इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

4.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ मुश्किल में आ सकते थे| पड़कर तेज़ी से आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी जिसके बाद अपील हुई थी| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|


4.4 ओवर (1 रन) कैच का मौका था लेकिन इंग्लैंड के हाथ से निकलता हुआ!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर रोहित ने कट शॉट लगाया| पॉइंट की ओर हवा में गई गेंद और फील्डर ने भरपूर प्रयास किया कैच करने का लेकिन गेंद उनके ड्राइव लगाने के बाद भी उँगलियों में ही लग सही और डीप पॉइंट की ओर गई| एक रन मिल गया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते रोहित!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे हिट मैन वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा चार रनों के लिए| भारत vs इंग्लैंड: 2nd Semi-Final: Rohit Sharma hits Sam Curran for a 4! IND 30/1 (4.3 Ov). CRR: 6.67

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन| भारत vs इंग्लैंड: 2nd Semi-Final: Rohit Sharma hits Sam Curran for a 4! IND 26/1 (4.2 Ov). CRR: 6

4.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन हासिल किया|

3.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल सीधा मिड ऑन फील्डर के पास टप्पा खाकर गई| रन नहीं आ सका|

3.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

3.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

3.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर रोहित ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|

3.2 ओवर (1 रन) समझदारी भरा क्रिकेट!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! कोहली के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! कमाल का कवर ड्राइव यहाँ पर कोहली के द्वारा लगाया गया!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर कोहली ने खड़े-खड़े एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत vs इंग्लैंड: 2nd Semi-Final: It's a SIX! Virat Kohli hits Chris Woakes. IND 17/1 (3.1 Ov). CRR: 5.37

2.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील जिसे अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर इनस्विंग हुई और अतिरिक्त उछाल लेकर सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया| हाईट यहाँ पर एक अहम फैक्टर मानी गई|

2.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर रोहित ने डिफेंड करना बेहतर समझा| टाईट लाइन से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं सैम| ऐसा लग रहा कि राहुल के आउट होने के बाद ये दो बल्लेबाज़ थोड़ा बैकफुट पर खेल रहे हैं|

2.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

2.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

2.2 ओवर (0 रन) बाहरी किनारा लेकिन स्लिप फील्डर तक गेंद एक टप्पा खाकर गई| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ कोहली ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर के पास टप्पा खाकर गई| रन नहीं आ सका| करन के पास अधिक गति नहीं थी इस वजह से ये गेंद फील्डर तक कैरी नहीं कर पाई|

2.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कोहली ने खोला अपना खाता| शरीर पर डाली गई लेंथ गेंद को हलके हाथों से वाइड मिड ऑन की तरफ ढकेला| फील्डर जबतक उसे फील्ड करते, बल्लेबाजों ने रन चुरा लिया| 10/1 भारत|

1.5 ओवर (0 रन) ऑन ड्राइव से विराट ने की है शुरुआत!! फुल बॉल को मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से पुश किया जहाँ फील्डर तैनात थे| कोई रन नहीं हुआ|

विराट कोहली का आगमन होता हुआ| अब क्रीज़ पर टीम इंडिया की दिल और धड़कन आ चुके हैं| एक तरफ हैं रोहित तो दूसरी तरफ से विराट...

1.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!!! क्रिस वोक्स के हाथ लगी पहली सफलता| केएल राहुल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से जोस बटलर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| काफी ज्यादा उछाल ने राहुल को चकमा दे दिया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद मनाया जश्न| 9/1 भारत| भारत vs इंग्लैंड: 2nd Semi-Final: WICKET! KL Rahul c Jos Buttler b Chris Woakes 5 (5b, 1x4, 0x6). IND 9/1 (1.4 Ov). CRR: 5.4

1.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

दूसरे छोर से क्रिस वोक्स आये हैं गेंद लेकर...

0.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर राहुल ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए रन लेने से मना किया| 1 ओवर के बाद 6 बिना किसी नुकसान के भारत|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! प्ले एंड मिस!! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| स्विंग हुई थी यहाँ पर इस वजह से गेंद और बल्ले का कोई सम्पर्क नहीं हुआ|

0.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ रोहित शर्मा ने भी अपना खाता खोला!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन लिया|

0.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया डीप कवर्स की तरफ और एक रन हासिल किया|

0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! राहुल ने खोला बाउंड्री लगाकर अपना खाता!!! इस बार टीम इंडिया ने मेडेन ओवर से नहीं की है शुरुआत!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर थर्ड मैन की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| भारत vs इंग्लैंड: 2nd Semi-Final: KL Rahul hits Ben Stokes for a 4! IND 4/0 (0.1 Ov). CRR: 24

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ इंग्लैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार केएल राहुल और रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा| वहीँ इंग्लैंड के लिए पहला ओवर लेकर बेन स्टोक्स तैयार...

राष्ट्रगान का समय...

(playing 11 ) इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जोस बटलर (कप्तान और विकेट कीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

टॉस गंवाने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले बल्लेबाजी करने को ही देख रहे थे| ये एक अहम मुकाबला है और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं| हमने इनके खिलाफ पिछले कुछ सालों में काफी क्रिकेट खेला है और उनकी ताक़त और कमजोरी को अच्छी तरह से जानते हैं| हम ध्यानपूर्वक आज का गेम खेलना चाहते हैं| हाथ की चोट ठीक है अब मेरी| हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं और मैदान को देखते हुए हमने ये फैसला किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे बटलर ने कहा कि पिच गेंदबाज़ी के लिए बेहतर है और यहाँ पर स्विंग और उछाल भी हमे प्राप्त होगी जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते बटलर ने बताया कि हमने इस अहम मैच के लिए काफी तैयारी की है| वहीँ जोस बटलर ने टीम के बारे में कहा कि हमने आज के अहम मुकाबले के लिए टीम में कुछ बदलाव किये हैं|

टॉस – काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, इंग्लैंड ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

दूसरी तरफ बटलर की सेना यहाँ पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी| अगर इंग्लिश टीम को यहाँ से फाइनल में पहुंचना है तो जोस बटलर, डेविड मलान और बेन स्टोक्स को अपने बल्ले से टीम के लिए अहम किरदार पेश करना होगा| वहीँ गेंदबाज़ी में वोक्स, आदिल रशीद और मार्क वुड को अपना कमाल दिखाना होगा| लेकिन अगर मेरी मानें तो भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और इंग्लैंड की तरफ से सैम करन आज के मैच के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं| तो दोस्तों तैयार हो जाइए इस रोमांचक मुकाबले का पूरा मज़ा उठाने के लिए हमारे साथ|

भारत बनाम इंग्लैंड!! टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमी फ़ाइनल मुकाबला अब इन दोनों टीमों के बीच एडीलेड के मैदान पर खेला जा रहा है| एक तरफ से पाकिस्तान टीम फाइनल में जा चुकी है यानी अब इनमें से जो जीतेगा वो बाबर एंड कम्पनी से फाइनल खेलेगा| जी हाँ दोस्तों अब ये सेमी फाइनल मैच काफी दिलचस्प होने वाला है| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इस महा मुकाबले में जहाँ हमें दूसरा फाइनलिस्ट मिलने वाला है| एक तरफ जहाँ भारत के लिए बल्लेबाज़ी में राहुल, रोहित, विराट और स्काई पर काफी कुछ निर्भर करेगा वहीँ उनकी गेंदबाजी भुवि, शमी, अर्शदीप और अश्विन के इर्द गिर्द घूमती हुई नज़र आएगी|

दूसरे सेमी फाइनल का समय!! टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान है तैयार, कौन होगा उनका प्रतिद्वंदी, भारत या इंग्लैंड?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...मैच डे...