गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) एक और बाउंड्री!! शानदार पिक अप शॉट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक किया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 42/1 राजस्थान| एक धमाकेदार शुरुआत| गुजरात vs राजस्थान: Qualifier 1: Sanju Samson hits Mohammad Shami for a 4! RR 42/1 (5.0 Ov). CRR: 8.4

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! हवा में गेंद, फील्डर के द्वारा प्रयास भरपूर की गई लेकिन गेंद हाथ में नहीं आई!! गुड लेंथ की गेंद पर संजू ने मिड ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर था वाइड खड़े थे जिन्होंने अपने बाँए ओर डाईव लगकर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके पकड़ से दूर रेज गई| जिसके गुजरात vs राजस्थान: Qualifier 1: Sanju Samson hits Mohammad Shami for a 4! RR 38/1 (4.5 Ov). CRR: 7.86


4.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल लगाकर एक रन हासिल किया|

4.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद पर बटलर ने मिड ऑन की ओर खेला| गैप इस दफा भी नहीं ढूँढ पाए बटलर| रन नहीं आ पाया|

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद पर बटलर ने बैक फुट से मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आया|

4.1 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दाँए तरफ से सीधा फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई बॉल चार रनों के लिए|

बोलिंग चेंज नहीं होगा, मोहम्मद शमी ही जारी रखेंगे..

3.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर संजू ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने आकर गेंद को पकड़ा| रन नहीं आ सका|

3.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई बाउंसर गेंद| संजू ने उसे देखा और लीव करना ही बेहतर समझा|

3.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|

3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! संजू के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद पर कवर्स की ओर शॉट लगाया| फील्डर को बीट किया और गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| ऐसा लगता है कि ड्रेसिंग रूम से सेट होकर आये हैं कप्तान संजू| गुजरात vs राजस्थान: Qualifier 1: Sanju Samson hits Yash Dayal for a 4! RR 28/1 (3.3 Ov). CRR: 8

3.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

गेंद को लेकर कप्तान हार्दिक पंड्या खुश नहीं दिखे| फील्ड अम्पायर से कुछ बात की, अम्पायर ने चौथे अम्पायर की ओर इशारा किया, शायद बॉल बदली जायेगी|

3.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहली ही गेंद पर कप्तान संजू ने बड़ा शॉट लगाकर अपने इरादे यहाँ पर साफ़ कर दिए!! इसी के साथ संजू का खाता भी खुल गया| आगे डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर सीधे बल्ले से शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का ताल मेल इतना बेहतर हुआ कि बॉल लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार बैठे दर्शकों के बीच में गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर छक्के का इशारा किया| गुजरात vs राजस्थान: Qualifier 1: It's a SIX! Sanju Samson hits Yash Dayal. RR 24/1 (3.1 Ov). CRR: 7.58

2.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की तरफ आई| बल्लेबाज़ ने ड्राइव करने का मन बनाया| गेंद की लाइन से पूरी तरह बीट हो गए बटलर| बॉल कीपर के बाँए ओर गई| रन नहीं मिला|

2.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और ऑन द राइज़ शॉट!! पैर निकालकर इस गेंद को दूर से ही कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को फिर से बीट कराने में कामयाब हुए और अपने लिए बाउंड्री हासिल कर ली| शमी और कप्तान दोनों मुस्कुराए यहाँ पर, ज़रूर कुछ प्लान होगा उनका| गुजरात vs राजस्थान: Qualifier 1: Jos Buttler hits Mohammad Shami for a 4! RR 17/1 (2.4 Ov). CRR: 6.38

2.3 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद!! हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं|

2.2 ओवर (2 रन) दो रन मिलेगा यहाँ पर| पैड्स पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप था, फील्डर ने गेंद को कट किया, दो ही रन मिल पाए|

2.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

नम्बर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए कौन आएगा? कप्तान संजू सैमसन आये हैं..

1.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला बड़ा झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगता हुआ!!! यश दयाल के हाथ लगी सफ़लता| यशस्वी जयसवाल 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई आउटस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ कवर्स की ओर ड्राइव करने गए| स्विंग से यहाँ पर यशस्वी चकमा खा गए| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की ओर हवा में गई| गेंदबाज़ ने कैच आउट की अपील की| अम्पायर अभी सोच ही रहे थे कि बल्लेबाज़ ने पवेलियन की ओर अपने क़दम बढ़ाने शुरू कर दिए| अम्पायर ने ये देखकर अपनी ऊँगली उठाई और आउट करार दिया| 11/1 राजस्थान| गुजरात vs राजस्थान: Qualifier 1: WICKET! Yashasvi Jaiswal c Wriddhiman Saha b Yash Dayal 3 (8b, 0x4, 0x6). RR 11/1 (2.0 Ov). CRR: 5.5

1.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बलेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया, गैप में गई बॉल| दो रन मिल गया|

1.4 ओवर (0 रन) ओह!! बेहतरीन गेंदबाज़ी यहाँ पर यश दयाल के द्वारा देखने को मिली!! इनस्विंग गेंद आगे की ओर डाली गई| बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|

1.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

1.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

1.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए कौन आएगा? यश दयाल को सौंपी गई गेंद...

0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! दूसरी बाउंड्री इस ओवर से हासिल करते हुए इनफॉर्म बल्लेबाज़ जोस बटलर!!! एक बार फिर से फुल लेंथ की गेंद पर ड्राइव किया कवर्स की ओर| फील्डर ने डाईव लगाई लेकिन गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इस तरह के शॉट से बटलर का आत्मविश्वास ज़रूर बढ़ेगा| गुजरात vs राजस्थान: Qualifier 1: Jos Buttler hits Mohammad Shami for a 4! RR 9/0 (1.0 Ov). CRR: 9

0.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री इस मुकाबले की जोस बटलर के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट से कवर्स की ओर ड्राइव किया| बीच बल्ले से लगकर गेंद गैप में गई चार रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Qualifier 1: Jos Buttler hits Mohammad Shami for a 4! RR 5/0 (0.4 Ov). CRR: 7.5

0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ यशस्वी जयसवाल ने अपना खाता खोला!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|

0.1 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद स्विंग के साथ बल्लेबाज़ को बीट करती हुई फ्रंट पैड्स को जा लगी!! गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ गुजरात की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के कन्धों पर होगा| वहीँ गुजरात के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने के लिए मैथ्यू हेडन आये। उन्होंने कहा कि ये एक छोटा मैदान है। आगे बताया कि पिच पर घांस दिखाई दे रही है यानी तेज़ गेंदबाजों के लिए ये काफी मददगार साबित होगी| आगे कहते हैं कि काली मिट्टी होने के कारण तेज गेंदबाजों को कुछ उछाल भी मिलेगी। ये भी बताया कि इसमें ज्यादा टर्न नहीं होगी क्योंकि यह एक नई पिच है। 170-180 का स्कोर बन सकता है और उम्मीद है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी।

(playing 11 ) गुजरात (प्लेइंग इलेवन) - रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसफ, मोहम्मद शमी

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिकल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैककॉय

संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि ये विकेट अच्छी है और हमने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है| फिर कहा कि आगे के मुकाबलों के बारे में न सोचकर हम हर एक मैच को एक बार में लेकर खेल रहे हैं| टीम मीटिंग में बात हुई और कहा गया है कि चीज़ों को सिंपल रखना है| हमने अभी तक बेहतर क्रिकेट खेला है जिसे जारी रखना चाहेंगे| टीम में बदलाव पर बताया कि हम सेम टीम के साथ उतर रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच तो बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी है लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसपर क्रिकेट नहीं हुआ है तो ये कैसा खेलेगी वो हम पहली पारी में देखना चाहते हैं| सभी खिलाड़ी आज के इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं| जाते-जाते हार्दिक ने बताया कि हमने आज के मैच में एक बदलाव किया है| फर्ग्युसन की जगह अल्जारी को मौका मिला है|

टॉस – संजू सैमसन ने कहा हेड्स लेकिन टेल्स आया, गुजरात ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

मौसम अपडेट - क्रिकेट फैन्स!! दिन की शुरुआत तो अच्छी नहीं हुई थी और सुबह से कोलकाता में बारिश ने अपना पैर पसारा हुआ था लेकिन अब एक खुशखबरी ये है कि दोपहर के बाद से बारिश रुक चुकी है| यानी अब हमें एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलने वाला है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

दूसरी ओर है इस सीज़न की एक नई टीम गुजरात जिसकी कमान हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छे से संभाली हुई है| शुरुआत के मैचों में हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम के लिए प्रदर्शन दिया और फिर जब उनका बल्ला शांत हुआ तो राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और राशिद करामाती खान ने अपने जौहर दिखाए| एक के बाद एक जिस तरह से इस तिकड़ी ने आखिरी पलों में मुकाबले को अपने नाम किया वहीँ वजह है कि आज गुजरात बाक़ी सारी दिग्गज टीमों को पछाड़ते हुए यहाँ तक पहुँच पाई है| गेंदबाजी में अगर उधर से अश्विन, चहल, बोल्ट जैसे दिग्गज हैं तो इस खैमे में भी शमी, दयाल और फर्ग्युसन जैसे स्विंग के सुलतान शामिल हैं| गुजरात की गेंदबाजी इस सीज़न सबसे तगड़ी रही है और अगर उन्हें खिताब के पास जाना है आज गेंदबाजों को अपना बेस्ट देना होगा| रिद्धिमान साहा, इस खिलाड़ी को भला कैसे भूला जा सकता है| जबसे साहा ने टीम में एंट्री मारी है, बल्लेबाज़ी क्रम में जान आ गई है| छोटे-छोटे चौकों की मदद से साहा पॉवर प्ले का पूरा फायदा उठाते हुए नज़र आते हैं और आज भी टीम को उनसे कुछ वैसी ही पारी की उम्मीद होगी| तो भाई लोग, मैं तो तैयार हूँ इस मुकाबले के लिए, क्या आपने अपनी तैयारी पूरी कर ली है?

जगह बदली है, लेकिन टीमों के हौंसले नहीं बदले| जोस बटलर, ये खिलाड़ी इस सीज़न का हीरो रहा है लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से बटलर का बल्ला पूरी तरह से शांत है| गुजरात चाहेगी कि आज भी जोस द बॉस का बल्ला नहीं चले लेकिन दूसरी तरफ रजवाड़ों की सेना आज इस खतरनाक बल्लेबाज़ के लिए काफी दुआ करती नज़र आएगी| चहल और अश्विन की स्पिन जोड़ी से भी आज फैन्स को काफी उम्मीदें होंगी| जिस तरह से अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाज़ी से भी टीम के लिए मैच फिनिशर साबित हो रहे उससे राजस्थान को काफी हौंसला मिला है| राजस्थान की टीम में एक तरफ बल्लेबाज़ी के हीरो हैं बटलर तो दूसरी गेंदबाजी में युज्वेंद्र चहल ने अपना सिक्का जमाया हुआ है और अगर आज ये दो खिलाड़ी चल गए तो गुजरात के लिए इस मुकाबले में खिताब के पास जाना मुश्किल हो जाएगा| कप्तान संजू सैमसन को भी आज अपना खतरनाक बल्लेबाज़ी रूप दिखाना होगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दो महीनों के लम्बे इंतज़ार के बाद आज हमें मिल जाएगा इंडियन टी20 लीग का पहला फाइनलिस्ट| अब ये गुजरात होगी या फिर होगी राजस्थान, ये तो आने वाला कुछ घंटा बता ही देगा लेकिन उससे पहले जो महासंग्राम हमें देखने को मिलने वाला है वो काफी रोमांचक होगा| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियनटी 20 लीग के पहले क्वालीफायर में जहाँ हार्दिक पंड्या की गुजरात के सामने होंगी संजू सैमसन की राजस्थान| दोनों ही टीमों को सबसे पहले ढेर सारी बधाईयाँ कि वो यहाँ तक पहुँच पाई और शुभकामनाएं भी हैं कि वो ख़िताब तक जा सकें| हाँ अब बात कर लेते हैं दोनों टीमों के फॉर्म के बारे में, तो जहाँ एक ओर हार्दिक की सेना शानदार लय में नज़र आ रही है तो वहीँ संजू एंड आर्मी भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए यहाँ तक पहुंची हैं|