कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 5 के बाद 24/2 दिल्ली|

4.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|


4.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खाता खोला| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल बॉल को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

बाबा इंद्रजीत अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

4.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ!! अक्षर पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| वेंकटेश अय्यर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ख़राब गेंद डाली गई थी जिसको सही अंजाम तक बल्लेबाज़ नहीं पहुँचा पाए| लेग स्टंप के बाहर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेला| बल्ले पर पूरी तरह से आई नहीं बॉल और स्टीकर के पास लगकर सीधा शॉट फाइन लेग फील्डर चेतन सकारिया के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 22/2 कोलकाता| दिल्ली vs कोलकाता: Match 41: WICKET! Venkatesh Iyer c Chetan Sakariya b Axar Patel 6 (12b, 0x4, 0x6). KKR 22/2 (4.3 Ov). CRR: 4.89

4.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

4.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

3.6 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| एक रन मिल गया|

3.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

3.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

3.3 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर कवर्स की ओर खेला| रन नहीं मिला|

2.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेलकर दो रन बटोरा|

2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! श्रेयस अय्यर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर ड्राइव किया| बल्ले पर लगते के साथ गेंद गैप में तेज़ी से गई चार रनों के लिए| दिल्ली vs कोलकाता: Match 41: Shreyas Iyer hits Shardul Thakur for a 4! KKR 15/1 (2.5 Ov). CRR: 5.29

2.4 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

2.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर दो रन निकाला|

2.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

2.1 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

1.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

1.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|

श्रेयस अय्यर अगले बल्लेबाज़... 

1.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! कोलकाता को लगा पहला झटका!! दिल्ली के लिए इंडियन टी20 लीग में पहली दफ़ा खेलते हुए चेतन सकारिया ने हासिल किया विकेट| एरोन फिंच को पिछली ही गेंद पर जीवनदान प्राप्त हुआ था लेकिन उसकी अगली ही बॉल पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने गए| स्विंग और गति से चकमा खाए फिंच| गेंद बल्ले को बीट करती हुई अन्दर आई और सीधा स्टंप्स को जा लगी| 4/1 कोलकाता| दिल्ली vs कोलकाता: Match 41: WICKET! Aaron Finch b Chetan Sakariya 3 (7b, 0x4, 0x6). KKR 4/1 (1.3 Ov). CRR: 2.67

1.2 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! एरोन फिंच को 1 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान!! स्क्वायर लेग बाउंड्री पर पॉवेल से हुई एक बड़ी चूक| गेंद हाथ में आकर निकल गई| एक भरसक प्रयास भी था लेकिन मौका गंवा बैठे| लेंथ गेंद को रूम बनाकर लेग साइड पर मारने गए थे| संपर्क सही नहीं हुआ और हवा में खिल गई थी गेंद जहाँ फील्डर ने बाएँ ओर भागते हुए कैच को पकड़ने का असफल प्रयास किया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने चेतन सकारिया आए...

0.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ड्राइव करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल टप्पा खाती हुई स्लिप फील्डर के हाथ में गई| रन का मौका नहीं बन सका|

0.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

0.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

0.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

0.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया| कप्तान रिषभ ने रिव्यु लेना सही नहीं समझा|

0.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.1 ओवर (1 रन) वाइड!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दिल्ली की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर के कन्धों पर होगा| वहीँ दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर मुस्तफिजुर रहमान तैयार...

(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा

बधाई हो बधाई - टीम दिल्ली के लिए चेतन सकारिया को डेब्यू कैप दिया गया है....

श्रेयस अय्यर ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी गेंदबाजी ही करते| चेजिंग टीम को अधिक फायदा मिला है| लेकिन एक बात ये भी है कि ये पिच कैसा खेलेगी इसका भी अंदाज़ा नहीं है मुझे, तो पहले बल्लेबाज़ी करना भी ठीक है| सभी अपना बेस्ट दे रहे हैं| टीम में आज तीन बदलाव किया गया है| हम एक ऐसा कॉम्बिनेशन तैयार करने को देख रहे हैं जो बाकी के मुकाबलों में कारगर साबित हो सके|

टॉस जीतकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि आज जिस पिच पर मुकाबला होने जा रहा है वो सूखी हुई है| बाद में ड्यू भी आ सकती है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का फैसला किया है| जाते-जाते टीम के बारे में रिषभ पंत ने बताया कि हमने आज के मैच में दो बदलाव किए गए हैं|

टॉस – दिल्ली ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

एक के हाथ में है दिल्ली की कमान तो दूसरा अपनी नई टीम कोलकाता को जिताने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हुए दिख रहा है| हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नंबर 41 में हमारे साथ जहाँ आज वानखेड़े मैदान पर होने वाली है छक्के और चौके की बारिश! आंद्रे रसेल बनाम मुस्तफिजुर रहमान, इन दोनों के बीच रहेगी बड़ी भिड़ंत| एक यॉर्कर डालेगा तो दूसरा गेंद को मैदान के बाहर भेजता हुआ नज़र आएगा| ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच जीत किसकी होती है यह देखने में काफी मज़ा आने वाला है| तो तैयार हो जाइए एक महामुकाबले का आनंद उठाने के लिए हमारे साथ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिवर्स फिक्स्चर्स और उसका रोमांच!!! आज भिड़ेंगी दो ऐसी टीमें जो पॉइंट्स टेबल पर लोअर ऑर्डर में काबिज़ हैं| दोनों ही टीमों के पास फ़िलहाल 6-6 अंक मौजूद हैं| ऐसे में अब जीत के साथ कौन सी टीम अंक तालिका में ऊपर की ओर जाती है ये देखना दिलचस्प होगा| आज के मैच में दो ऐसे दोस्त आमने-सामने होने वाले हैं जो कभी एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देते थे| जी हाँ श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत|