रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) काइल जेमीसन को सुनील नरेन: लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! स्वीप मारने गए थे लेकिन बीट हुए| शरीर से लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद, जहाँ से एक रन मिला|

14.5 ओवर (0 रन) काइल जेमीसन को सुनील नरेन: कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|


14.4 ओवर (1 रन) हर्षल पटेल को सुनील नरेन: कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

14.3 ओवर (4 रन) हर्षल पटेल को सुनील नरेन: चौका! काफी देर के बाद बैंगलोर के बल्लेबाज़ ने लगाया बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट किया थर्ड मैन की ओर, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| KKR vs RCB: Match 31: Harshal Patel hits Sunil Narine for a 4! RCB 73/7 (14.3 Ov). CRR: 5.03

14.2 ओवर (1 रन) काइल जेमीसन को सुनील नरेन: लॉन्ग ऑफ़ पर खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

14.1 ओवर (0 रन) काइल जेमीसन को सुनील नरेन: आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने उसे पकड़ा, कोई रन नहीं|

13.6 ओवर (2 रन) हर्षल पटेल को वरुण चक्रवर्ती: ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में गेंदबाज़ के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल 2 रन मिला|

13.5 ओवर (0 रन) हर्षल पटेल को वरुण चक्रवर्ती: लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| टर्न से बीट हुए और गेंद को पकड पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा|

हर्षल पटेल बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए...

13.4 ओवर (0 रन) सचिन बेबी को वरुण चक्रवर्ती: आउट!! कैच आउट!! 7 रन बनाकर सचिन बेबी लौट गए पवेलियन| वरुण के खाते में गई तीसरी विकेट| क्या कमाल का स्पेल डाल रहे हैं यहाँ पर अपनी टीम के लिए| बैंगलोर पूरी तरह से दबाव में आते हुए| एक बार फिर से मिस्ट्री स्पिनर की फिरकी में फंस गए| लेग साइड पर मारना चाहते थे लेकिन गेंद टर्न हुई| बल्ले का मुंह पहले बंद कर बैठे, लीडिंग एज लेकर पॉइंट की दिशा में गई गेंद, फील्डर वहां तैनात जिन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| बैंगलोर की गाड़ी पटरी से उतरती हुई| 66/7 बैंगलोर|

13.3 ओवर (0 रन) सचिन बेबी को वरुण चक्रवर्ती: एक और डॉट बॉल| लेग साइड पर मोड़ा फील्डर वहां मौजूद| कोई रन नहीं|

13.2 ओवर (0 रन) सचिन बेबी को वरुण चक्रवर्ती: पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

13.1 ओवर (0 रन) सचिन बेबी को वरुण चक्रवर्ती: कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर| कोई रन नहीं|

दूसरा टाइम आउट इस पारी का आता हुआ| पहले वाले में तो बैंगलोर की हालत खराब थी लेकिन इस दूसरे वाले टाइम आउट में हालत बाद से बत्तर हो गई है| टीम ने महज़ 66 रनों पर अपने 6 बड़े विकेट गंवा दिए हैं| 100 रनों का आंकड़ा भी अब यहाँ पर मुश्किल लग रहा है...

12.6 ओवर (0 रन) काइल जेमीसन को सुनील नरेन: ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| रन का मौका नहीं बन पाया| 13 ओवर के बाद 66/6 बैंगलोर|

12.5 ओवर (0 रन) काइल जेमीसन को सुनील नरेन: डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

12.4 ओवर (2 रन) काइल जेमीसन को सुनील नरेन: ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए तेज़ी से एक रन पूरा किया|

12.3 ओवर (0 रन) काइल जेमीसन को सुनील नरेन: आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं हो सका|

12.2 ओवर (0 रन) काइल जेमीसन को सुनील नरेन: बैकफुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

12.1 ओवर (1 रन) सचिन बेबी को सुनील नरेन: बैकफुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.6 ओवर (0 रन) काइल जेमीसन को वरुण चक्रवर्ती: ओहो!!! हैट्रिक बॉल पर हुई एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, लेकिन अम्पायर ने माना किया| गेंदबाज़ तो रिव्यु लेना चाहते थे लेकिन टीम के कप्तान मॉर्गन ने माना किया|

अगले बल्लेबाज़ कौन? काइल जेमीसन आये हैं..

11.5 ओवर (0 रन) वाणिदु हसरंगा को वरुण चक्रवर्ती: आउट!! एलबीडबल्यू!! हसरंगा आये और ग्लेन के पीछे-पीछे चल दिए| वरुण हैट्रिक पर| गोल्डन डक अपने डेब्यू पर हासिल किया| गुगली थी जिसे परख नहीं पाए और फ्रंट पैड्स पर खा बैठे गेंद| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई और अम्पायर ने ऊँगली उठाई| बल्लेबाज़ कुछ कर ही नहीं पाए इस गेंद पर| स्पिन नहीं समझ पाए| कोलकाता की टीम ख़ुशी मनाती हुई| 63/6 बैंगलोर| KKR vs RCB: Match 31: WICKET! Wanindu Hasaranga lbw b Varun Chakravarthy 0 (1b, 0x4, 0x6). RCB 63/6 (11.5 Ov). CRR: 5.32

अगले बल्लेबाज़ होंगे वानिंदु हसरंगा आये हैं...

11.4 ओवर (0 रन) ग्लेन मैक्सवेल को वरुण चक्रवर्ती: आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! बैंगलोर की आधी टीम पवेलियन लौटती हुई| ग्लेन मैक्सवेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| वरुण चक्रवर्ती के हाथ लगी पहली विकेट| फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाने गए| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ और बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी| कमाल की गेंदबाज़ी यहाँ पर चक्रवर्ती के द्वारा देखने को मिली| बैंगलोर को लगा एक और झटका| मैक्सवेल से सबको काफी उम्मीद थी लेकिन वो भी निराश करते हुए| 63/5 बैंगलोर| KKR vs RCB: Match 31: WICKET! Glenn Maxwell b Varun Chakravarthy 10 (17b, 0x4, 0x6). RCB 63/5 (11.4 Ov). CRR: 5.4

11.3 ओवर (1 रन) सचिन बेबी को वरुण चक्रवर्ती: लॉन्ग ऑफ की तरफ गेंद को खेला, रन नहीं मिल सका|

11.2 ओवर (1 रन) ग्लेन मैक्सवेल को वरुण चक्रवर्ती: पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन पूरा कर लिया|

11.1 ओवर (1 रन) सचिन बेबी को वरुण चक्रवर्ती: लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

10.6 ओवर (0 रन) ग्लेन मैक्सवेल को लॉकी फर्ग्युसन: फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए मैक्सवेल| लो फुल टॉस गेंद को हटकर ऑफ़ साइड पर मारने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकरा गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ| एक अच्छा ओवर हुआ समाप्त| 60/4 बैंगलोर|

10.6 ओवर (2 रन) सचिन बेबी को लॉकी फर्ग्युसन: नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी| हाईट फुलटॉस गेंद जिसको अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| बल्लेबाज़ ने गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन लिया|

10.5 ओवर (1 रन) ग्लेन मैक्सवेल को लॉकी फर्ग्युसन: एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| कवर्स की तरफ खेला और गैप से सिंगल हासिल किया|

10.4 ओवर (1 रन) सचिन बेबी को लॉकी फर्ग्युसन: मिड ऑन पर गेंद को खेलते ही रन भागना चाहा| फील्डर ने तेज़ी से उसे पिक करते हुए थ्रो किया लेकिन बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ में वापिस आये|

10.3 ओवर (1 रन) ग्लेन मैक्सवेल को लॉकी फर्ग्युसन: पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

10.2 ओवर (1 रन) सचिन बेबी को लॉकी फर्ग्युसन: फुल टॉस गेंद को फ्लिक करने गए| अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स पर जा लगी गेंद| एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने उसे नकार दिया, बल्लेबाजों ने इस बीच रन भाग लिया| पॉइंट फील्डर के पास मैक्सवेल को रन आउट करने का एक मौका भी था लेकिन थ्रो नहीं लगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) सचिन बेबी को लॉकी फर्ग्युसन: ड्राइव एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

मैच रिपोर्ट