भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) इस बार स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और गैप से एक रन बटोर लिया|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|


14.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

14.3 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

14.2 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ था और अल्ट्रा एज ने भी इसे साफ़ कर दिया| इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए|

14.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! कवर्स की दिशा में खेलकर एक रन हासिल किया|

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

वेंकटेश अय्यर अगले बल्लेबाज़...

13.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! डोमिनिक ड्रेक्स ने आते ही अपने पहले ही ओवर में हिटमैन का बड़ा विकेट हासिल किया| 7 रन बनाकर रोहित लौटे पवेलियन| टाईट गेंदबाजी का ड्रेक्स को मिला इनाम| बल्लेबाज़ रोहित को लगातार अपनी कसी हुई गेंदों से परेशान कर रहे थे| कुछ अलग करने पर मजबूर किया| आगे आकर सामने की तरफ मारने गए हिटमैन लेकिन गेंद की लाइन और लेंथ से पूरी तरह से चकमा खा गए| शॉट लगाया, मिस किया और बॉल जाकर सीधा लेग स्टम्प उड़ा गई| 93/4 भारत| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: WICKET! Rohit Sharma b Dominic Drakes 7 (15b, 0x4, 0x6). IND 93/4 (13.5 Ov). CRR: 6.72

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| कट मारना चाहते थे रोहित लेकिन बीट हुए|

13.3 ओवर (1 रन) एक और कसी हुई गेंद| बल्लेबाज़ को बड़ा शॉट नहीं लगाने दे रहे हैं| मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और रन हासिल किया|

13.2 ओवर (1 रन) सिंगल आता हुआ यहाँ पर! अपने लिए रूम बनाकर पॉइंट की दिशा में खेला और गैप से रन हासिल किया|

13.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|

12.5 ओवर (1 रन) ऊपर रखी गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और रन हासिल किया|

12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

12.3 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

12.2 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

12.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेग स्पिन गेंद, बॉल की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा? भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: It's a SIX! Suryakumar Yadav hits Hayden Walsh. IND 87/3 (12.1 Ov). CRR: 7.15

11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ड्राइव लगाने गए थे इस बॉल पर रोहित लेकिन बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

11.5 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर डीप में तैनात जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

11.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|

11.3 ओवर (1 रन) इस बार टर्न होकर अंदर आई बॉल को बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से रन हासिल हुआ|

11.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

11.1 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और रन हासिल किया|

10.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 78/3 भारत|

10.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

10.4 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम स्काई के बल्ले से आता हुआ| बड़ा तो नहीं था लेकिन बॉल सीधा जाकर कुशन पर गिरी मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| लेंथ को काफी जल्दी से पिक करते हुए पुल लगाया और गैप से छह रन पाया| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: It's a SIX! Suryakumar Yadav hits Hayden Walsh. IND 77/3 (10.4 Ov). CRR: 7.22

10.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

10.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! इस बार पंच किया कवर्स की दिशा में और गैप से एक रन हासिल किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट