बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| बांग्लादेश को जीत के लिए 6 गेंद पर 20 रन चाहिए|

14.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 7 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है|


14.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

14.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! तस्कीन अहमद ने लगाया एक और बड़ा शॉट!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| 9 गेंदों पर 21 रनों की दरकार| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: It's a SIX! Taskin Ahmed hits Hardik Pandya. BAN 130/6 (14.3 Ov). Target: 151; RRR: 14.00

14.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में और रन नहीं मिल सका|

14.1 ओवर (4 रन) चौका!!! तस्कीन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: Taskin Ahmed hits Hardik Pandya for a 4! BAN 124/6 (14.1 Ov). Target: 151; RRR: 14.73

13.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया| बांग्लादेश को जीत के लिए 12 गेंदों पर 31 रनों की दरकार|

13.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लैप शॉट लगाया| थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई गेंद जहाँ से 2 रन बल्लेबाजों ने भागकर ले लिया|

13.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स से लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

13.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

13.2 ओवर (2 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाया| थर्ड मैन फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| बल्लेबाजों ने इसी बीच 2 रन ले लिया|

13.1 ओवर (4 रन) चौका!!! नूरुल हसन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद नहीं| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: Nurul Hasan hits Arshdeep Singh for a 4! BAN 112/6 (13.1 Ov). Target: 151; RRR: 13.76

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| दो महत्वपूर्ण विकेट इस ओवर से आये| लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ उठाकर खेला लेकिन मिस टाइम कर बैठे| अब 18 गेंदों पर 43 रनों की दरकार होगी|

तस्कीन अहमद बल्लेबाज़ी के लिए आये...

12.5 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले डाउन!! भारत के हाथ लगी एक और विकेट!! हार्दिक पंड्या के हाथ लगी दूसरी सफलता| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर्स की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद ने बल्ले के बाहरी किनारा लिया और सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने शॉट से काफी निराश हुए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 108/6 बांग्लादेश| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: WICKET! Mosaddek Hossain b Hardik Pandya 6 (3b, 0x4, 1x6). BAN 108/6 (12.5 Ov). Target: 151; RRR: 13.58

12.4 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से इसपर चकमा खाते हुए| कोई रन नहीं हुआ|

12.3 ओवर (6 रन) छक्का! पहली ही गेंद पर सिक्स लगाते हुए बल्लेबाज़ ने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं| हार्दिक को गेंदबाजी में बदलाव की जरूरत| इस बार लेंथ गेंद पर काफी जोर से बल्ला चलाया और फ्लैट मार दिया उसे छह रनों के लिए| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: It's a SIX! Mosaddek Hossain hits Hardik Pandya. BAN 108/5 (12.3 Ov). Target: 151; RRR: 12.29

मोसद्द्क होसैन अगले बल्लेबाज़...

12.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! भारत ने मुकाबले में वापसी कर ली है यहाँ पर!!! हार्दिक पंड्या के हाथ लगी विकेट| यासिर अली 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेती हुई पॉइंट की ओर गई जहाँ पर खड़े फील्डर अर्शदीप सिंह ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 102/5 बांग्लादेश| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: WICKET! Yasir Ali c Arshdeep Singh b Hardik Pandya 1 (3b, 0x4, 0x6). BAN 102/5 (12.2 Ov). Target: 151; RRR: 13.36

12.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओव्बेर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल लगाकर एक रन ले लिया| बांग्लादेश को जीत के लिए 24 गेंदों पर 50 रनों की दरकार|

नूरुल हसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सब दीपक हूडा बोल्ड अर्शदीप सिंह| एक ही ओवर में दो बड़ी विकेट हासिल करते हुए मुकाबले को पूरी तरह से अपनी टीम की ओर मोड़ दिया है| एक बार फिर से दबाव में एक बेहतरीन कैच लेकिन इस बार दीपक हूडा थे फील्डर| शाकिब 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| भारत को जिस विकेट की सख्त दरकार थी वो मिल गई| लेंथ गेंद पर मिड विकेट की तरफ बड़ा शॉट खेलने गए थे और काफी ज्यादा ऊपर हवा में बॉल को मार दिया जहाँ एक बढ़िया कैच पकड़ा गया| 100/4 बांग्लादेश, 25 गेंद 51 रनों की दरकार| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: WICKET! Shakib Al Hasan c sub Deepak Hooda b Arshdeep Singh 13 (12b, 2x4, 0x6). BAN 100/4 (11.5 Ov). Target: 151; RRR: 12.24

11.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई| रन का मौका नहीं बन सका|

11.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

11.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटो डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

यासिर अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड अर्शदीप सिंह| दबाव में एक और बढ़िया जज कैच स्काई द्वारा लपका गया| इस समय कोई भी कैच आसान नहीं होगा ये हम सब जानते हैं| लेंथ गेंद थी जिसे लॉन्ग ऑन की तरफ उठाकर मारा| बल्ले से लगने के बाद हवा में खिल गई गेंद जहाँ से फील्डर स्काई ने गेंद को लपका| अब भारत मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाता हुआ| 99/3 बांग्लादेश| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: WICKET! Afif Hossain c Suryakumar Yadav b Arshdeep Singh 3 (5b, 0x4, 0x6). BAN 99/3 (11.1 Ov). Target: 151; RRR: 10.76

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

10.5 ओवर (0 रन) हवा में गेंद लेकिन फील्डर से दूर| बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका| दो फील्डरों के बीच से गिर गई गेंद जहाँ से कैच का मौका निकल गया| रोहित का एक भरसक प्रयास देखने को मिला|

10.5 ओवर (2 रन) वाइड और बाई के रूप में एक अतिरिक्त रन भी आ गया| लेग स्टम्प के बाहर की गेंद थी जो कीपर से टकराने के बाद फाइन लेग की तरफ गई और एक रन मिल गया|

10.4 ओवर (4 रन) एक और चौका! इस बार अपने लिए रूम बनाकर कवर्स फील्डर के ऊपर से लॉफ्ट कर दिया| बल्ले से लगने के बाद गेंद फील्डरों के ऊपर से निकल गई चार रनों के लिए| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: Shakib Al Hasan hits Ravichandran Ashwin for a 4! BAN 96/2 (10.4 Ov). Target: 151; RRR: 10.31

10.3 ओवर (4 रन) चौका! महत्वपूर्ण बाउंड्री शाकिब के बल्ले से आती हुई| इस बार बोलर के सर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 23: Shakib Al Hasan hits Ravichandran Ashwin for a 4! BAN 92/2 (10.3 Ov). Target: 151; RRR: 10.73

10.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! लो फुल टॉस को सामने की तरफ खेला जिसे अश्विन ने रोक दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

मैच रिपोर्ट