भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी), मेलबर्न में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इफ्तिख़ार अहमद के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा की ओर चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super 12 - Match 4: Iftikhar Ahmed hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! PAK 24/2 (4.5 Ov). CRR: 4.97


4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

4.3 ओवर (2 रन) गुड लेंह पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर गैप में खेलकर 2 रन लिया|

4.2 ओवर (3 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल| फील्डर उसके पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 3 रन ले लिया|

4.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

इफ्तिख़ार अहमद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट भुवनेश्वर कुमार बोल्ड अर्शदीप सिंह| खतरनाक रिजवान महज़ 4 के स्कोर पर लौट गए पवेलियन| सिंह साहब दी ग्रेट!! अब पाकिस्तान के दोनों ही समाली बल्लेबाज़ पवेलियन की तरफ लौट गए हैं| अर्शदीप यु ब्यूटी!! क्या कमाल की गेंदबाजी की| ये विकेट उसी का इनाम है| प्लान के अनुसार गेंदबाजी की और विकेट हासिल किया| उनका पहला वर्ल्ड कप गेम काफी अच्छा जाता हुआ| बाउंसर से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया| पुल लगाया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई गेंद| हवा में थी, फील्डर भुवि वहां पर तैनात| एक आसान सा कैच उनके हाथों में गया| 15/2 पाकिस्तान| भारत vs पाकिस्तान: Super 12 - Match 4: WICKET! Mohammad Rizwan c Bhuvneshwar Kumar b Arshdeep Singh 4 (12b, 1x4, 0x6). PAK 15/2 (4.0 Ov). CRR: 3.75

3.5 ओवर (0 रन) हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई!!! लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का लीडिंग एज लेकर मिड ऑन की ओर हवा में गई| फील्डर विराट कोहली ने वहां पर आगे की ओर भागते हुए डाईव लगाया लेकिन बॉल उनके हाथ में एक टप्पा खाकर आई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| रन नहीं मिल सका|

3.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! स्विंग एंड मिस! बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शान मसूद के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इस तरह के शॉट के बाद बल्लेबाज़ में आत्मविश्वास आ गया होगा| भारत vs पाकिस्तान: Super 12 - Match 4: Shan Masood hits Arshdeep Singh for a 4! PAK 14/1 (3.1 Ov). CRR: 4.42

2.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई लेग स्टंप पर गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया लेकिन बॉल तेज़ी से पैर पर जा लगी| रन इस बार भी नहीं मिल सका|

2.5 ओवर (1 रन) इस बार भी शानदार यॉर्कर डाली| बल्लेबाज़ ने उसे फ्रंटफुट से ब्लॉक किया जहाँ से एक रन मिल गया|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

2.3 ओवर (2 रन) ओह!! क्या गेंदबाज़ी हमें भारतीय गेंदबाजों के द्वारा देखने को मिल रही है यहाँ पर!!! इस बार जड़ में डाली गई गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बल्ले का अंदरूनी भाग लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|

2.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील, अम्पायर ने मना किया!! कप्तान ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|

2.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| तगड़ी स्विंग गेंदबाजी यहाँ पर देखने को मिल रही है| कमाल का स्टार्ट टीम इंडिया द्वारा|

2.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! मोहम्मद रिजवान के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| फील्डर पीछे मौजूद नहीं| बॉल तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super 12 - Match 4: Mohammad Rizwan hits Arshdeep Singh for a 4! PAK 6/1 (2.0 Ov). CRR: 3

1.5 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार थी यहाँ पर लेकिन फील्डर से हुई चूक!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए तेज़ी से रन लेने भागे| फील्डर विराट कोहली ने गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर थे लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| बाल बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़| एक रन मिल गया|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

1.3 ओवर (0 रन) एक और शानदार स्विंग गेंद!! इस बार अंदर की तरफ लाइ| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट किया और पैड्स पर दे मारा| दबाव पूरी तरह से पाकिस्तानी टीम पर|

1.2 ओवर (0 रन) ओह!! एक और बार लहराती हुई आई गेंद!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हुए! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| कोई रन नहीं होगा| अच्छा स्टार्ट अर्शदीप द्वारा|

नम्बर तीन पर आयेंगे शान मसूद...

1.1 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! गोल्डन डक बाबर के खाते में गया!! पाकिस्तना टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! बाबर अजाम शून्य के स्कोर पर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली गेंद डाली और सफ़लता हासिल कर ली है!! शानदार गेंदबाज़ी अर्शदीप के द्वारा देखने को मिली यहाँ पर!! आगे डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने इसी बीच लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 1/1 पाकिस्तना| भारत vs पाकिस्तान: Super 12 - Match 4: WICKET! Babar Azam lbw b Arshdeep Singh 0 (1b, 0x4, 0x6). PAK 1/1 (1.1 Ov). CRR: 0.86

दूसरे छोर से अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

0.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर इनस्विंग हुई और अतिरिक्त उछाल लेकर सीधा थाई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|

0.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेकिन कीपर द्वारा की गई शानदार फील्डिंग अपनी टीम के लिए यहाँ पर कुछ रन कार्तिक ने बचाया है!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| कार्तिक ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर हमें देखने को मिली!!! प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| भुवि लगातार आउटस्विंग कराते हुए दिख रहे हैं| क्या एक इनस्विंग आएगी?

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| रन नहीं हो सका|

0.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

रिजवान को दाहिने हाथ के अंगूठे में जाकर लगी है गेंद| मैदान पर बैठ गए हैं| फील्ड पर फिजियो आकर उनका इलाज करते हुए| शायद स्प्रे किया जा रहा है...

0.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ सीधा रिजवान के अंगूठे पर जाकर लगी| तुरंत ज़मीन पर बैठ गए| दर्द में नज़र आ रहे हैं यहाँ पर रिजवान|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

गेम ऑन....

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार बाबर अजाम और मोहम्मद रिजवान के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...

राष्ट्रगान जारी है...

पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए इरफ़ान पठान ने बताया कि पिच पर घांस है जो बल्लेबाज़ी के लिए मददगार होगी| यहाँ पर बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होगी| आगे इरफ़ान ने कहा कि यहाँ की बाउंड्री काफी बड़ी है| जाते-जाते इरफ़ान पठान ने बताया कि इस पिच पर 140 रन बनते हैं लेकिन हमें आज इससे ज़्यादा रन बनते हुए दिखाई दे सकते हैं|

(playing 11 ) पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ। 

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह। 

टॉस गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाजी करने को देख रहे थे| ये एक अच्छी विकेट लग रही है| हम पहले गेंदबाजी ही करते लेकिन अब बल्लेबाज़ी करते हुए भी खुश हैं| बोर्ड पर हम 160 से 170 रन लगाना चाहेंगे| हमने अभी न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय श्रृंखला खेली है और वहां की परिस्थिति यहाँ की तरह ही है|

टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि मौसन गेंदबाज़ी के लिए बेहतर है और यहाँ पर स्विंग भी हमे प्राप्त होगी जिसको देखते हुए हमने पहले गेंदबाजी करने का सोचा है| जाते-जाते रोहित ने बताया कि हमने इस अहम मैच के लिए काफी तैयारी की है| वहीँ रोहित ने टीम के बारे में कहा कि हमने तीन तेज़ गेंदबाजों और दो स्पिनरों को टीम में शामिल किया है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टॉस – भारत ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|