चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक ही ओवर में चाहर की दूसरी विकेट| इस मैच की ये चौथी| KKR vs CSK: Match 15: WICKET! Sunil Narine c Ravindra Jadeja b Deepak Chahar 4 (3b, 1x4, 0x6). KKR 31/4 (5.0 Ov). Target: 221; RRR: 12.67

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गिप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| KKR vs CSK: Match 15: Sunil Narine hits Deepak Chahar for a 4! KKR 31/3 (4.5 Ov). Target: 221; RRR: 12.53


4.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

4.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगा तीसरा बड़ा झटका| पहले मॉर्गन ने धोनी का कैच पकड़ा था| तो अब धोनी ने मॉर्गन का कैच पकड़कर उन्हें किया पवेलियन की ओर चलता| इयोन मॉर्गन 7 रन ही बना सके| राहुल चाहर के खाते में आती हुई तीसरी विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव करने गए| बलेल का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे गई कीपर की ओर| जहाँ से धोनी ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 27/3 कोलकाता|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे डाली गई गेंद को मॉर्गन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| KKR vs CSK: Match 15: Eoin Morgan hits Deepak Chahar for a 4! KKR 27/2 (4.2 Ov). Target: 221; RRR: 12.38

4.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

3.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

3.5 ओवर (3 रन) ख़राब फील्डिंग फाइन लेग की ओर शार्दुल ठाकुर के द्वारा देखने को मिला| पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद शार्दुल जिनके हाथ से हुई मिसफील्ड| जिसके बाद बल्लेबाजों ने तेज़ी से 3 रन लिया|

3.4 ओवर (0 रन) शॉटपिच बॉल धीमी गति हुई| जिसको मॉर्गन ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

3.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड विकेट फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

लुंगी एनगिडी गेंदबाज़ी करने आए...

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

इयोन मॉर्गन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट! एक और विकेट चाहर के खाते में गई| धोनी ने स्क्वायर लेग पर भागते हुए गेंद को अपने दस्तानों में लपका| 9 रन पर राणा की पारी का हुआ अंत| शानदार और सटीक लाइन की गेंदबाजी का मिला इनाम| पैरों पर डाली गई गेंद जिसे फ्लिक मरने गए| स्विंग हुई, बल्ले का लीडिंग एज लगा और हवा में खिल गई| धोनी ने स्क्वायर लेग की तरफ भागते हुए कैच की कॉल की और उसे अपने दस्तानों में हड़प लिया| कमाल की स्विंग गेंदबाज़ी देखने को मिल रही है हमे यहाँ पर| 17/2 कोलकाता, लक्ष्य से फिलहाल 204 रन दूर| KKR vs CSK: Match 15: WICKET! Nitish Rana c MS Dhoni b Deepak Chahar 9 (12b, 2x4, 0x6). KKR 17/2 (2.5 Ov). Target: 221; RRR: 11.88

2.4 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए|

2.3 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को बैकफुट से दीप पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

2.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

2.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

1.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट किया| फील्डर वहां तैनात, रन नही हुआ| 2 ओवर के बाद 14/1 कोलकाता|

1.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई कीपर की ओर गई| रन नही हो सका|

1.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

1.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

1.3 ओवर (0 रन) एक अहम् डॉट बॉल दो लगातार बाउंड्री खाने के बाद| इस बार गति से बल्लेबाज़ को चकमा दिया|

1.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक बाउंड्री!! शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| KKR vs CSK: Match 15: Nitish Rana hits Sam Curran for a 4! KKR 13/1 (1.2 Ov). Target: 221; RRR: 11.14

1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली गेंद पर सैम को लगा बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई थर्ड मैन की दिशा में जहाँ फील्डर मौजूद नही एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| KKR vs CSK: Match 15: Nitish Rana hits Sam Curran for a 4! KKR 9/1 (1.1 Ov). Target: 221; RRR: 11.26

दूसरे छोर से सैम करन गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ त्रिपाठी ने अपने खाते की शुरुआत की| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| हवा में थी लेकिन फील्डर से काफी दूर| गेंद को गैप मिला जहाँ से चार रनों का मौका बन गया| पहले ओवर से आये 5 रन| KKR vs CSK: Match 15: Rahul Tripathi hits Deepak Chahar for a 4! KKR 5/1 (1.0 Ov). Target: 221; RRR: 11.37

0.5 ओवर (0 रन) ओह!! शानदार इनस्विंग!! पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद जिसे लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

अब अगले बल्लेबाज़ कौन होंगे? राहुल त्रिपाठी को भेजा गया है...

0.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहले ही ओवर में कोलकाता को लगा बड़ा झटका| शुबमन गिल बिना खाता खुले हुए पवेलियन लौटे| दीपक चाहर को मिली पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट किया| थर्ड मैन की ओर हवा में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद लुंगी एनगिडी जिन्होंने डीप थर्ड मैन की ओर से आगे की ओर आकर एक आसान सा कैच पकड़ा| 1/1 कोलकाता| KKR vs CSK: Match 15: WICKET! Shubman Gill c Lungi Ngidi b Deepak Chahar 0 (1b, 0x4, 0x6). KKR 1/1 (0.4 Ov). Target: 221; RRR: 11.38

0.3 ओवर (1 रन) पहला रन!!! कोलकाता की ओर से राणा के बल्ले से आता हुआ| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

0.2 ओवर (0 रन) ओहो!!! आउट स्विंग गेंद इस बार दीपक चाहर के द्वारा डाली गई| जिसको राणा समझ नही सके और पूरी तरह से बीट हुए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|