दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया| 5 ओवर के बाद 58 बिना किसी नुकसान के कोलकाता|

4.5 ओवर (1 रन) जगह बनाकर ऑफ साइड की ओर कट शॉट खेला, एक रन हो गया|


4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को मिड ऑफ़ की और लेकिन रन नही हुआ|

4.3 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

4.2 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: It's a SIX! David Warner hits Varun Chakaravarthy. DC 56/0 (4.2 Ov). CRR: 12.92

4.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश किया, रन नहीं आ सका|

3.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| इसी के साथ कोलकाता की टीम का 50 रन पूरा हुआ| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: It's a SIX! Prithvi Shaw hits Pat Cummins. DC 50/0 (4.0 Ov). CRR: 12.5

3.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

3.3 ओवर (0 रन) ओह!!! कैच ड्रॉप बड़ा मौका यहाँ पर कोलकाता की टीम के हाथ से निकलता हुआ!!! 14 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के बाँए ओर हवा में गई| कीपर ने डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन बॉल हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! वॉर्नर के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!!! अभी तक चार गेंदों पर चार बाउंड्री दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर लगा दिया है| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: David Warner hits Pat Cummins for a 4! DC 42/0 (3.2 Ov). CRR: 12.6

3.1 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री दिल्ली के बल्लेबाजों के द्वारा लगाया गया!! ऊपर से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और कट किया कवर्स के ऊपर से चार रनों के लिए| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: David Warner hits Pat Cummins for a 4! DC 38/0 (3.1 Ov). CRR: 12

2.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: Prithvi Shaw hits Umesh Yadav for a 4! DC 34/0 (3.0 Ov). CRR: 11.33

दिल्ली के फिजियो मैदान पर आये हैं| पृथ्वी शॉ के हेलमेट पर जा लगी थी गेंद, कनकशन टेस्ट जारी...

2.5 ओवर (4 रन) बाई के रूप में चौका मिला!! बाउंसर डाली गई गेंद को पुल शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद हेलमेट को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री लाइन के बाहर गई, मिला चार रन|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल, गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: Prithvi Shaw hits Umesh Yadav for a 4! DC 26/0 (2.4 Ov). CRR: 9.75

2.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर वॉर्नर ने गेंद को खेलकर एक रन निकाला| फील्डर ने गेंद को स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई ऑफ साइड फील्डर के पास गई, एक रन मिल गया|

2.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 2 ओवर के बाद 20 बिना किसी नुकसान के कोलकाता| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: David Warner hits Rasikh Dar for a 4! DC 20/0 (2.0 Ov). CRR: 10

1.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: Prithvi Shaw hits Rasikh Dar for a 4! DC 15/0 (1.3 Ov). CRR: 10

1.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

1.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसको वॉर्नर ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने रसिख दार आए...

0.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| पहले ओवर के बाद 10 बिना किसी नुकसान के कोलकाता|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: Prithvi Shaw hits Umesh Yadav for a 4! DC 10/0 (0.5 Ov). CRR: 12

0.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

0.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर दो रन ले लिया|

0.1 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ पृथ्वी शॉ ने अपना खाता पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगाकर खोला!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| कोलकाता vs दिल्ली: Match 19: Prithvi Shaw hits Umesh Yadav for a 4! DC 4/0 (0.1 Ov). CRR: 24

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर के कन्धों पर होगा, वहीँ कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर उमेश यादव तैयार...

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती

(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, रोवमन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

टॉस गंवाकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने में हमें कोई दिक्कत नहीं है| विकेट बिल्कुल अच्छा लग रहा है| आगे पंत ने बोला कि जब आप करीब आकर मैच हारते हैं तो निराशा होती है लेकिन आपको अपनी गलतियों से सीखना होगा और आगे बढ़ते रहना होगा| जाते-जाते पंत ने कहा कि हमने टीम में एक बदलाव किया है, एनरिक नोकिया की जगह खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है|

टॉस जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे अय्यर ने बोला कि मुझे लगता है कि दूसरी पारी में पिच और भी बेहतर हो जाएगी| जाते-जाते अय्यर ने कहा कि हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस - कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

ऐसे में इस मुकाबले की अहमियत दोनों ही टीमों के लिए बहुँत ही ज़्यादा होगी क्योंकि जो भी टीम मैच को अपने नाम करेगी वो 2 अहम पॉइंट्स को अपने खाते में जोड़ लेगी| ऐसे में अब रिषभ पंत जो कि जीत का मज़ा उठाने के लिए बेकरार हैं वो अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हार की हैट्रिक ना लग पाए| ऐसे में देखा जाए तो दोनों ही टीमों के पास एक से बढकर एक बेहतर खिलाड़ी टीम में शामिल हैं लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि दोनों में से कौन सी टीम के खिलाड़ी अपने खेल से जीत के पार अपनी टीम को ले जाते हैं| वहीँ एक बार फिर से सबकी नज़र पिछले मैच के हीरो पैट कमिंस के ऊपर टिकी हुई होगी कि क्या वो आज भी अपने बल्ले से वैसी ही पारी खेलते हैं या नहीं? खैर अब देखना है कि कौन सी टीम 2 पॉइंट्स अपने खाते अर्जित कर लेती है? तो रेडी रहिये इस मैच को देखने के लिए हमारे साथ!!!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका सुपर संडे के इस धमाकेदार मुकबले नंबर 19वें में हमारे साथ जहाँ कोलकाता और दिल्ली के बीच मुंबई के मैदान पर महामुकाबला होने जा रहा है!! एक ओर दिल्ली की टीम का ये चौथा मैच होगा तो दूसरी ओर कोलकाता की टीम अपने 5वें मुकाबले को खेलने के लिए मैदान पर आएगी| ऐसे में जीत के लिए दोनों टीमों के कप्तान जान लगाते हुए दिखाई देंगे!! अब बात करे पॉइंट्स टेबल की तो जहाँ दिल्ली की टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमे उन्हें अभी तक 1 में जीत का मुँह देखा है तो दो में हार का सामना करना पड़ा है| वहीँ कोलकाता की टीम जीत की हैट्रिक लगाने के फ़िराक में होगी| पिछले दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में 6 अंक लेकर बेहतर रन रेट के साथ पहले स्थान पर अय्यर की टीम काबिज़ है|