दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प पर रखी गई धीमी गति की गेंद को पॉइंट तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला| 104/4 दिल्ली|

14.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए मिड विकेट की दिशा में गेंद को फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया|


14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बड़ा शॉट यहाँ पर हेटमायर के द्वारा देखने को मिला| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा, लेकिन बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई चर रनों के लिए|

14.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!! हेटमायर के बल्ले से निकालता हुआ पॉवर फुल शॉट| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

14.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर 2 रन लिया|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में गेंद को हीव किया और गैप से सिंगल हासिल किया|

13.5 ओवर (1 रन) इस बार सामने की तरफ बॉल को खेला| फील्डर से दूर रही गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

13.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! लेग साइड पर बॉल को खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

13.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

ललित यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!! 13.2 ओवर के समाप्ति के बाद 90/4 दिल्ली| श्रेयस अय्यर के आउट होने के ठीक बाद अम्पायर ने ब्रेक लिया| फ़िलहाल राजस्थान के गेंदबाजों ने पूरी तरह से दिल्ली के दिलेरों को बैकफुट पर रखा हुआ है|

13.2 ओवर (0 रन) आउट!! स्टम्प!! बेहतरीन वर्क विकेट के पीछे सैमसन द्वारा| राजस्थान को मिली बड़ी विकेट| स्टम्पिंग की अपील थी अय्यर के खिलाफ| फील्ड अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की मदद ली थी और रिप्ले में देखने पर पता चला था कि पैर सही समय पर क्रीज़ में वापिस नहीं आ पाया| टर्न के लिए खेलने गए थे और बीट हो गए थे जिसके बाद स्टम्पिंग का मौका बना| एक बड़ा विकेट फील्डिंग टीम के खाते में आता हुआ| अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ को छकाया| 90/4 दिल्ली|

स्टंपिंग की बड़ी अपील, श्रेयस अय्यर के खिलाफ़, लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा...

13.1 ओवर (0 रन) बल्लेबाज़ से दूर रखने की कोशिश, सामने की तरफ खेला, राहुल ने फील्ड कर लिया| कोई रन नहीं|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गुगली को पढ़ते हुए लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

12.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची, 2 रन मिल गया|

12.4 ओवर (1 रन) पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

12.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल हुआ|

12.2 ओवर (0 रन) बैकफुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

12.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

11.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्कावयर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.5 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं हुआ|

शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.4 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले डाउन!! फ़िज़ के हाथों में गई पहली विकेट| कप्तान पन्त 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| काफी अहम समय पर टीम को मिली एक बड़ी विकेट| ऑफ़ स्टम्प के बहर रखी गई छोटी गेंद को पुल मारने गए थे| ठीक तरह से बल्ले पर ले नहीं पाए गेंद को जिसकी वजह से अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई गेंद| अच्छी लय में दिख रहे थे पन्त लेकिन यहाँ पर खुद से काफी निराश होंगे| 83/3 दिल्ली|

11.3 ओवर (2 रन) ओहोहो!!! वाह जी वाह!! बेहतरीन फील्डिंग लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर लियाम द्वारा| पूरी तरह से फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और टीम के लिए दो महत्वपूर्ण रन बचाए| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ हीव कर दिया था|

11.2 ओवर (1 रन) अय्यर द्वारा ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए खेला गया शॉट| ऑफ़ कटर थी येन गेंद जिसे लेग साइड पर खेला|

11.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर फुलर लेंथ बॉल को बड़े आराम से पन्त ने कवर्स की तरफ ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|

10.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर पंच किया, एक रन हो गया|

10.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला लिया|

10.4 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप किया| थर्ड मैन की ओर गई गेंद| फील्डर उसके पीछे गए  लेकिन बल्लेबाजों को 2 रन लेने से नहीं रोक सके|

10.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|

10.2 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद को मिड विकेट की ओर उड़ाकर खेला, 2 रन मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|

मैच रिपोर्ट