दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

रैसी वैन डर डुसेन अगले बल्लेबाज़..


4.5 ओवर (0 रन) आउट!!!! रन आउट!!! एक बड़ा विकेट यहाँ पर टीम इंडिया को हासिल हो गया| हर्षल पटेल ने खुद ही सारा काम कर दिया| 14 रन बनाकर डी कॉक पवेलियन लौटे| खराब ताल-मेल के चलते अफ्रीका को लगा पहला झटका| गुड लेंथ गेंद थी जिसे क्विंटन ने डिफेंड किया, बल्लेबाज़ रन के लिए आगे आये| ड्वेन ने पहले हाँ कहा फिर बोलर को बॉल पर जाता देख रन के लिए मना कर दिया| इस दौरान डी कॉक क्रीज़ के काफी आगे आ गए थे और मौके का फायदा उठाकर हर्शल ने बॉल उठाकर बेल्स उड़ा दी| क्विनी ने वापिस मुड़ने को भी नहीं देखा और निराश होकर पवेलियन की तरफ लौट गए| 24/1 अफ्रीका, लक्ष्य से 146 रन दूर| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 4th T20I: WICKET! Quinton de Kock run out (Harshal Patel) 14 (13b, 2x4, 0x6). SA 24/1 (4.5 Ov). Target: 170; RRR: 9.63

4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

4.3 ओवर (1 रन) लेग बाई का एक और सिंगल आया| यॉर्कर बॉल जो पैड्स पर जा लगी| ऑन साइड पर गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

4.2 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप में जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

4.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

3.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.4 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ| पन्त ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|

3.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| तेज़ी से रन भाग लिया|

3.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने गए| गति से बीट हुए और पैड्स को जाकर लगी गेंद| गैप में गई जहाँ से एक रन मिल गया|

कप्तान टेम्बा बवुमा बल्लेबाज़ी नहीं कर पा रहे इस वजह से चोटिल होकर मैदान से बाहर जा रहे हैं| उनका स्थान लेने आये हैं ड्वेन प्रिटोरियस.. 

एक बार फिर से बल्लेबाज़ बवुमा को गेंद से लगी चोट!! उनके हाथों पर स्प्रे किया जा रहा है और पट्टी भी बाँधी जा रही है..

3.1 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

2.6 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! मिड ऑन की तरफ गेंद को पुश करते हुए रन भागे| हार्दिक ने बॉल को पकड़ते हुए डायरेक्ट हिट लगाई लेकिन बल्लेबाज़ तबतक डाईव लगाकर क्रीज़ में घुस चुके थे|

2.5 ओवर (4 रन) बाउंड्री!! बल्लेबाज़ ने चौका जड़ा, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को ड्राइव किया| पॉइंट फील्डर के बाएँ ओर से गई गेंद दीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ, हवा में थी लेकिन गैप में गई चार रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 4th T20I: Temba Bavuma hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! SA 19/0 (2.5 Ov). Target: 170; RRR: 8.80

2.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को मिड ऑन की तरफ हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

2.3 ओवर (0 रन) ओह!! ये गेंद बल्लेबाज़ के कन्धों पर जाकर लगी| अतिरिक्त उछाल के साथ बॉल बल्लेबाज़ की ओर आई जिसे बवुमा परख नहीं पाए| गेंद उनको लगी और भुवि ने तुरंत जाकर उनसे उनका हाल पूछा| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

2.2 ओवर (0 रन) बढ़िया फील्डिंग श्रेयस द्वारा कवर्स की तरफ| अपने दाएं ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका| इस बार ऊपर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ बॉल को रोक दिया गया|

2.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 13/0 अफ्रीका|

1.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|

1.4 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

1.3 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग हर्शल द्वारा पॉइंट बाउंड्री पर!! टीम के लिए चौका बचाया| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया| फील्डर ने सीमा रेखा पर स्लाइड करते हुए बॉल को रोक दिया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका! दो बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर आती हुई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 4th T20I: Quinton de Kock hits Hardik Pandya for a 4! SA 9/0 (1.2 Ov). Target: 170; RRR: 8.62

1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 4th T20I: Quinton de Kock hits Hardik Pandya for a 4! SA 5/0 (1.1 Ov). Target: 170; RRR: 8.76

दूसरे छोर से हार्दिक पंड्या तैयार...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति| इस गेंद को ऑफ़ स्टम्प पर जाकर खेलना चाहते थे लेकिन स्विंग से बीट हो गए| कोई रन नहीं| 1/0 अफ्रीका|

0.5 ओवर (0 रन) एक और इनस्विंगर टेम्बा के लिए| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.4 ओवर (0 रन) ओहोहो!! कमाल की इनस्विंगर बॉल!! बवुमा ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| ऐसा लगा कि गेंद उनके ग्लव्स को भी लगी है|

0.3 ओवर (1 रन) पहला सिंगल इस रन चेज़ में आता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.2 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|