इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेन्ट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

4.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|


4.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

4.3 ओवर (4 रन) चौका! ज़रा भी ताक़त नहीं महज़ टाइमिंग! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को जैब किया और चौका बटोरा| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: Jason Roy hits Ravindra Jadeja for a 4! ENG 42/1 (4.3 Ov). CRR: 9.33

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

4.1 ओवर (6 रन) छक्का! मैक्सिमम के साथ जड्डू का स्वागत हुआ है| गेंद की लाइन में आये रॉय| पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई छह रनों के लिए| बॉल ग़ायब हो गई है ऐसा लग रहा| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: It's a SIX! Jason Roy hits Ravindra Jadeja. ENG 38/1 (4.1 Ov). CRR: 9.12

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| 32/1 इंग्लैंड|

3.6 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|

3.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! बल्ला लगा और अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स पर जा लगी गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

अगला बल्लेबाज़ कौन आएगा? डेविड मलान आये हैं..

3.4 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले डाउन!! इंग्लैंड को लगा पहला बड़ा झटका!! कप्तान जोस बटलर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जोस द बॉस का एक और फ्लॉप शो!! आवेश खान के हाथ लगी पहली सफ़लता| ऑफ स्टंप पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट लगाने का प्रयास कर रहे थे| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधा लेग स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट ने निराश दिखाई दिए| गेंदबाज़ ने मनाया विकेट का जश्न| 31/1 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Jos Buttler b Avesh Khan 18 (9b, 2x4, 1x6). ENG 31/1 (3.4 Ov). CRR: 8.45

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

3.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई बॉल शरीर को लगकर कीपर के दाँए ओर से थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

3.1 ओवर (3 रन) आगे डाली गई गेंद पर बटलर ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर बाउंड्री लाइन पर मौजूद नहीं| गैप में गई बॉल इसी बीच मिड ऑफ पर खड़े फील्डर ने गेंद के पीछे दौर लगाईं| बल्लेबाजों ने तीन रन ले लिया|

क्या अब यहाँ कोई बोलिंग चेंज फिर से होगा? आवेश खान के एंड को चेंज किया गया है...

2.6 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गुगली गेंद की लाइन में आये रॉय| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: It's a SIX! Jason Roy hits Ravi Bishnoi. ENG 27/0 (3.0 Ov). CRR: 9

2.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.4 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग सर जडेजा के द्वारा देखने को मिला यहाँ पर अपनी टीम के लिए कुछ रन बचा लिया!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| जडेजा ने भागकर अपने दाँए ओर डाईव लगाते हुए बॉल को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

2.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

2.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद, रन नहीं आया|

2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! शुरुआत ओवर की बाउंड्री के साथ बटलर ने किया था| तो अब अंत भी बाउंड्री के साथ होता हुआ!!! ऊपर डाली गई गेंद पर शानदार कवर्स ड्राइव शॉट लगाया जोस ने यहाँ पर| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: Jos Buttler hits Umran Malik for a 4! ENG 19/0 (2.0 Ov). CRR: 9.5

1.6 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|

1.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! जोस बटलर के बल्ले से आता हुआ पहला मैक्सिमम!!! गुड लेंथ पर पटकी गई तेज़ गति की गेंद पर करारा पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा स्टैंड्स मे छह रनों के लिए| ये हैं वो बटलर जिनको हम सभी जानते हैं| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: It's a SIX! Jos Buttler hits Umran Malik. ENG 14/0 (1.5 Ov). CRR: 7.64

1.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

1.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा शरीर को लगती हुई ऑफ साइड की ओर गई| बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर एक रन पूरा कर लिया|

1.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगाकर जोस बटलर ने खोला अपना खाता!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर जोस ने बैक फुट से कवर्स की ओर पंच किया| बल्ले को लगकर गेंद हवा में गई लेकिन गैप में सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 3rd T20I: Jos Buttler hits Umran Malik for a 4! ENG 6/0 (1.1 Ov). CRR: 5.14

दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? उमरान मलिक को लाया गया है...

0.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर के पास गई बॉल, रन नहीं मिल सका|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

0.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ रॉय ने अपना खाता खोला!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर रॉय ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल फील्डर उसके पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

0.3 ओवर (0 रन) हवा में गेंद लेकिन एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई!! बाल-बाल बचे रॉय यहाँ पर| थोड़ा सा और शॉट में ताक़त होती तो ये गेंद फील्डर के हाथों में चली जाती| पैड्स लाइन पर डाली गई बॉल| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| बल्ले को लगकर गेंद सीधा एक टप्पा खाती हुई शॉर्ट मिड विकेट फील्डर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|

0.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर रॉय ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारतीय टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जेसन रॉय और जोस बटलर के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर आवेश खान तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, अवेश खान

(playing 11 ) इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, फिलिप साल्ट, लियाम लिविंगस्टन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, रीस टॉपली

रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम आज पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आज हमने चेज़ करने का ही सोचा था ताकि कुछ अलग किया जा सके| टीम पर कहा कि आज के मुकाबले में हमने चार बदलाव किये हैं| उमरान मलिक पर बात करते हुए रोहित बोले कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनको गेंदबाजी करता देख काफी मज़ा आता है|

टॉस जीतकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतरीन नज़र आ रही है और साथ में धूप भी अच्छी खिली हुई है जिसको देखते हुए हम पहले बल्लेबाज़ी करना बेहतर समझ रहे हैं| टीम पर कहा कि दो बदलाव किये गए हैं, रीस टॉपली और फिलिप साल्ट आज का मुकाबला खेल रहे हैं|  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टॉस - इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...