चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) एक और शॉटपिच गेंद डाली गई जिसको बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

9.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|


9.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

9.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर के पास गई गेंद, रन नहीं आ सका|

9.2 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

9.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| रन नहीं मिला|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ रिपल ने खोला अपना खाता| सुकून भी मिला होगा उन्हें| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल बॉल को सामने की तरफ खेला और एक रन हासिल किया| 72/3 दिल्ली|

अगले बल्लेबाज़ रिपल पटेल अपने डेब्यू पर...

टाइम आउट का हुआ समय!! 71/3 है दिल्ली, और अभी भी लक्ष्य से 66 रन दूर| पन्त हालांकि आउट हो चुके हैं लेकिन दूसरे छोर पर धवन टिककर एंकर रोल वाली भूमिका निभाते हुए| क्या होगा इस मुकाबले का अन्तीजा, कुछ ही देर में साफ़ हो जाएगा...

8.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दिल्ली को लगा एक बड़ा झटका यहाँ पर| रिषभ पंत 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| रवींद्र जडेजा के हाथ लगी पहली विकेट| जिस विकेट की तलाश एमएस धोनी को थी वो हासिल होती हुई| इसी ओवर में पंत स्टंप होते-होते बचे थे तो लीजिये अब कैच आउट हो बैठे| आगे डाली गई तेज़ गेंद को लेग साइड की ओर पॉवर से खेलना चाहते थे| बॉल टप्पा खाकर सीधी रही और बल्ले का टॉप एज लेकर हवा में ऊँची गई| सीधे शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े फील्डर मोईन अली के पास| जहाँ से मोईन ने कोई ग़लती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 71/3 दिल्ली, जीत से 66 रन दूर|

8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

8.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पिछले गेंद पर आउट होते होते बचे तो इस गेंद पर लगाया पंत ने बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

8.3 ओवर (1 रन) वाइड! नॉट आउट!! धोनी की बिजली जैसी स्टम्पिंग के सामने भी आज बच गए पन्त| जन्मदिन है आज इनका, शायद इस वजह से किस्मत भी साथ में है इनके| आगे आकर गेंद को मारना चाहते थे लेकिन जड्डू ने उन्हें बाहर आता देख लेग स्टम्प के बाहर डाल दी गेंद| लेग स्टम्प के बाहर से माही ने उसे कलेक्ट करते हुए बेल्स उड़ाई| स्टम्पिंग की अपील हुई जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि सही समय पर बल्ला क्रीज़ के अंदर आ चुका था|

स्टम्पिंग की अपील पन्त के खिलाफ!! अम्पायर ने लिया है थर्ड अम्पायर की मदद!! नजदीकी मामला...

8.2 ओवर (2 रन) दुग्गी मिल जायेगी यहाँ पर, फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

8.1 ओवर (1 रन) 1 रन, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

7.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

7.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

7.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! रिषभ पंत के बल्ले से आती हुई एक बड़ी हिट| काफी शानदार शॉट| आगे डाली गई गेंद को निकालकर लॉन्ग ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, बल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

7.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई, रन नहीं मिला|

6.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| पैड्स की गेंद को फाइन लेग की तरफ स्वीप कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

6.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.4 ओवर (2 रन) दुग्गी, कवर्स की ओर गेंद को कट किया दो रनों के लिए|

6.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| शायद सही फैसला| लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन पैड्स पर लगकर कीपर की तरफ गई थी गेंद|

6.2 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग फाइन लेग पर ब्रावो द्वारा| टीम के लिए चौका बचाया| एक ही रन मिला|

6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

5.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! चेन्नई का रिव्यु हुआ असफ़ल| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| गेंद पंत को चकमा देखर सीधे कीपर की ओर गई जहाँ से धोनी ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को कैच किया और आउट की अपील किया| अम्पायर ने उसे नकारा| धोनी ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद पैड्स को लगाकर कीपर के हाथ में गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

5.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दिल्ली को लगा दूसरा बड़ा झटका| श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जोश हेज़लवुड के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को पुल लगाने गए| बॉल टप्पा खाकर उछाल के साथ गति के साथ आई और बल्ले के स्टीकर को लगाकर शॉर्ट कवर्स की ओर गवा में गई| फील्डर वहां मौजूद ऋतुराज गायकवाड जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 51/2 दिल्ली|

5.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन निकाला|

5.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नहीं मिला|

5.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाकर कीपर की ओर गई, एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट