पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ एक बड़े ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से दो रन का मौका बन गया और उसे हासिल भी कर लिया| 99/1 दिल्ली, 60 गेंद 97 रनों की दरकार|

9.5 ओवर (6 रन) छक्का!! मिड विकेट की दिशा में उसे हीव कर दिया| फील्डर बाउंड्री के काफी अंदर थे जिसकी वजह से गेंद उनके ऊपर से निकल गई और मिल गए पूरे के पूरे छह रन| गब्बर इज़ बैक!!! DC vs PBKS: Match 11: It's a SIX! Shikhar Dhawan hits Jhye Richardson. DC 97/1 (9.5 Ov). Target: 196; RRR: 9.74


9.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

9.3 ओवर (1 रन) लेंथ बॉल को बल्लेबाज़ ने ऑन साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

9.2 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ धवन का एक और अर्धशतक इस सीज़न में आता हुआ| 3 पारियों में ये दूसरा| टीम को उनसे एक बड़े स्कोर की उम्मीद| लेंथ बॉल को ऑन साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया| DC vs PBKS: Match 11: FIFTY! Shikhar Dhawan completes 50 (31b, 8x4, 0x6). DC 90/1 (9.2 Ovs). Target: 196; RRR: 9.94

9.1 ओवर (2 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला| फील्डर तैनात वहां पर लेकिन उनसे मिस्फील्ड हुई जिसकी वजह से दूसरा रन मिल गया|

8.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया|

8.5 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाँए ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| DC vs PBKS: Match 11: Shikhar Dhawan hits Deepak Hooda for a 4! DC 86/1 (8.5 Ov). Target: 196; RRR: 9.85

8.4 ओवर (4 रन) चौका!!! भाग्यशाली रहे यहाँ पर शिखर धवन| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वीप करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग स्टंप्स के काफ़ी करीब से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन| DC vs PBKS: Match 11: Shikhar Dhawan hits Deepak Hooda for a 4! DC 82/1 (8.4 Ov). Target: 196; RRR: 10.06

8.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर 1 रन निकाला|

8.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन लिया|

8.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

7.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खीचकर सामने की ओर मारा| लॉन्ग ऑफ़ और लॉन्ग ऑन के बीच से निकल गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए गब्बर इस रन चेज़ के दौरान| 75/1 दिल्ली| DC vs PBKS: Match 11: Shikhar Dhawan hits Jalaj Saxena for a 4! DC 75/1 (8.0 Ov). Target: 196; RRR: 10.08

7.5 ओवर (1 रन) रूम बनाकर डीप पॉइंट की तरफ गेंद को खेला और सिंगल हासिल किया|

7.4 ओवर (1 रन) राउंड द विकेट से आये और फुल टॉस गेंद डाली जिसे धवन ने मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

7.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

7.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील धवन ने खिलाफ!! अम्पायर सहमत नहीं और सही फैसला!! पिचिंग आउटसाइड लेग थी जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिया गया| पैड्स की गेंद को स्वीप मारने गए थे धवन और बीट हुए|

7.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

6.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए 2 रन तेज़ी से भगाकर पूरा कर लिया|

6.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन हासिल किया|

6.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

6.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया जहाँ से एक रन हुआ|

6.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

6.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| इसी बीच पॉवर प्ले की भी हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 62/1 दिल्ली| फ़िलहाल क्रीज़ पर शिखर धवन और स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| पंजाब को एक मात्र विकेट अर्शदीप सिंह ने दिलाया...

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इस ओवर की समाप्ति जहाँ 5 रन और एक बड़ा विकेट आया| इस गेंद को धवन ने पॉइंट की ओर खेला और एक रन हासिल किया| 6 के बाद 62/1 दिल्ली, एक शानदार शुरुआत|

5.5 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर स्मिथ ने सिंगल के साथ अपना खाता खोला| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेला और एक रन हासिल किया|

5.4 ओवर (1 रन) चौथे स्टम्प की गेंद को ऑफ़ साइड पर धवन ने टैप किया और सिंगल हासिल किया|

अपना पहला मुकाबला खेल रहे स्टीव स्मिथ तीसरे नम्बर पर बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए...

5.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दिल्ली को लगा पहला बड़ा झटका| पृथ्वी शॉ 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अर्शदीप सिंह ने किया अपना पहला शिकार| जिस विकेट की राहुल को तलाश थी वो हासिल होती हुई| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद मिड विकेट की ओर हवा में गई| स्क्वायर लेग से उल्टा भगाकर क्रिस गेल ने पकड़ा एक शानदार कैच| 59/1 दिल्ली| DC vs PBKS: Match 11: WICKET! Prithvi Shaw c Chris Gayle b Arshdeep Singh 32 (17b, 3x4, 2x6). DC 59/1 (5.3 Ov). Target: 196; RRR: 9.45

5.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट