भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!

4.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ गेंद को शॉर्ट कवर्स की तरफ खेला| कार्तिक तेज़ी से बॉल पर आये लेकिन गेंद उनको चकमा देती हुई निकली| दूसरे फील्डर ने बॉल को रोका, कोई रन नहीं हुआ| सब फील्डर कार्तिक को देखकर हंसने लगे|


4.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

4.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को मिड विकेट की तरफ पुश किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

4.2 ओवर (0 रन) इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| कोई रन नहीं बन सका|

4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को क्रीज़ में रहकर पॉइंट की तरफ खेला| सिंगल का मौका बन गया|

3.5 ओवर (3 रन) तीन रन्स मिल जायेंगे यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| जबतक गेंद वापिस आती तीन रन चुरा लिए गए|

3.4 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ नबी ने खोला अपना खाता| लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: Mohammad Nabi hits Deepak Chahar for a 4! AFG 14/4 (3.4 Ov). Target: 213; RRR: 12.18

3.3 ओवर (1 रन) ये अच्छा शॉट है डाउन द ग्राउंड!! मिड ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ राहुल ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया| एक ही रन मिला|

3.2 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|

3.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

मोहम्मद नबी नए बल्लेबाज़...

2.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! चौथा झटका यहाँ पर अफगानिस्तान टीम को लगता हुआ!! भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी चौथी विकेट| अफगानिस्तान ने गंवाया अपना रिव्यु!!! नजीबुल्लाह ज़ादरान बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद स्विंग के साथ तेज़ी से अंदर की ओर आई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु जिसके बाद अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 9/4 अफगानिस्तान| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: WICKET! Najibullah Zadran lbw b Bhuvneshwar Kumar 0 (2b, 0x4, 0x6). AFG 9/4 (3.0 Ov). Target: 213; RRR: 12

2.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

नजीबुल्लाह जादरान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट विराट कोहली बोल्ड भुवनेश्वर कुमार| टेस्ट मैच डिसमिसल!! तीसरी सफलता भुवि को मिलती हुई| फर्स्ट स्लिप में एक बढ़िया कैच विराट द्वारा| आज इस खिलाड़ी से कहाँ कोई ग़लती होने वाली, आज तो विराट शतक लगाकर आये हैं| आउटस्विंगर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई आउटस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ उसपर छेड़खानी कर बैठे| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा स्लिप फील्डर कोहली की तरफ गई जहाँ से विराट ने कैच लपक लिया| 9/3 अफगानिस्तान, लक्ष्य से 204 रन दूर|

2.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल पायेगा यहाँ पर| इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप से सिंगल भाग लिया|

2.2 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कोई ताक़त नहीं इस शॉट में महज़ प्लेसमेंट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को गैप में पुश किया और एक चौका हासिल किया| 7/2 अफगानिस्तान| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: Ibrahim Zadran hits Deepak Chahar for a 4! AFG 7/2 (2.0 Ov). Target: 213; RRR: 11.44

1.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

1.4 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

1.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

1.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

करीम जनत अगले बल्लेबाज़...

0.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! भुवनेश्वर कुमार ऑन फायर!! शानदार बनाना स्विंग से एक और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| इनफॉर्म बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले पवेलियन की राह चलते बने| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद जो पड़कर तेज़ी के साथ अंदर की तरफ आई| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए लेकिन गेंद काफी स्विंग हुई और सीधा जाकर स्टम्प्स से टकराई और बूम| कमाल का स्टार्ट भुवि द्वारा| 1/2 अफगानिस्तान| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: WICKET! Rahmanullah Gurbaz b Bhuvneshwar Kumar 0 (1b, 0x4, 0x6). AFG 1/2 (1.0 Ov). Target: 213; RRR: 11.16

0.5 ओवर (1 रन) शार्प इनस्विंगर!! बल्लेबाज़ ने इसे फाइन लेग की दिशा में खेला| डीप से एक रन हासिल कर लिया|

इब्राहिम ज़ादरान अगले बल्लेबाज़ होंगे...

0.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! अम्पायर्स कॉल रहेगा ये और बल्लेबाज़ को पवेलियन की ओर लौटना पड़ेगा!! भारत को पहले ही ओवर में मिली सफ़लता!!! अफगानिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका!! भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली विकेट| हजरतुल्लाह जजई बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 0/1 अफगानिस्तान| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: WICKET! Hazratullah Zazai lbw b Bhuvneshwar Kumar 0 (4b, 0x4, 0x6). AFG 0/1 (0.4 Ov). Target: 213; RRR: 11.02

0.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

0.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|