पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की बॉल को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाकर सिंगल लिया| पंजाब को जीत के लिए 30 गेंदों पर 45 रन चाहिए|

14.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|


14.4 ओवर (6 रन) शॉट!! सिक्स!! फ्लैट सिक्स!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| इसी के साथ कप्तान राहुल का अर्धशतक भी पूरा हुआ| अच्छी पारी अपनी टीम के लिए खेलते हुए लेकिन आगे इसे जारी रखना होगा| क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

14.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

14.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

14.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में उठाकर खेला, दो फील्डर के बीच में गिरी गेंद 2 रन मिला|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 14 ओवर के बाद 109/2 पंजाब, जीत के लिए 36 गेंदों पर 57 रन चाहिए| फ़िलहाल पंजाब टीम के लिए अच्छी बात ये है कि उनके कप्तान केएल राहुल क्रीज़ पर अभी भी बल्लेबाज़ी कर रहे है| वहीँ कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन कुछ और विकटों को जल्द से जल्द लेकर मुकाबले को अपनी ओर करने की कोशिश में होंगे...

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| मिड विकेट पर उसे चिप करते हुए रन हासिल किया| 36 गेंदों पर 57 रनों की दरकार|

13.5 ओवर (1 रन) सिंगल, पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

13.4 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा लेकिन पहुंची नहीं गेंद शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर तक| एक भरसक प्रयास नितीश राणा द्वारा| आगे आकर कैच को लपकना चाहा लेकिन आगे गिर गई गेंद| रूम बनाकर कट शॉट लगाने गए थे जिसकी वजह से बाहरी किनारा लगा|

13.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों हाथों से गेंद को खेला लेग साइड पर एक रन के लिए|

13.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर चिप किया सिंगल के लिए|

13.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! लेग साइड पर मोड़ा और सिंगल चुरा लिया|

12.6 ओवर (1 रन) आखिरी गेंद पर आया सिंगल, ओवर से टोटल 11 रन आये| 13 के बाद 103/2 पंजाब, लक्ष्य से 63 रन दूर| इस गेंद पर राहुल ने कवर्स की तरफ ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल कर लिया था|

12.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! जिस बड़े शॉट की पंजाब टीम को ज़रुरत थी वो उनके कप्तान ने लगाया| इसी के साथ पंजाब टीम का 100 रन भी पूरा हुआ| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ केएल राहुल में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

12.4 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

12.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाकर धीमी गति की डाली हुई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिला|

12.2 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|

12.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 7 रनों का ओवर हुआ समाप्त| लेग साइड पर इसे मोड़ा और रन हासिल किया| 92/2 पंजाब| मुकाबला फिलहाल बराबरी पर खड़ा हुआ है लेकिन वरुण का ओवर समाप्त होना पंजाब के लिए राहत की बात हो सकती है|

11.5 ओवर (1 रन) लेंथ बॉल!! मिड विकेट की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुए|

11.4 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!! छोटी गेंद को बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच वकिया| लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने बाएँ ओर भागकर उसे रोका, दो ही रन मिल पाए|

11.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

11.1 ओवर (2 रन) छोटी गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर त्रिपाठी ने चौका जाने से रोका, दो ही रन मिले|

10.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर एडेन मार्क्रम ने खेलकर सिंगल लेने का मन बनाया| नॉन स्ट्राइकर पर खड़े केएल राहुल ने मना किया| 11 ओवर के बाद 85/2 पंजाब, जीत से 81 रन दूर|

10.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

एडेन मार्क्रम बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए...

10.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 12 रन बनाकर आउट हुए| त्रिपाठी ने ली होगी चैन की सांस क्योंकि उन्होंने 1 रन पर पूरन का कैच टपकाया था| लेकिन इस बार कवर्स बाउंड्री पर मावी ने नहीं की कोई ग़लती| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ मारने गए| बल्ले पर टर्न होकर आई गेंद और स्लाइस हुआ| कवर्स की जगह एक्स्ट्रा कवर पर चली गई जहाँ फील्डर तैनात थे जिनहोने पकड़ा एक आसान सा कैच| 84/2 पंजाब, 56 गेंदों पर 82 रनों की दरकार|

10.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा, मिला सिक्स| पूरन को इस शॉट से काफ़ी आत्मविश्वास आएगा जिसकी उन्हें ज़रूरत भी है|

10.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, एक रन मिल सका|

मैच रिपोर्ट