कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

4.5 ओवर (4 रन) चौका! कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: KL Rahul hits Umesh Yadav for a 4! LSG 37/0 (4.5 Ov). CRR: 7.66


4.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

4.3 ओवर (6 रन) छक्का!! राहुल के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! बैक फुट से लगाया गया पिक अप शॉट!!  पैड्स पर से गेंद को पिक कर लिया और लेग साइड की ओर शॉट लगाया| बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: It's a SIX! KL Rahul hits Umesh Yadav. LSG 33/0 (4.3 Ov). CRR: 7.33

4.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल लगकर एक रन ले लिया|

4.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर लैप शॉट लगाने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

बोलिंग चेंज? जी नहीं उमेश जारी रखेंगे...

3.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

3.5 ओवर (1 रन) शॉर्ट कवर्स की ओर गेंद को पुश करते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन निकाला|

3.4 ओवर (0 रन) आगे की गेंद पर डी कॉक ने डिफेंड कर दिया|

3.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश किया| रन नहीं मिल सका|

3.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए दो रन ले लिया|

2.6 ओवर (6 रन) छक्का! जले पर नमक लगाया| जीवनदान दीजियेगा ऐसे बल्लेबाज़ को तो नुक्सान तो उठाना ही पड़ेगा ना| और वैसे भी ये शॉट काफी बढ़िया खेलते हैं डी कॉक!! लेंथ गेंद को खड़े-खड़े पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जहाँ से एक लम्बा सिक्स हासिल किया| 22/0 लखनऊ| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: It's a SIX! Quinton de Kock hits Umesh Yadav. LSG 22/0 (3.0 Ov). CRR: 7.33

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा इस गेंद पर| बल्लेबाज़ ने इसे बैकफुट से पॉइंट की दिशा में खेला| डीप से सिंगल ही हासिल हुआ|

2.4 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

2.3 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

2.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! क्विंटन डी कॉक को 12 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ उसे पुल शॉट लगाने गए| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बाहर की तरफ स्विंग हुई जिसकी वजह से बल्ले का टॉप एज लेकर थर्ड मैन बाउंड्री की ओर हवा में गई| फील्डर ने वहां पर अपने आगे की ओर डाईव लगाते हुए कैच करना चाहा| गेंद हाथ पर लगकर ज़मीन पर गिर गई| उमेश काफी निराश दिखे वहां पर| डी कॉक ने इसी बीच एक रन भी ले लिया| बाल बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़|

2.1 ओवर (0 रन) लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए| मिसटाइम हुआ और एक टप्पा खाकर बॉल मिड ऑन फील्डर के हाथ में गई| रन नहीं हो पाया|

1.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

1.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से कवर्स फील्डर की ओर पंच किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई बॉल| रन नहीं मिल सका|

1.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ड्राइव लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिला|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!!! डी कॉक के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर!!! पैड्स लाइन की गेंद पर लेग साइड की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: Quinton de Kock hits Tim Southee for a 4! LSG 13/0 (1.3 Ov). CRR: 8.67

1.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

दूसरे छोर से कौन आएगा गेंद लेकर? टिम साउदी को लाया गया है...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 8/0 लखनऊ|

0.5 ओवर (4 रन) चौका! ग्लव्स को लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ निकल गई ये गेंद चार रनों के लिए| गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री बटोर ली| तेज़ गति से डाली गई बाउंसर थी| पुल लगाने गए उसे लेकिन गति से चकमा खाए और ग्लव्स को लगकर सीमा रेखा की तरफ निकल गई गेंद| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: Quinton de Kock hits Umesh Yadav for a 4! LSG 8/0 (0.5 Ov). CRR: 9.6

0.4 ओवर (2 रन) डायरेक्ट हिट लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ में सही समय पर आ गए| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़  शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लेने भागे| आंद्रे ने वहां पर आकर गेंद को उठाया और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| डी कॉक क्रीज़ में आ गए थे| गेंद स्टंप्स को लगकर कवर्स की ओर गई, कोई बैक अप नहीं था| इसी के साथ ओवर थ्रो के रूप में भी बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक और रन ले लिया| दो रन आए इस गेंद पर|

0.3 ओवर (1 रन) एक रन!!! इसी के साथ कप्तान केएल राहुल ने भी अपना खाता खोला!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेला| एक रन आ गया|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ डी कॉक ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|

0.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के कन्धों पर होगा| कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर उमेश यादव तैयार...

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

(playing 11 ) लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) - क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, एविन लुईस, दीपक हूडा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई

श्रेयस अय्यर ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते| उनकी बल्लेबाज़ी भी चेज़ में सॉलिड नहीं दिखी है इस वजह से उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी की है| टीम में बदलाव पर बोले कि हाँ आज एक बदलाव किया गया है| अजिंक्य रहाणे के स्थान पर अभिजीत तोमर को शामिल किया गया है|

टॉस जीतकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच सूखी हुई नज़र आ रही है इस वजह से पहले बल्लेबाज़ी करना उचित होगा| आगे राहुल ने कहा कि यहाँ पर जब हमने पिछली दफ़ा खेला था तो रन चेज़ करने में काफी दिक्कत आई थी| इन्हीं सभी चीजों को नज़र में रखते हुए हमने डिफेंड करने का सोचा है| जाते-जाते केएल राहुल ने कहा कि हमने आज के मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं|

टॉस – केएल राहुल ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, लखनऊ ने जीता है टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

दोनों ही खैमों को आज अपने इन खिलाड़ियों से एक आतिशी पारी की उम्मीद होगी| लखनऊ के लिए राहुल, डी कॉक और हूडा का उपरी क्रम में रन बनाना ज़रूरी है लेकिन उनके सामने एक तरफ उमेश और साउदी की तेज़ तर्रार स्विंग गेंदबाजी होगी जबकि दूसरी ओर नारेन और चक्रवर्ती का स्पिन जाल| वहीँ कोलकाता के बल्लेबाजों के लिए भी आवेश, मोहसिन, चमीरा और बिश्नोई से पार पाना आसान नहीं होगा| तो दोस्तों इस हाई वोल्टेज गेम में आज कौन किसका प्ले ऑफ्स का सपना तार-तार करता है ये अबसे कुछ ही देर में पता चल जाएगा| लेकिन मेरी नज़रें रसेल मसल पर होंगी| तो तैयार हो जाइए एक शानदार एनकाउंटर के लिए| 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम आज एक महायुद्ध का गवाह बनेगा| दो खतरनाक टीमें कोलकाता और लखनऊ आज इस मैदान पर दो अंकों के लिए जी जान लगाती हुई नज़र आएँगी| कोलकाता अगर जीती तो आगे की उम्मीदें बनी रहेंगी वरना उसकी कहानी यहीं समाप्त| राहुल की लखनऊ अगर हार गई तो खतरा उनपर भी मंडराता हुआ नज़र आएगा| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर-66 में जहाँ लखनऊ और कोलकाता आपिस में मुकाबला खेलती नज़र आएगी| एक तरफ आंद्रे रसेल की पॉवर हिटिंग तो दूसरी तरफ मार्कस स्टोइनिस का प्रहार|