच को पसंद करने वाले हैं क्योंकि यह अन्य स्थानों की तुलना में थोड़ा बेहतर होगा।

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारेन के ऊपर सबकी नज़रें होंगी जबकि बल्लेबाज़ी में आज आज आंद्रे रसेल मैच के लिए कितने फिट हैंवो भी टॉस पर ही पता चल पायेगा| नितीश राणा ने पिछले मुकाबले में ज़बरदस्त फॉर्म दिखाया था और ऐसे ही फॉर्म की दरकार कप्तान मॉर्गन को भी खुद अपने बल्ले से होगी| दूसरी ओर जाते-जाते केन भी चाहेंगे कि अपनी विपक्षी टीमों की पार्टी खराब की जाए और उनके रंग में भंग डाला जाए| तो ऐसे में लाये जंग और भी रोमांचक हो जायेगी जिसके लिए हम और आपको करना होगा थोड़ा और इंतज़ार|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर 49 में जो कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाना है| केन विलियमसन एंड कम्पनी अपने मान सम्मान के लिए खेलती नज़र आएगी जबकि इयोन मॉर्गन की सेना इन दो अंकों के लिए पूरी जी जान लगा देगी| हालाँकि देखा जाए तो उनके लिए ये मुकाबला थोड़ा हल्का ज़रूर होगा लेकिन मॉर्गन की सेना इसे हलके में नहीं लेना चाहेगी|