पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

4.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|


4.4 ओवर (2 रन) लेट शॉट खेला बैकवर्ड पॉइंट की तरफ जहाँ से दो रन मिल गए|

4.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन कप्तान हार्दिक ने मना कर दिया|

4.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

4.2 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

4.1 ओवर (0 रन) इस बार हलके हाथों से शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

अगले बल्लेबाज़ कौन? हार्दिक पंड्या आये हैं...

3.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! दूसरा झटका यहाँ पर गुजरात की टीम को लगता हुआ!! कगिसो रबाडा के हाथ लगी पहली विकेट| ऋद्धिमान साहा 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लगातार बड़ा शॉट लगा रहे साहा ने इस दफ़ा भी रबाडा की गेंद को स्टैंड्स तक पहुँचाने का सोचा| गेंदबाज़ ने गति में परिवर्तन करते हुए बल्लेबाज़ को चकमा दिया| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बड़ा शॉट मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से खेलना चाहा| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद हवा में ऊँची गई| मिड ऑफ पर खड़े फील्डर मयंक अग्रवाल ने पीछे की ओर भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| 34/2 गुजरात| गुजरात vs पंजाब: Match 48: WICKET! Wriddhiman Saha c Mayank Agarwal b Kagiso Rabada 21 (17b, 3x4, 1x6). GT 34/2 (3.5 Ov). CRR: 8.87

3.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! साहा के बल्ले से आता हुआ सिक्स!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स| गुजरात vs पंजाब: Match 48: It's a SIX! Wriddhiman Saha hits Kagiso Rabada. GT 34/1 (3.4 Ov). CRR: 9.27

3.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल 2 रन मिल गया|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप पर डाली गई फुलटॉस गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ गेंद थाई पैड्स को लगकर को कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और रन भाग लिया| 22/1 गुजरात|

2.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

2.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

2.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हुआ|

2.2 ओवर (4 रन) बाउंड्री!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| गुजरात vs पंजाब: Match 48: Wriddhiman Saha hits Sandeep Sharma for a 4! GT 21/1 (2.2 Ov). CRR: 9

साई सुदर्शन अगले बल्लेबाज़...

2.1 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!!! सिंगल लेने के चक्कर में गुजरात की टीम ने गंवाया अपना अहम विकेट!! शुभमन गिल 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कमाल की फील्डिंग यहाँ पर ऋषि धवन के द्वारा देखने को मिली!! बल्लेबाज़ गिल इस दौरान बोलर संदीप से खुश नहीं दिखे| दोनों के बीच काफी बात चीत भी हुई| ऐसा लगा कि संदीप गिल के बीच में आ गए थे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर पुश किया और रन लेने भागे| उसी दौरान फील्डर ने भागकर गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल सीधा स्टंप्स पर जा लगी| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने बिना समय गंवाए ऊँगली उठाई और आउट करार दे दिया| 17/ गुजरात| गुजरात vs पंजाब: Match 48: WICKET! Shubman Gill run out (Rishi Dhawan) 9 (6b, 2x4, 0x6). GT 17/1 (2.1 Ov). CRR: 7.85

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! गुड लेंथ की गेंद पर साहा ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया| गैप में गई गेंद, फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन यहाँ पर| गुजरात vs पंजाब: Match 48: Wriddhiman Saha hits Kagiso Rabada for a 4! GT 17/0 (2.0 Ov). CRR: 8.5

1.5 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर गिल के बल्ले से आती हुई!! अंदरूनी किनारा लगने के बाद भी बाल बाल बचे बल्लेबाज़| एक भाग्यशाली चौका फाइन लेग की दिशा से आता हुआ| गुजरात vs पंजाब: Match 48: Shubman Gill hits Kagiso Rabada for a 4! GT 12/0 (1.3 Ov). CRR: 8

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शुभमन गिल के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! पैड्स लाइन की गेंद पर गिल ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधा फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| गुजरात vs पंजाब: Match 48: Shubman Gill hits Kagiso Rabada for a 4! GT 8/0 (1.2 Ov). CRR: 6

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई पॉइंट फील्डर के पास टप्पा खाकर गई| रन का मौका नहीं मिल सका|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| साहा ने पॉइंट की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

0.2 ओवर (4 रन) चौका! पहला रन्स कवर्स ड्राइव के रूप में आता हुआ| ऐसा लग रहा है कि पाटा विकेट है| ऑन द राइज शॉट खेला| गैप मिला और गेंद बड़ी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| बोर्ड पर रन लगना शुरू हो गया| गुजरात vs पंजाब: Match 48: Wriddhiman Saha hits Sandeep Sharma for a 4! GT 4/0 (0.2 Ov). CRR: 12

0.1 ओवर (0 रन) लीव के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पंजाब की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा के कन्धों पर होगा| वहीँ पंजाब के लिए पहला ओवर लेकर संदीप शर्मा तैयार...

(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

(playing 11 ) गुजरात (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अलज़ारी जोसफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

मयंक अग्रवाल ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम गेंदबाजी ही करते| हाँ अभी तक चीज़ें हमारे हिसाब से नहीं गई हैं लेकिन हमने हार नहीं मानी| हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं बस और मेहनत करने की जरूरत है| टीम के बारे में कहा कि हम सेम टीम के साथ उतर रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आज की पिच बेहतर नज़र आ रही है जिसको देखते हुए हमने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है| आगे हार्दिक ने कहा कि हमारी गेंदबाज़ी मज़बूत है इसलिए हम स्कोर को डिफेंड कर सकते हैं| जाते-जाते हार्दिक ने बोला कि आज के मैच में हम सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं|

टॉस – गुजरात ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर 48 में जो गुजरात और पंजाब के बीच मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा है| इस लीग का ये एक ऐसा मुकाबला है जहाँ एक ही टीमे अंक तालिका में ऊपर की तरफ बढ़ना चाहेगी क्योंकि दूसरी तो पहले से ही सबसे ऊपर लगी पड़ी है| आज जो भी टीम बेहतर खेल दिखाएगी वो 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम कर जाएगी!! अब बात करते हैं दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो पंजाब की टीम बल्लेबाज़ी में तो गुजरात से पेपर पर आगे है लेकिन गुजरात के पास ऐसे ऐसे खतरनाक गेंदबाज़ हैं जो मुकाबले को पलटने में महारथ हासिल रखते हैं| गब्बर, मयंक और लिविंगस्टन के सामने शमी, फर्ग्युसन और राशिद खान नामक चुनौती होगी| तो तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मैच का आनंद उठाने के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राहुल तेवतिया, किलर मिलर, राशिद खान ये नाम तो आपने सुना ही होगा!!! जी हाँ ये हैं इंडियन टी20 लीग के नए सितारे| या चाहे इन्हें नए फिनिशर भी कह लीजिये कोई फर्क नहीं पड़ेगा| बाप रे बाप!! सामने चाहे कोई भी टीम हो कोई भी गेंदबाज़ हो, या चाहे कितना भी रन हो ये खिलाड़ी मुकाबले को इतनी आसानी से जिताकर ले जाते हैं मानो इनके बाएँ हाथ का खेल हो| तो सामने वाली टीम यानी पंजाब के कप्तान मयंक साहब, भूल से भी टॉस जीतकर इन्हें रन चेज़ करने को मत कहना वरना हाल ही में बैंगलोर ने इसका खामियाजा भुगता है, देखा था न आपने|