राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को पॉइंट फील्डर की तरफ खेला कोई रन नहीं| 5 के बाद 19/3 राजस्थान|

4.5 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद को डिफेंड कर दिया, रन नहीं हुआ|


4.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

4.3 ओवर (2 रन) 2 रनों के साथ खोला अपना खाता| फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

अगले बल्लेबाज़ कौन? महिपाल लोमरोर को भेजा गया है...

4.2 ओवर (0 रन) आउट!!! शानदार स्टंपिंग यहाँ पर कीपर द्वारा देखने को मिली|

4.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद टर्न से बीट हुए| गेंद सीधे पैड्स को जा लगी|

3.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे सैमसन| सही समय पर बल्लेबाज़ संजू ने लिया रिव्यु और वो काम दे गया| पटकी हुई गेंद पर पुल लगाने गए थे लेकिन मिस हुए और गेंद हेलमेट से टकराते हुए कन्धों पर लगी और कीपर की ओर गई| पन्त ने यहाँ आगे की तरफ भागते हुए एक बेहतरीन डाईविंग कैच पकड़ा| कैच की अपील हुई, अम्पायर ने उसे आउट करार दिया, बल्लेबाज़ द्वारा रिव्यु लिया गया जहां रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का नहीं हुआ था कोई संपर्क|

3.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

3.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

3.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| मिडिल स्टंप पर डाली गई लेंथ की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील तो हुई लेकिन अम्पायर ने माना किया|

3.2 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

3.1 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को संजू ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

2.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को संजू ने वहीँ पर रोक दिया| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़ा|

2.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.3 ओवर (1 रन) इस बार संजू ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन अपने खाते में डाला|

2.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

1.6 ओवर (3 रन) तिग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया| गैप था वहां पर जिसकी वजह से तीन रन बल्लेबाजों ने दौड़कर चुरा लिए| 11/2 राजस्थान|

1.5 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.4 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

1.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

डेविड मिलर अगले बल्लेबाज़, मुश्किल में राजस्थान...

1.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दिल्ली का रिव्यु हुआ सफ़ल| दो गेंदों पर दिल्ली ने हासिल किया दो विकेट| अब राजस्थान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ लौटे वापिस| यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एनरिक नॉर्खिया ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के हाथ में गई| अम्पायर से हुई कैच आउट की एपीआई, लेकिन अम्पायर ने नकारा| रिषभ पंत ने बिना समय गंवाए लिया रिव्यु| जिसके बाद अल्ट्रा एज में साफ़ हो गया कि बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया था| थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला आउट रहे बल्लेबाज़| 6/2 राजस्थान|

कैच आउट की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने लिया रिव्यु...

दूसरे छोर से एनरिक नोकिया गेंदबाज़ी करने आए...

संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

0.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! पहले ही ओवर में एक बड़ा झटका| बेहतरीन कैच आगे की तरफ डाईव लगाकर पन्त द्वारा लपका गया| छोटी लेंथ की गेंद को आगे आकर पुल मारने गए| गेंद और बल्ले का ठीक तरह से नहीं हुआ कोई संपर्क| बल्ले के निचले हिस्से को लगकर कीपर की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ पन्त ने आगे की तरफ डाईव लगाकर कैच को लपक लिया| वाह!! कमाल का क्रिकेट देखने को मिला| 6/1 राजस्थान|

0.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

0.4 ओवर (3 रन) तिग्गी!!! अपर कट किया| पॉइंट की तरफ गई गेंद| नो मेंस लैंड में गिरी, दो रन तेज़ी के साथ लिया| तीसरे की मांग और अच्छे कॉल पर उसे भी हासिल किया|

0.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

0.2 ओवर (2 रन) कट किया इस बार बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर गेंद को जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (1 रन) इस पारी में भी पहली ही गेंद पर पहला रन आया| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला| सिंगल हासिल किया|