सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई राशिद के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| ऑन साइड पर मोड़ दिया था लेकिन रन नहीं हुआ| 15 के बाद 99/2 दिल्ली| 30 गेंदों पर 36 रनों की दरकार|

14.6 ओवर (1 रन) वाईड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|


14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड डिफेंड किया|

14.4 ओवर (1 रन) गुगली थी जिसे आगे आकर ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

14.3 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को अपने दाँए ओर डाईव लगाकर पकड़ा|

14.2 ओवर (0 रन) बल्ला छोड़ अपील!! बल्लेबाज़ के हाथों से बल्ला छूटा, कीपर के दस्तानों में गई गेंद, कैच की अपील हुई लेकिन कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ| पुल मारने गए थे पन्त और हाथों से बल्ला छूटकर लेग साइड पर गया|

14.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद जिसे अय्यर ने मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 14 ओवर के बाद 96/2 दिल्ली, जीत के लिए 36 गेंदों पर 39 तन चाहिए| धीरे-धीरे दिल्ली जीत के करीब जाती हुई| अय्यर और पंत की जोड़ी ने रन गति को आगे की ओर बढ़ाये रखा हैं| ऐसे में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के दिमाग में विकेट हासिल करने का विचार चल रहा होगा लेकिन देखना है कि कौन सा गेंदबाज़ उन्हें विकेट लेकर देगा...

13.6 ओवर (1 रन) अच्छी गेंद लेकिन सिंगल मिल गया| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 14 के बाद 96/2 दिल्ली, 36 गेंदों पर 39 रनों की दरकार|

13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

13.4 ओवर (4 रन) बैक टू बैक बाउंड्री!! एक बार फिर से मिड विकेट की दिशा में गेंद को दे मारा| इस बार गेंद की गति का इस्तेमाल करते हुए उसे सीमा रेखा के पार पहुंचाया|

13.3 ओवर (4 रन) चौका! बड़ी देर से एक्के दुक्कों में खेल रहे थे लेकिन इस बार बड़ा शॉट लगाया| पटकी हुई गेंद को ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद का इंतज़ार किया| पुल किया और उसे बड़े आराम से मिड विकेट वाले गैप के एरिया में खेलते हुए चौका बटोरा|

13.2 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका यहाँ पर था हैदराबाद के लिए| आगे डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला| गेंद एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई| धवन रन लेने के लिए क्रीज़ से आगे भागे| फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर किया थ्रो| लेकिन धवन ने फिर डाईव लगाकर खुद को क्रीज़ के अंदर पहुँचा| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई ऑफ साइड फील्डर के पास गई| बाल बाल बचे धवन|

13.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

12.6 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ सिंगल लेते हुए ओवर को किया समाप्त| गाइड किया इसे बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की ओर और सिंगल हासिल किया| 85/2 दिल्ली, 42 गेंदों पर 50 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला और बड़ी तेज़ी के साथ सिंगल हासिल कर लिया|

12.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

12.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को स्वीप किया स्क्वायर लेग की तरफ| फील्डर से दूर थी गेंद जहाँ से सिंगल मिल गया|

12.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

12.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

11.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर पु किया जहाँ से एक रन मिल गया|

11.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट करते हुए सिंगल लिया|

11.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार स्टे्ट शॉट खेला यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

11.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेला, रन नहीं मिला|

11.2 ओवर (0 रन) ओह!!! पहली ही गेंद पर आगे आकर पंत ने शॉट लगाना चाहा| बॉल काफ़ी तेज़ गति से बल्ले को मिस करती हुई सीधे कीपर के हाथ में गई|

11.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला, एक रन मिला|

10.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को ऑफ साइड की ओर गाइड करते हुए सिंगा निकाला|

कप्तान रिषभ पन्त अगले बल्लेबाज़...

10.5 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! बड़ी मछली जाल में फंसी!! 42 रनों पर धवन लौटे पवेलियन| यहाँ से हैदराबाद को मुकाबले में वापसी करने का मौका मिल गया है| लेग स्पिन गेंद थी जिसे स्लॉग किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| हवा में गई गेंद लेकिन दूरी नहीं हासिल हो पायी| फील्डर वहां पर तैनात थे जिन्होंने अपने बाएँ ओर भागते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| क्या धवन यहाँ पर जल्दबाजी कर गए या फिर उनकी बड़ा शॉट लगाने की सोच सही थी अब ये तो मुकाबले के अंत में ही पता चल पायेगा| 72/2 दिल्ली|

10.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

10.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

10.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट