पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) एक बार फिर से पैरों पर डाली गई थी गेंद जिसे फाइन लेग फील्डर की तरफ फ्लिक करते हुए सिंग्त्ल हासिल किया गया| 37/1 कोलकाता|

4.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|


4.4 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन से चूक गए बिश्नोई| थ्रो भी नहीं लगा और बल्लेबाज़ क्रीज़ में पहुँच गए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्ले का मुंह खोलकर खेल दिया था|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!! लाइन से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे|

4.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! ऑफ़ साइड पर गेंद को पुश किया लेकिन सीधा कवर पॉइंट फील्डर की तरफ|

4.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं हुआ|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 4 ओवर के बाद 30/1 कोलकाता|

3.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाकर गेंद को स्कूप शॉट खेलने गए| धीमी गति की गेंद आई और पैड्स को लगकर स्लिप फील्डर के पास गई, रन नहीं मिला|

3.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को जगह बनाकर थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई, एक रन मिला|

3.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर आगे आकर खेला, एक रन मिल गया|

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पंच करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड की और अय्यर ने खेलकर सिंगल लिया|

2.6 ओवर (2 रन) 2 रनों के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| पैड्स पर डाली गई गेंद को राहुल ने मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया| एक बड़ा ग्राउंड था जिसकी वजह से एक बड़ा गैप मिला और साथ में दुग्गी भी हासिल हुई| 23/1 कोलकाता|

2.5 ओवर (0 रन) ओहोहो!! ज़बरदस्त हो रही है यहाँ पर स्विंग गेंदबाजी| लगातार इनस्विंगर से बल्लेबाज़ को परेशान करते हुए| आगे आकर त्रिपाठी ने लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन स्विंग से बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|

2.4 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में गाइड करते हुए 2 रन हासिल किया|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| इनस्विंग यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

2.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! लेफ्र आर्म गेंदबाज़ के लिए एक ड्रीम बॉल है ये| काफी लेट अंदर आई| अर्शदीप की शानदार इनस्विंगर से गिल हुए आउट| बल्ले और पैड्स के बीच से जगह ढून्ढ ली और मिडिल स्टम्प उड़ा दी| वाह!! ये स्विंग गेंदबाजी देखकर टेस्ट मुकाबले की याद आ गई| तेज़ गति से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद जिसे गिल डिफेंड करने गए| बल्ले और पैड्स के बीच एक बड़ा गैप बना और गेंद वहीँ से अंदर घुस गई| कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली इस युवा द्वारा| 18/1 कोलकाता|

राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर| आगे आकर गिल ने यहाँ पर फ्लिक भी मारना चाहा था लेकिन लेग लाइन से चूक गए|

2.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 7 रन आये इससे| गुड लेंथ से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद, ड्राइव लगाने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया| 2 के बाद 17/0 कोलकाता|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! गिल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए आगे आकर गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गैप से गई गेंद सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऑफ स्टंप पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

1.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

1.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने मोहम्मद शमी आए...

0.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की शुरुआत और अब समाप्ति भी बाउंड्री के साथ होती हुई| पहले लेग साइड पर थी तो अब इस बार ऑफ़ साइड पर| ऊपर रखी गई गेंद को पैर निकालकर कवर ड्राइव किया| एल्बो का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि रिस्ट का इस्तेमाल करते हैं अय्यर| 10/0 कोलकाता|

0.5 ओवर (1 रन) सिंगल एक बार फिर से यहाँ पर आता हुआ| इस बार ऊपर रखी गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

0.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

0.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत| पैड्स पर डाली गई गेंद, टर्न नहीं हुई, सीढ़ी रही, फ्लिक किया उसे मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जहाँ से चार रनों का मौका बन गया| फील्डर ने सीमा रेखा पर डाईव लगाई थी लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ पंजाब की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शुबमन गिल और  वेंकटेश अय्यर के कन्धो पर होगा| जबकि पंजाब के लिए पहला ओवर लेकर फेबियन ऐलन तैयार... 

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, टिम सीफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, मयंक अगरवाल, एडेन मार्क्रम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

इयोन मॉर्गन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी यहाँ पर गेंदबाजी ही चुनते| अब यहाँ पहले बल्लेबाज़ी करना है जो एक बड़ा चैलेन्ज होने वाला है| गेंदबाज़ अच्छा कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं की वो आगे भी बेहतर करते जायेंगे| टीम में बदलाव पर कहा कि लोकी फर्गसन गेल की जगह हैं जबकि संदीप की जगह शिवम मावी को मौका दिया गया है| आगे बताया कि इस मैदान पहला गेम है लेकिन हम यहाँ खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं और चाहेंगे कि जीतकर अपने आत्मविश्वास को और भी आगे बढ़ा सके|

टॉस जीतकर बात करने आए पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच पहले गेंदबाज़ी के लिए बेहतर लग रही है| हम चाहते हैं कि गेंदबाज़ी करते हुए सामने वाली टीम को कम से कम स्कोर पर रोककर चेज़ करे| आगे राहुल ने टीम में बदलाव के बारे में कहा कि हमने आज के अहम मैच के लिए 3 खिलाड़ी को शामिल किया है जिनमें मयंक, फैबियन एलन और शाहरुख़ खान हैं| 

टॉस – केएल राहुल ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, पंजाब ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

डेब्यू कैप - कोलकाता की तरफ से टिम सीफर्ट को डेब्यू कैप दी गई है, मुबारक हो टिम आपको...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये साइमन डूल और केविन पीटरसन| केविन ने कहा कि यह वही सतह है जिसे हमने दो दिन पहले खेला था और यह अभी भी शानदार लग रहा है। ग्राउंड स्टाफ ने बहुत अच्छा काम किया है, अच्छी घांस कवर है और सतह बहुत कठिन है। आगे कहा कि तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और साथ ही तीन बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम भी जीती है। डूल साहब ने कहा कि औसत स्कोर 159 है| गेंदबाजी के दृष्टिकोण से आपको गेंद की लेंथ और लाइन सही रखनी होगी|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

दुबई की पिच को देखते हुए क्या कोलकाता शाकिब अल हसन को मौका दे सकती है ये भी देखना अहम होगा| सुनील नरेन जिन्हें पंजाब के खिलाफ खेलना काफी पसंद है आज उनपर भी सबकी नज़रें जमी होंगी| वहीँ दोनों ही टीमों के पास गेंदबाजों की झड़ी लगी हुई है और एक से बढ़कर एक गेंदबाज़ हैं तो बल्लेबाजों के लिए ये मुकाबला आसान नहीं है| वहीँ अगर प्ले ऑफ्स की रेस की बात करें तो चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है जबकि हैदराबाद आधिकारिक रूप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी| तो अब ऐसे में आज यो दोनों टीमें भी इस प्ले ऑफ्स के लिए पूरी जान लगाती नज़र आएँगी|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के उस मुकाबले में जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था| आज का मुकाबला नम्बर 45 दो बड़ी टीम कोलकाता और पंजाब के बीच खेला जाना है| पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमों के बीच ज्यादा फर्क नहीं है| लेकिन जो भी आज दो अंक हासिल करता है वो आगे प्ले ऑफ्स के अधिक पास आ जाएगा| क्रिस गेल के टीम में ना होने से निकोलस पूरन पर ज़िम्मेदारी बढ़ सकती है दूसरी तरफ राहुल को एक और कमाल लाजवान शो दिखाने की जरूरत होगी|