भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) ओहो!!! गेंदबाज़ और नॉन स्ट्राइकर एंड से भागते हुए बल्लेबाज़ आपास में टकराते हुए| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लेने गए|

14.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हो सका|


14.4 ओवर (4 रन) चौका!!!! रोहित शर्मा का सबसे पसंदीदा शॉट देखने को मिला यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आके आकर मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के पार मिला चार रन| IND vs ENG: 1st ODI: Rohit Sharma hits Tom Curran for a 4! IND 63/0 (14.4 Ov). CRR: 4.3

14.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए धवन| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल थर्ड मैन की ओर गई| जहाँ से 1 रन मिला|

14.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|

14.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को धवन ने डिफेंड कर दिया|

ड्रिंक्स ब्रेक!!! रिफ्रेशमेंट का समय और साथ में रणनीति भी बनती हुई नज़र आएगी इसी बीच| फिलहाल, 14 ओवर की समाप्ति के बाद 58/0 है भारत| रोहित और धवन ने मिलकर टीम को एक मज़बूत शुरुआत प्रदान की है| जैसा कि अबतक देखने को मिला है कि ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए उतनी आसान नहीं है लेकिन तारीफ़ करनी होगी इन दोनों बल्लेबाज़ों की जिन्होंने डटकर स्विंग होती गेंदों का सामना किया और अपना विकेट बचाते हुए रन बनाए| दूसरी ओर इंग्लिश गेंदबाजों ने भी कमाल का स्पेल डाला है और भारतीय बल्लेबाजों को कहीं ना कहीं बांधकर रखा है...

13.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| 14 ओवर के बाद 58 रन बिना किसी नुकसान के भारत|

13.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|

13.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद नही एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| IND vs ENG: 1st ODI: Shikhar Dhawan hits Ben Stokes for a 4! IND 57/0 (13.4 Ov). CRR: 4.17

13.3 ओवर (2 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए धवन ने गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद फील्डर गेंद के पीछे गए| लेकिन तब तक धवन ने 2 रन तेज़ी से पूरा कर लिया|

13.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|

13.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को धवन ने डिफेंड कर दिया|

12.6 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा लेकिन स्लिप फील्डर से काफी दूर| अपने बाएँ ओर डाईव ज़रूर लगाई थी स्टोक्स ने लेकिन गेंद उनसे काफी दूर रह गई थी| आउटस्विंग से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था और डिफेंड करने के दौरान धवन के बल्ले का बाहरी किनारा लग गया था| थर्ड मैन की दिशा में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

12.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ भारत के 50 रन पूरे हुए| गुड लेंथ गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की तरफ खेला और सिंगल के साथ एक अच्छी 50 रनों की साझेदारी पूरी की|

12.4 ओवर (0 रन) पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए रोहित लेकिन पैड्स पर खा बैठे| पड़कर अंदर की तरफ आई थी गेंद|

12.3 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए|

12.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

12.1 ओवर (0 रन) एक और बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट पर रॉय द्वारा| काफी ज्यादा रन बचाए हैं आज इस टीम ने फील्डिंग के दौरान| रोहित ने इस गेंद को कट लगाया था लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| रॉय ने इस गेंद को अपने बाएँ ओर छलांग लगाकर रोक दिया|

11.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को पॉइंट की तरफ बैकफूट से पुश किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नही हुआ|

11.5 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए रोहित ने सिंगल लिया|

11.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को धवन ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट करते हुए धवन ने तेज़ी से 2 रन अपने खेते में डाला|

11.2 ओवर (1 रन) एक बार फिर से थर्ड मैन की ओर कट किया गया| लेकिन इस बार रोहित के द्वारा खेला गया शॉट जहाँ से 1 रन हो गया|

11.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए धवन ने सिंगल लिया|

11.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! पहला एक्स्ट्रा रन इंग्लैंड की ओर से इस ओवर में आता हुआ| बाउंसर डाली गई गेंद को धवन ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| बटलर ने इसी बीच एक हाथ से उछाल लगाकर गेंद को पकड़ा| जिसके बाद अम्पायर ने दिया वाइड|

10.6 ओवर (0 रन) कैच की अपील रोहित के ख़िलाफ़ लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फ़ैसला!! बल्ले से नहीं बल्कि पैड्स से लगने के बाद कीपर के दस्तानों में गई थी गेंद| शार्प इनस्विंगर से रोहित को चकमा देने में कामयाब हुए थे टॉम| गेंद को समझ नहीं पाए बल्लेबाज़| और ना ही गेंद की लाइन में बल्ला ला पाए थे|

10.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से इस बार बल्ले का मुंह बंद करते हुए पैड्स की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक ही रन मिला|

10.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद| गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी रोहित द्वारा|

10.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| रॉय ने अपने राईट साइड डाईव लगाते हुए गेंद को रोका| सिंगल बचाया|

10.2 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को धवन ने खेला| सिंगल की मांग और उसे हासिल भी किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! पहली ही गेंद पर टॉम को स्विंग मिली जिसने बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बीट कर दिया|

मैच रिपोर्ट