विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 23, 2022

गुजरात टाइटन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 14 mins
गुजरात टाइटन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
गुजरात टाइटन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया|

9.5 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|

9.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

9.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

9.2 ओवर (4 रन) चौका!!! चलाखी दिखाते हुए बल्लेबाज़ ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को स्कूप किया| बॉल गई फाइन लेग की दिशा में जहाँ कोई फील्डर वहां मौजूद नहीं| मिला चार रन| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: Venkatesh Iyer hits Mohammad Shami for a 4! KKR 61/4 (9.2 Ov). Target: 157; RRR: 9.0

9.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

8.6 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल गया|

8.5 ओवर (2 रन) हवा में थी गेंद लेकिन फील्डर के पास टप्पा खाकर पहुँची| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप लगाया| गेंद हवा में तो गई लेकिन गैप में जा गिरी| दो रन बल्लेबाजों ने भागकर पूरा किया|

8.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

8.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को कवर्स की तरफ खेला, रन नहीं मिल सका|

8.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

8.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों हीई टीमें अलग अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 8 ओवर के बाद 50/4 कोलकाता, जीत के लिए 72 गेंदों पर 107 रन चाहिए|

7.6 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: Rinku Singh hits Lockie Ferguson for a 4! KKR 50/4 (8.0 Ov). Target: 157; RRR: 8.92

7.5 ओवर (0 रन) धीमी गति की डाली हुई गेंद को आगे आकर शॉट खेलने गए| बल्ले पर आई नहीं बॉल| कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिला|

7.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

7.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

7.3 ओवर (4 रन) चौका! शानदार ड्राइव मिड ऑन की ओर| गैप मिला और गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: Rinku Singh hits Lockie Ferguson for a 4! KKR 45/4 (7.3 Ov). Target: 157; RRR: 8.96

7.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

7.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

6.6 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

6.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

6.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पैड्स की गेंद को फाइन लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

6.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

6.3 ओवर (4 रन) चौका! कवर ड्राइव!! फील्डर हार्दिक गेंद के पीछे भागे लेकिन जिस तरह से भागे ऐसा लगा कि उनको चोट या दर्द है| बॉल ये चेज़ जीत गई और चौका मिल गया| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: Rinku Singh hits Yash Dayal for a 4! KKR 39/4 (6.3 Ov). Target: 157; RRR: 8.74

6.2 ओवर (1 रन) सिंगल से खाता खोला| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

वेंकटेश अय्यर अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

6.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कोलकाता को लगा सबसे बड़ा झटका!! श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यश दयाल के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ थर्ड मैन की ओर गाइड करना चाहते थे| स्विंग और उछाल से चकमा खा गए अय्यर| बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की ओर गई जहाँ से ऋद्धिमान साहा ने आसान सा कैच पकड़ा| 34/4 कोलकाता| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: WICKET! Shreyas Iyer c Wriddhiman Saha b Yash Dayal 12 (15b, 1x4, 1x6). KKR 34/4 (6.1 Ov). Target: 157; RRR: 8.89

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|

5.5 ओवर (6 रन) छक्का! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: It's a SIX! Rinku Singh hits Alzarri Joseph. KKR 34/3 (5.5 Ov). Target: 157; RRR: 8.68

5.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में खेला| रन नहीं मिल सका|

5.4 ओवर (2 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में एक रन बल्लेबाजों ने भागकर लिया!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| कीपर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर रोका| बल्लेबाजों ने एक रन तेज़ी से ले लिया|

5.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को पुल लगाकर सिंगल लिया|

5.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|

5.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"मेरा चयन नहीं हो पाया क्योंकि...", T20 वर्ल्ड कप की टीम में आखिरी 15 में नाम नहीं आने पर रिंकू सिंह ने तोड़ी चुप्पी
गुजरात टाइटन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Sunil Gavaskar Verdict In RR vs RCB Umpiring Controversy on dinesh karthik drs call
Next Article
RCB vs RR: कार्तिक आउट या नॉट आउट? अंपायरिंग विवाद पर सुनील गावस्कर के बयान ने मचाई खलबली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;