न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को यहाँ से जीत के लिए 30 गेंदों पर 27 रनों की दरकार है|

14.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|


14.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

14.4 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.3 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! सुंदर ने स्काई के लिए अपने विकेट का बलिदान दे दिया| ब्लेयर टिकनर ने पॉइंट की तरफ से भागते हुए बल्लेबाज़ी छोर पर बेल्स उड़ाई और रन आउट कर दिया| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd T20I: WICKET! Washington Sundar run out (Blair Tickner) 10 (9b, 1x4, 0x6). IND 70/4 (14.3 Ov). Target: 100; RRR: 5.45

रन आउट होकर बाहर जाते हुए सुंदर को रोक दिया गया है| स्काई के लिए एलबीडबल्यू अपील चेक की जा रही है|

14.2 ओवर (0 रन) इस बार टर्न हुई गेंद पर क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

14.1 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

13.6 ओवर (1 रन) एक और बार हवा में थी गेंद और स्काई की जान मुश्किल में थी लेकिन फाइन लेग फील्डर गेंद तक पहुँच नहीं पाए| हवा में स्वीप शॉट खेल दिया था जो दो फील्डरों के बीच जाकर गिर गई| कैच का मौका था लेकिन फील्डर के हाथों में लगकर नीचे गिर गई गेंद|

13.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन लॉन्ग ऑफ़ फील्डर से काफी आगे गिर गई| बाल-बाल बचे सुंदर| अगर और अच्छी तरह से ये बल्ले पर लगती तो कैच का मौका बन सकता था|

13.4 ओवर (0 रन) ओह!! स्विंग एंड मिस!! फुल बॉल पर बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन असफल रहे सुंदर| अंदरूनी किनारा लेकर पैर से जा टकराई ये गेंद|

13.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

13.2 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को स्काई ने मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप से एक ही रन मिल पायेगा|

13.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस| लेग साइड पर उसे स्वीप कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|

12.6 ओवर (2 रन) बेहतरीन रेनिंग विकटों के बीच| मौके का फायदा उठाते हुए सामने से दो भाग लिया| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया| 42 गेंद 34 रन की दरकार|

12.5 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने उस दौरान रन चुरा लिया|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार फुल बॉल पर कवर्स की दिशा में खेला और डीप से एक रन हासिल किया|

12.4 ओवर (1 रन) वाइड! गुगली गेंद| बल्लेबाज़ ने पढ़कर उसे लीव कर दिया| लेग स्टम्प के बाहर अच्छा टेक कीपर द्वारा|

12.3 ओवर (1 रन) फुल बॉल| पैड्स पर डाली गई| सुंदर ने इसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया और एक रन हासिल किया| दूसरे की मांग थी लेकिन स्काई ने मना कर दिया|

12.2 ओवर (1 रन) चिप शॉट लॉन्ग ऑफ़ की तरफ जहाँ से एक रन का ही मौका बन गया|

12.1 ओवर (2 रन) हवा में थी गेंद लेकिन फील्डर से थोड़ा सा दूर| बाल-बाल बचे स्काई| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया दो रनों के लिए|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा| 48 गेंदों पर 43 रनों की दरकार|

11.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| ग्लव्स पर लगकर गई थी ये गेंद इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर गया था|

11.4 ओवर (0 रन) शार्प टर्न| इस बार अंदर की तरफ आई गेंद और स्काई को चारो खाने चित कर गई|

11.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे वाइड समझकर छोड़ा लेकिन ट्रैम लाइन से अंदर रह गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

11.2 ओवर (1 रन) इस बार समझदारी के साथ खेलते हुए सिंगल लिया| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.1 ओवर (4 रन) चौका! खराब गेंद और उसका पूरा फायदा सुंदर ने उठाया| लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई फुल टॉस गेंद को शॉर्ट फाइन लेग फील्डर से दूर से खेला| गैप मिला और एक आसान सा चौका बटोर लिया गया| भारत के लिए ये रन्स काफी राहत दे रहे होंगे| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd T20I: Washington Sundar hits Glenn Phillips for a 4! IND 55/3 (11.1 Ov). Target: 100; RRR: 5.09

10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

10.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन ले लिया|

वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

10.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट ग्लेन फिलिप्स बोल्ड ईश सोढ़ी| 13 रनों पर त्रिपाठी की पारी का भी हुआ अंत| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ उसपर स्वीप शॉट खेलने चले गए| नीचे ना रखते हुए हवा में गेंद को खेला| फील्डर वहां पर तैनात थे जिन्होंने आगे की तरफ जाते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| दाद देनी होगी कीवी टीम के गेंदबाजों की क्योंकि वो इतने कम रन में भी मुकाबला छोड़ नहीं रहे हैं| 50/3 भारत, लक्ष्य से 50 रन दूर| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd T20I: WICKET! Rahul Tripathi c Glenn Phillips b Ish Sodhi 13 (18b, 1x4, 0x6). IND 50/3 (10.4 Ov). Target: 100; RRR: 5.36

10.3 ओवर (0 रन) ओह इस बार गुगली गेंद को पढ़ नहीं पाए त्रिपाठी| एंगल बल्ले से खेलने का प्रयास था असफल रहे|

10.2 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद!! जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ भारत का 50 रन पूरा हुआ| छोटी गेंद पर मिड विकेट की तरफ पुल शॉट खेला गया| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

मैच रिपोर्ट