कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) एक बार फिर से क़दमों का इस्तेमाल करते हुए फुल टॉस बनाया| लॉन्ग ऑफ़ पर पुश कर दिया, एक ही रन मिला| एक कसा हुआ ओवर कह स्कते हैं इसे| 10 के बाद 65/1 दिल्ली|

9.5 ओवर (1 रन) चिप किया मिड ऑफ़ की तरफ बॉल को जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|


9.4 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को कवर्स पॉइंट की दिशा में ड्राइव कर दिया| सिंगल ही मिल पायेगा|

9.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इस बार धवन ने गैप में बॉल को खेला और बाउंड्री भी हासिल कर लिया| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

9.2 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर अय्यर द्वारा| अपने बाएँ ओर भागते हुए गेंद को अपने पैर से रोक दिया और एक निश्चित चौका बचाया| इस गेंद पर धवन ने किया था क़दमों का इस्तेमाल|

9.1 ओवर (1 रन) सिंगल, ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से फील्डर ने उसे फील्ड किया| एक ही रन मिल पायेगा|

8.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

8.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन की गेंद को पॉइंट की ओर जगह बनाकर कट किया, एक रन आया|

8.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल धवन के खिलाफ| इस बार सही लाइन पकड़कर बोलिंग कर रहे नारेन, कोई रन नहीं हुआ|

8.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल धवन के खिलाफ, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

8.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैकफुट से खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को जा लगी, रन नहीं आया|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

टाइम आउट का हुआ समय!! पहला टाइम आउट इस पहली पारी का आता हुआ!!! ढाई मिनट का ब्रेक जहाँ दोनों ही टीमें रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 8 ओवर की समाप्ति के बाद 52/1 दिल्ली, अब देखना है कि यहाँ से बल्लेबाज़ कितने और रन बटोर सकते हैं| क्या होगा फाइनल स्कोर, ये तो बचे हुए ओवर्स ही बता पायेंगे!!

7.6 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को मार्कस स्टोइनिस खेला, गैप मिला इस दफ़ा और एक रन हो गया| 8 ओवर के बाद 52/1 दिल्ली|

7.5 ओवर (0 रन) गुड लेंठ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से कवर्स की ओर खेला, फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल, रन नहीं हो सका|

7.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| कीपर ने अपने बाँए ओर डाईव लगकर गेंद को पकड़ा|

7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

7.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को डिफेंड कर दिया|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

7.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दिल्ली की टीम का 50 रन पूरा हुआ| पैड्स लाइन की गेंद को हलके हाथों से शॉर्ट लेग की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इस ओवर की समाप्ति| गैप में गेंद को पंच कर दिया जहाँ से एक रन मिल गया| 49/1 दिल्ली, एक बेहतरीन शुरुआत|

6.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल मिल जाएगा दिल्ली को यहां पर| हलके हाथों से गेंद को गैप में खेला और रन बटोरा|

6.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

6.2 ओवर (4 रन) चौका!!! मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

6.2 ओवर (2 रन) 2 वाईड्स! वाइड के साथ एक अतिरिक्त रन मिला| स्टम्प होने से भी बचे बल्लेबाज़| आगे आकर खेलना चाहते थे ये द्केहते हुए लेग साइड के बाहर फेंकी गई गेंद| बल्लेबाज़ बीट तो हुए लेकिन कीपर कार्तिक उसे लपक नहीं पाए| वाइड तो हुई साथ में एक बाई का रन भी आ गया| जीवनदान गब्बर को मिलता हुआ|

6.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को रूम बनाकर खेला| अंदर आई बॉल, अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड पर गई बॉल जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 38/1 दिल्ली| फ़िलहाल क्रीज़ पर मार्कस स्टोइनिस के साथ शिखर धवन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| वहीँ पहला झटका पंत की सेना को पृथ्वी शॉ के रूप में लग गया है| ओसे में अब कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन चाहेंगे कि कुछ और विकेट और हासिल करते हुए दिल्ली की टीम को बैकफुट पर डाला जाए...

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| साथ में पॉवर प्ले भी हुआ ख़त्म| गुड लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह बंद करते हुए लेग साइड पर फ्लिक कर दिया एक रन के लिए| 38/1 दिल्ली|

5.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

5.3 ओवर (0 रन) एक और बार लेंथ बॉल को कट लगाने गए धवन लेकिन गेंदबाज़ की गति से बीट हुए| कोई रन नहीं|

5.2 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को पुल किया लेग साइड पर जहाँ से फील्डर ने उसे कट किया| एक ही रन मिल पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

मैच रिपोर्ट