विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 06, 2022

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 13 mins
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

4.5 ओवर (0 रन) एक और शानदार गेंद!! बल्लेबाज़ को लगातार अपनी स्विंग से बीट करा दे रहे हैं|

4.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

4.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट|

4.2 ओवर (0 रन) एक शानदार गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

3.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| 8/1 भारत|

3.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

3.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|

3.3 ओवर (0 रन) इस बार जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

3.2 ओवर (0 रन) आगे आकर गेंद को खेलना चाहा लेकिन शरीर से टकराई बॉल| कोई रन नहीं हुआ|

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|

2.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

रुतुराज गायकवाड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए गिल!! कगिसो रबाडा ने दिलाई अपनी टीम को सफलता| 3 रन बनाकर गिल लौट गए पवेलियन| ऊपर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए थे बल्लेबाज़| बॉल पड़कर अंदर की तरफ आई और उसी वजह से बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्टम्प से जा टकराई| शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए रबाडा| 8/1 भारत| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1st ODI: WICKET! Shubman Gill b Kagiso Rabada 3 (7b, 0x4, 0x6). IND 8/1 (2.4 Ov). Target: 250; RRR: 6.48

2.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

2.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

2.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ गेंद!! ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

1.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

1.5 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद थाई पैड्स को जा लगी|

1.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई बॉल, दो रन मिल गया|

1.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! इसी बीच कैच आउट की अपील कीपर के साथ गेंदबाज़ ने भी किया!!! अम्पायर ने अपने दोंनो हाथ उठाकर वाइड का इशारा किया| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद कीपर के हाथ में गई, रन नहीं हुआ|

दूसरे छोर से वेन पार्नेल गेंदबाज़ी करने आए... 

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

0.5 ओवर (2 रन) दुग्गी, बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया| बढ़िया फील्डिंग कप्तान बवुमा द्वारा| दो रनों पर रोक दिया|

0.4 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल किया|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.2 ओवर (1 रन) गिल ने भी पहली ही गेंद पर रन हासिल किया| मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को चिप किया था| फील्डर के आगे गिरी बॉल| एक रन का मौका बन गया|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खाता खुला| पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हुआ|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
T20 WC 2024: ISIS के धमकी के बीच सुरक्षा एजेंसी का बड़ा फैसला, IND-PAK मैच के लिए न्यूयॉर्क स्टेडियम में स्नाइपर होंगे तैनात - रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
T20 World Cup 2024: Now IPL has bigger than T20 World Cup in term of prize money, there is such a huge difference between winner's money
Next Article
T20 World Cup 2024: इनामी रकम के पहलू से टी20 विश्व कप से बड़ी है आईपीएल, दोनों के विजेता के बीच है इतने पैसों का अंतर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;