कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट इस ओवर से आता हुआ| लेग साइड पर इसे पंच किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 5 के बाद 34/1 दिल्ली|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|


4.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

4.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं हुआ|

मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.1 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! पहली ही गेंद पर वरुण ने दिलाया अपनी टीम को ब्रेक थ्रू!! 18 रन बनाकर शॉ लौट गए पवेलियन| एक शानदार शुरुआत इस गेंदबाज़ द्वारा, जहाँ सब बड़े बड़े गेंदबाज़ महंगे साबित हो रहे थे इन्होंने आते ही विकेट चटका दी| ऑफ़ स्पिन थी, तेज़ी के साथ टर्न होकर अंदर आई, शॉ उसे डिफेंड करने गए लेकिन टर्न से चकमा खा गए| फ्रंट पैड्स को जा लगी गेंद जहाँ एलबीडबल्यू की अपील हुई| अम्पायर ने काफी देर सोचने के बाद आउट करार दिया, दोनों बल्लेबाजों ने रिव्यु का सोचा लेकिन लिया नहीं| 32/1 दिल्ली|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और महंगे ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 14 रन इस ओवर से आये, 4 के बाद 32/0 दिल्ली, एक दबंग शुरुआत|

3.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पैर पकड़कर गेंदबाजी शुरू| स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और रन भाग लिया|

3.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में बॉल को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

3.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर गब्बर लगाते हुए!! ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर स्लॉग स्वीप किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

3.2 ओवर (6 रन) छक्का! पहला धवन के बल्ले से आता हुआ| फुल टॉस गेंद को स्वीप किया| बल्ले पर बेहतरीन तरीके से आई और स्टैंड्स में जाकर गिरी| संकट के बादल अब कोलकाता के ऊपर!! गब्बर अब अपनी बाज़ुएँ खोल रहे हैं|

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को धवन ड्राइव शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद टर्न से बीट हुए| बॉल कीपर के हाथ में गई, रन नहीं मिल सका|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| दो बाउंड्री इस ओवर से आई| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ स्वीप किया, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं| 3 के बाद 18/0 दिल्ली|

2.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को स्वीप करते हुए एक रन हासिल किया|

2.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद|

2.2 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

2.1 ओवर (6 रन) छक्का! मैच का पहला मैक्सिमम!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए पृथ्वी ने गेंद को आकाश में भेज दिया है| पहली ही गेंद पर क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट के पार मार दिया| ये गेंद तो मैदान के बाहर चली गई है भाई| बढ़िया आक्रमण शॉ द्वारा| शाकिब पर इससे दबाव आएगा|

1.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने तेज़ी से आउट की अपील किया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| रन नहीं आ सका इस गेंद पर|

1.5 ओवर (0 रन) एक और बार बल्लेबाज़ को गेंदबाज़ ने बीट कराया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आगे आकर कट करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं मिल सका|

1.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.2 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी लॉकी द्वारा!! प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन का स्वागत पृथ्वी ने बाउंड्री लगाकर किया| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गैप में गई बॉल, मिला चार रन|

दूसरे छोर से लॉकी फर्ग्यूसन गेंद लेकर तैयार...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई शाकिब के पहले और बेहतरीन ओव्फर की समाप्ति| पूरी तरह से बल्लेबाजों को इस ओवर में बांधकर रखा| धवन ने इस गेंद को वापिस गेंदबाज़ की तरफ ही खेल दिया| महज़ 1 रन इस ओवर से आया|

0.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, कसी हुई गेंदबाजी शाकिब द्वारा| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.3 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद धवन के खिलाफ| लेग साइड पर उसे खेला ज़रूर, कोई रन नहीं|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ शॉ और दिल्ली का खाता खुला| पॉइंट की दिशा में बॉल को कट कर दिया जहाँ से गैप मिला और रन हासिल किया|

0.1 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद पर कड़क शॉट लेकिन सीधा पॉइंट फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ वहां पर|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के कन्धो पर होगा| जबकि कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर शाकिब अल हसन तैयार...

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नोकिया

रिषभ पन्त ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले यहाँ पर गेंदबाज़ी ही करने का ही सोच रहे थे| आगे कहा कि ये एक अच्छा सर्फेस लग रहा है और हमने चेज़ में बेहतर किया है| हमें इस तरह के ट्रैक पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ चाहिए था इसलिए टॉम करन के स्थान पर मार्कस स्टोइनिस उनके स्थान पर आये हैं| पन्त ने ये भी कहा कि हम अच्छी लय में हैं और इसे आज भी इस्तेमाल में लायेंगे|

टॉस जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| क्यों कि हमने पिछले मुकाबले में भी यहाँ पर चेज़ करते हुए मुकाबले को जीता था| आगे मॉर्गन ने कहा कि दिल्ली के मज़बूत टीम है लेकिन उसे हम अपनी गेंदबाज़ी से कम से कम स्कोर पर रोकते हुए चेज़ करने जायेंगे| टीम में बदलाव के ऊपर मॉर्गन बोले कि हमने कोई बदलाव नहीं करते हुए सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं|

टॉस –  कोलकाता ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

गेंदबाजी भी दोनों ही टीमों की पूरी तरह से पैक है| पिछले मुकाबले के हीरो सुनील नारें ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है जबकि वरुण और शाकिब पर आज काफी ज़िम्मेदारी हो सकती है| एक अहम मुकाबला है और ऐसे में कोलकाता चाहेगी कि उसका सबसे बड़ा प्लेयर आंद्रे रसेल आज फिट हो और टीम का हिस्सा हो| रबाडा, नोकिया और आवेश खान पर दिल्ली की बागडोर होगी| तो अब देखते हैं कि कौन आज ट्रॉफी की ओर एक क़दम बढ़ाता है!!! तो रेडी हो जाइए इस महामुकाबले का पूरा आनंद आपके साथ उठाने के लिए!!

अब बात करते हैं आज की दोनों टीमों के फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की तो जहाँ एक ओर दबंग दिल्ली की टोली में पन्त, अय्यर, धवन, शॉ और हेटमायर जैसे ख़तरनाक हथियार हैं ऐसे में अगर इनमें से किसी खिलाड़ी का बल्ला अगर शारजाह के मैदान पर चला तो गेंद को ना जाने कितनी बार हवाई यात्रा करनी होगी| तो दूसरी ओर गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, राणा और कार्तिक जैसे महारथी हैं जो मुश्किल परिस्थिति में भी सययम रखते हुए जीत का मन्त्र पढ़ लेते हैं|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के क्वालीफायर मुकाबले में जहाँ एक तरफ दिल्ली के दबंग हैं तो दूसरी ओर कोलकाता के शाही टुकड़े| शारजाह के मैदान में आज ये दोनों टीमें एक दूसरे के ऊपर घातक वार करती नज़र आएँगी जिसकी असली वजह होगी इंडियन टी20 लीग के खिताबी फाइनल में पहुंचना| कोलकाता जिसने इस खिताब का मज़ा पहले भी चखा हुआ है वहीँ दिल्ली का भी सपना होगा कि इस बार तो बाज़ी मार ही लिया जाए क्योंकि उनकी टीम इस साल काफी शानदार फॉर्म में दिखी है| येलो आर्मी को आज इंतज़ार होगा उनके विरोधी का जो उनसे फाइनल में दो-दो हाथ करते हुए नज़र आयेंगे|