भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया| 5 ओवर की समाप्ति के बाद 37/1 भारत|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|


4.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

4.3 ओवर (0 रन) कैच आउट की अपील गेंदबाज़ द्वारा किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर भारतीय बल्लेबाज़ लगाते हुए यहाँ पर!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Shreyas Iyer hits Jason Holder for a 4! IND 35/1 (4.2 Ov). CRR: 8.08

4.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Shreyas Iyer hits Jason Holder for a 4! IND 31/1 (4.1 Ov). CRR: 7.44

3.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

3.5 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Ishan Kishan hits Romario Shepherd for a 4! IND 27/1 (3.5 Ov). CRR: 7.04

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.3 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Ishan Kishan hits Romario Shepherd for a 4! IND 23/1 (3.3 Ov). CRR: 6.57

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Ishan Kishan hits Romario Shepherd for a 4! IND 19/1 (3.2 Ov). CRR: 5.7

3.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

2.6 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Shreyas Iyer hits Jason Holder for a 4! IND 15/1 (3.0 Ov). CRR: 5

2.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप की ओर हवा में गई, फील्डर उसे आगे की ओर डाईव लगाकर कैच करने गए| गेंद टप्पा खाकर हाथ में आई बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|

2.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

2.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला झटका!!! ऋतुराज गायकवाड 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जेसन होल्डर के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई आउटस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ मिड विकेट की ओर फ्लिक करना चाहते थे| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर हवा में गई जहाँ से काईल मेयर्स ने दो दफ़ा में गेंद को कैच किया पहली बार में तो गेंद हाथ से निकाल गया था लेकिन दूसरी दफ़ा में बॉल को कैच करने में कामयाब हुए| 10/1 भारत| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: WICKET! Ruturaj Gaikwad c Kyle Mayers b Jason Holder 4 (8b, 1x4, 0x6). IND 10/1 (2.3 Ov). CRR: 4

2.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|

1.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

1.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को पॉइंट की ओर बल्लेबाज़ ने गाइड किया, फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल, रन नहीं आया|

1.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर बल्लेबाज़ को करवाते हुए गेंदबाज़|

1.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ये लीजिये ऋतुराज गायकवाड ने भी अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!! बेहतरीन कट शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Ruturaj Gaikwad hits Romario Shepherd for a 4! IND 9/0 (1.2 Ov). CRR: 6.75

1.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.6 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की ओर खेला, फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल, रन नहीं मिला|

0.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ ईशान किशन ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd T20I: Ishan Kishan hits Jason Holder for a 4! IND 5/0 (0.4 Ov). CRR: 7.5

0.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ईशान किशन ने कवर्स की ओर ड्राइव किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

0.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में एक रन आता हुआ!! इसी बीच एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन बल्लेबाजों ने ले लिया| अपील गेंदबाज़ और कीपर के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ वेस्टइंडीज़ टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड के कन्धों पर होगा, वहीँ वेस्टइंडीज़ टीम के लिए पहला ओवर लेकर जेसन होल्डर तैयार...

(playing 11 ) वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) - काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, रॉस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान

रोहित शर्मा ने टॉस पर कहा कि पहले बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है क्योंकि हमने आखिरी गेम में अच्छा प्रदर्शन किया था। हमारे पास आज के मुकाबले में कुछ बदलाव हैं। हमने चार बदलाव हैं, विराट, भुवी, पंत और चहल आज नहीं हैं। अवेश खान ने डेब्यू किया। रुतुराज और ईशान बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। हमारे आगे काफी क्रिकेट है और विश्व कप के लिए चुनौती यह सुनिश्चित करने की होगी कि हम मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहें। फिलहाल तो सब ठीक लग रहा है।

कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। इन पिछले दो मैचों में कुछ भी नहीं बदला है, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है। टीम में हमने चार बदलाव किये हैं, वाल्श, फैबियन, ड्रेक्स और होप वापस आये हैं। जब हम उन दो मैचों को देखते हैं जो हमने हारे थे तो हमने अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन हम अपनी फील्डिंग और डेथ पर गेंदबाजी के दौरान लड़खड़ा गए। अब हम इस मुकाबले में अपनी उन ग़लतियों से सीखकर उन्हें ना दोहराने का प्रयास करेंगे|

टॉस – कीरोन पोलार्ड ने कहा टेल्स और टेल्स ही आया, वेस्टइंडीज़ ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट – सुनील गावस्कर पिच रिपोर्ट के लिए आये और कहा कि यह एक शानदार विकेट है| इसपर घांस है और बीच में पैचेस भी हैं जो सूखे हुए हैं| पिछले मुकाबले में इस पिच पर गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी और शॉट्स लग रहे थे| ओवरकास्ट है इस वजह से ड्यू कम गिरेगा| टॉस जीते और चेज़ करने का फैसला करे ज्यादा सही रहेगा|

डेब्यू कैप - बधाई हो बधाई!! आवेश खान को डेब्यू कैप दी गई है...

वहीँ कैरेबियाई टीम के लिए मान सम्मान जो पूरी तरह से दाव पर लगा हुआ है उसे बचाने का भी समय होगा| भारत वैसे भी अब श्रृंखला जीत चुका है तो क्या ऐसे में कोच द्रविड और कप्तान रोहित बेंच स्ट्रेंथ को आज़माना चाहेगी? कोहली और पन्त को आराम दिया जा चुका है, दोनों ही खिलाड़ी इस मुकाबले में उपस्थित नहीं रहेंगे| क्या आवेश खान को मौका मिलेगा, ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब कुछ ही देर में मिल जाएगा| कप्तान कीरोन पोलार्ड भी एक जीत के साथ घर वापसी करना चाहेंगे| तो अब देखना ये है कि क्या दोनों ही टीमें सेम प्लेयिंग-XI के साथ जाती हैं या फिर युवाओं को मौका दिया जायेगा, खैर जो भी हो मज़ा काफी आने वाला है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डेड रबर? हाँ कि ना? शायद हाँ!!! हैलो एंड वेलकम दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे साथ इस महामुकाबले में जहाँ भारत पूरी तरह से आक्रमण करने को तैयार है| वैसे पिछले मुकाबले में इडेन गार्डन्स पर दिल गार्डेन गार्डेन हो गया| पहले वनडे सीरीज और अब टी20!! एक के बाद एक धमाका करते हुए नज़र आई है मेज़बान भारतीय टीम| दिगज्जों से भरी टीम विंडीज़ को चारो खाने चित कर दिया| 2-0 से टी20 श्रृंखला पर कब्ज़ा जमाने के बाद मेजबानों की नज़र अब क्लीन स्वीप पर होगी|