राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कड़क कट शॉट कवर्स की तरफ लेकिन फील्डर ने उसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ| शॉट इतना तेज़ था कि फील्डर के हाथ झनझना गए| 5 के बाद 25/2 गुजरात|

4.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|


4.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| हार्दिक ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं हुआ|

4.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर हार्दिक ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

4.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रियान पराग बोल्ड ट्रेंट बोल्ट| सॉफ्ट डिसमिसल!! 8 रन बनाकर वेड भी अब लौट गए पवेलियन| अच्छा सेट अप बोल्ट द्वारा देखने को मिला| पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| नीचे नहीं रख पाए बॉल को और हवा में मार बैठे| कैचिंग मिड विकेट पर फील्डर पराग ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लिया| वेड खुद से निराश होते हुए दिखे और पवेलियन की तरफ चलते बने| 23/2 गुजरात, लक्ष्य से 108 रन दूर| गुजरात vs राजस्थान: Final: WICKET! Matthew Wade c Riyan Parag b Trent Boult 8 (10b, 0x4, 1x6). GT 23/2 (4.3 Ov). Target: 131; RRR: 6.97

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ ने ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन पूरी तरह से बीट हुए|

4.1 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर डीप पॉइंट की तरफ कट शॉट खेला गया| फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद पर फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

3.5 ओवर (0 रन) ये अच्छी गेंद है, स्विंग करवा रहे तो आगे खिलाइए!! कवर ड्राइव किया गया लेकिन फील्डर की ओर| रन का मौका नही बन सका|

3.4 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम इस रन चेज़ में आता हुआ| शरीर पर डाली गई छोटी गेंद| वेड द्वारा पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ और बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: It's a SIX! Matthew Wade hits Prasidh Krishna. GT 22/1 (3.4 Ov). Target: 131; RRR: 6.67

3.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! पहली बॉल के बाद अच्छी वापसी करते हुए दिख रहे हैं कृष्णा!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

3.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड किया|

3.1 ओवर (5 रन) वाइड और चौका!! लेग स्टम्प के काफी बाहर थी ये गेंद जिसे कीपर पकड़ नहीं पाए| बल्लेबाज़ ने पुल लगान चाहा लेकिन उनसे काफी दूर| कीपर के दाएं ओर गई गेंद| संजू द्वारा डाईव लगाया गया लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए| चार रन मिल गए|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ बोल्ट के एक मेडेन ओवर की हुई समाप्ति| क्या कमाल की गेंदबाजी देखने को मिल रही| हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

2.5 ओवर (0 रन) अरे वाह!! कमाल की गेंदबाजी!! हार्ड लेंथ गेंद!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई| उछाल से बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं हुआ|

2.4 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

2.3 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

2.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप लू गेंद पर गिल ने बैक फुट से पंच किया| टप्पा खाकर गेंद सीधा फील्डर की तरफ गई| रन का मौका नहीं बन सका|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

1.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ मैथ्यू वेड ने अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर पंच किया| फील्डर पीछे मौजूद, इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|

मैथ्यू वेड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा| 5 रन बनाकर साहा लौटे पवेलियन| कृष्णा ने अपनी टीम को दिलाया ब्रेक थ्रू| लो जी, हो गई है रोमांचक लो स्कोरिंग रन चेज़ की शरूआत| इनफॉर्म बल्लेबाज़ साहा लौटे पवेलियन| गुड लेंथ से पड़कर अंदर आई बॉल| बल्लेबाज़ उसे पढ़ नहीं पाए और ऑफ़ साइड पर ड्राइव करने चले गए| बल्ले और पैड्स के बीच एक बड़ा गैप बना और गेंद उसी गैप से मिडिल स्टम्प्स को जा टकराई| 9/1 गुजरात, लक्ष्य से 122 रन दूर| गुजरात vs राजस्थान: Final: WICKET! Wriddhiman Saha b Prasidh Krishna 5 (7b, 1x4, 0x6). GT 9/1 (1.4 Ov). Target: 131; RRR: 6.65

1.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ साहा के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! करारा पुल शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ ने लगाया| जितनी तेज़ी से गेंद उनकी तरफ आई उसे भी तेज़ उन्होंने शॉट लगाया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई| एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार गई चार रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: Wriddhiman Saha hits Prasidh Krishna for a 4! GT 9/0 (1.2 Ov). Target: 131; RRR: 6.54

1.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शुभमन गिल ने अपना खाता खोला!!! शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| गुजरात vs राजस्थान: Final: Shubman Gill hits Trent Boult for a 4! GT 5/0 (1.0 Ov). Target: 131; RRR: 6.63

0.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

0.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! गिल की पहली ही गेंद पर उनको जीवनदान मिला| चहल ये आपने क्या किया? एक आसान सा मौका गंवा दिया| ये काफी महंगा पड़ सकता है| गुड लेंथ से अंदर आती गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| ग्लव्स से लगकर पैड्स को लगते हुए शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ हवा में गई थी गेंद| चहल ने आगे की तरफ डाईव लगाते हुए गेंद को हाथों में तो लिया लेकिन उसे लपक नहीं पाए| बड़ा मौका गंवा दिया|

0.3 ओवर (1 रन) बढ़िया फील्डिंग शॉर्ट कवर्स पर जयसवाल द्वारा| फुल लेंथ डाईव लगाते हुए चौका रोका|  फ्रंट फुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया, फील्डर द्वारा हाफ स्टॉप हुआ और एक रन मिला|

0.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|