चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर उड़ाकर पुल लगाया, हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं, बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन लिया|

4.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|


मोईन अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! नोकिया ने किया इन फॉर्म रुतुराज का शिकार| बड़ा विकेट ये दिल्ली के लिए आते हुए| शॉर्ट स्क्वायर लेग पर अश्विन ने पकड़ा एक आसान सा कैच| इस बार तेज़ गति की शॉट बॉल से बल्लेबाज़ को तंग किया| पुल मारने गए लेकिन गति से बीट हुए और शॉट लगाने में लेट हो गए| मिस टाइम हुआ और हवा में लेग साइड पर खिल गई गेंद| अश्विन उसके नीचे आये और एक अच्छा कैच पकड़ लिया| चेन्नई के लिए ये एक बड़ा ब्लो है|  39/2 चेन्नई|

4.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर बल्लेबाज़ ने तेज़ी से रन भागकर लिया| फील्डर ने गेंद को पकड़ा और स्टंप्स पर थ्रो किया लेकिन अम्पायर ने उसे नॉट आउट करार दिया|

4.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, बैक फुट से लगाया गया पुल शॉट लगाया लेकिन सीधा फील्डर की ओर, रन नही हो सका|

4.1 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! ऑफ़ स्टम्प पर गुड लेंथ बॉल को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर से दूर रही ये गेंद और दो रन का मौका बन गया|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| यॉर्कर लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी, एलबीडबल्यू की अपील तो हुई लेकिन अम्पायर ने मना किया|

3.3 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को कट करते हुए सिंगल हासिल किया|

3.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की टाइमिंग रुतुराज द्वारा, ये शॉट उनके शानदार फॉर्म में होने का संकेत है| ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए रन पूरा किया| 30/1 चेन्नई|

2.5 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर सिंगल हासिल हुआ| एक रन के साथ रॉबिन ने अपना खाता खोला| पॉइंट पर पुश करते हुए रन भाग लिया|

रॉबिन उथप्पा अब बल्लेबाज़ी के लिए नम्बर तीन पर आये हैं...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर चेन्नई के टीम को लगता हुआ| दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने जिस काम के लिए अक्षर पटेल को गेंद थमाई थी उसे पूरा करते हुए अक्षर यहाँ पर और पहली सफ़लता इस मुकाबले में अपने नाम करते हुए| फाफ डु प्लेसिस 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाफ़ ने बैकफुट से मिड विकेट की ओर पुल लगाया| बल्ले और गेंद का उतना बेहतर संपर्क नहीं हुआ कि गेंद स्टैंड तक का सफ़र तय कर जाए| हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद श्रेयस अय्यर जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा एक अच्छा कैच| 28/1 चेन्नई|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.2 ओवर (1 रन) एक बार फिर से सिंगल, ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर ड्राइव करते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन निकाला|

2.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 10 रन इस ओवर से आते हुए| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ| 26/0 चेन्नई|

1.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को फाफ़ ने पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.4 ओवर (4 रन) एक और चौका! खराब गेंदबाजी या बेहतरीन बल्लेबाज़ी? करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद को बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद, रन नहीं मिला|

1.2 ओवर (4 रन) फाफ की पहली बाउंड्री!! बेहतरीन स्क्वायर ड्राइव!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर ड्राइव किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

1.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

1.1 ओवर (0 रन) वाओ क्या बात है!! इस बार अपनी गति और उछाल से फाफ को पूरी तरह से छका दिया| डिफेंड करने गए लेकिन उछाल को परख नही पाए और ग्लव्स से जा टकराई गेंद|

दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए कौन आएगा? आवेश खान को थमाई गई है गेंद...

0.6 ओवर (4 रन) लेग बाई के रूप में आया चौका!!! 16 रन के साथ पहले ओवर की हुई समाप्ति| पैड्स की गेंद को फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ प्रस्थान कर गई गेंद चार रनों के लिए|

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई यॉर्कर लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं मिला|

0.4 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! इस बार आगे आकर कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

0.3 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गैप में गई बॉल फील्डर उसके पीछे गए लेकिन बल्लेबाजों को 2 रन मिल गया|

0.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! पहली अंदर की ओर तो ये वाली बाहर की ओर काफी जाती हुई| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु सफल!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| विकेट्स मिसिंग ने बल्लेबाज़ को बचा लिया| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई थी और अम्पायर द्वारा आउट देने के बाद रिव्यु लिया गया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को मिस कर रही थी| विकेट्स मिसिंग के कारण थर्ड अम्पायर ने इसे नॉट आउट करार दिया| गुड लेंथ से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे ऑन साइड पर मारने गए थे और स्विंग से बीट होते हुए पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|

पहला रिव्यु इस मुकाबले में इस्तेमाल होता हुआ...

0.2 ओवर (5 रन) वाइड!! ओह!!! गति से बल्लेबाज़ ही नही कीपर भी हुए बिट बाई के रूप में मिला चार रन| लेग स्टंप के काफ़ी बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ| गेंद कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला वाइड के साथ बाई में चौका, यानी आये पूरे 5 रन|

0.1 ओवर (0 रन) स्विंग से बल्लेबाज़ को चकमा दिया यहाँ पर!! पहली गेंद ही कमाल की थी यहाँ पर!! प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ दिल्ली की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस के कन्धो पर होगा| जबकि दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर एनरिक नोकिया तैयार... 

(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नोकिया

(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड

एमएस धोनी ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले यहाँ पर बल्लेबाज़ी ही करने का ही सोच रहे थे| टीम में बदलाव पर धोनी ने बताया कि हाँ हमने आज तीन बदलाव किये हैं| सैम की जगह ब्रावो, आसिफ़ की जगह दीपक और, रैना के स्थान पर रॉबिन उथप्पा को मौका दिया गया है| रैना पर बात करते हुए धोनी ने कहा कि उनके लेफ्ट नी में कुछ तकलीफ है जिसकी वजह से आज उन्हें आराम दिया गया है| आगे कहा कि हमने बलेंस करने की काफी कोशिश की है, जब आपको पता चलता है कि 5 दिन में तीन मैच खेने है तो रेस्ट भी जरूरी है सबको जिसपर हमने काफी ध्यान दिया है|

टॉस जीतकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| क्योंकि हमने अपने पिछले मुकाबले में पहले गेंदबाज़ी करते हुए सामने वाली टीम को कम रनों पर रोक दिया था जिसको देखते हुए हमने आज के मैच में भी चेज़ करने का फ़ैसला किया है| टीम में बदलाव पर पंत ने कहा कि हमने एक ही बदलाव किया है और आजे के मुकाबले में रिपल पटेल डेब्यू कर रहे है|

टॉस – धोनी ने कहा हेड्स और टेल्स आया, दिल्ली ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

डेब्यू कैप - रिपल पटेल आज दिल्ली के लिए अपना डेब्यू करते हुए नज़र आयेंगे| मुबारक हो रिपल साहब...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये मैथ्यू हेडन ने कहा कि यह दो हिस्सों में बटी हुई पिच नज़र आ रही है| पहले 10 ओवर में बल्लेबाजी करना अच्छा है लेकिन फिर यह धीमा हो सकता है, जिससे बल्लेबाजों को चुनौती मिलती है। अपनी पिच रिपोर्ट में मैथ्यू हेडन की राय में बल्लेबाज पावरप्ले का अधिकतम लाभ उठाना चाहेंगे। 

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

ऐसा भी हो सकता है कि दोनों टीम आज अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहे| इन सबके बीच एक बात तो तय है कि गुरु और शिष्य के बीच की इस जंग में जीत शानदार क्रिकेट की होगी| देखना ज़रूरी ये भी होगा कि ये दो अंक आखिर में किसके खाते में जाते हैं| तब क्रिकेट का असली मज़ा सामने आएगा| तो मैं तो तैयार हूँ इस महा संग्राम के लिए, क्या आप हैं तैयार?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के  उस महामुकाबले में जिसका आप सबको बेसब्री से इंतज़ार था| आज का मुकाबला नम्बर 50 पॉइंट्स टेबल की टॉप दो टीम दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला जाना है| यह दो अंकों की जंग नहीं बल्कि टॉप के स्थान को अपने कब्ज़े में करने की जंग होगी| एक तरफ फाफ, शतकवीर रुतुराज, मोईन अली, और इन फॉर्म जडेजा जैसे खिलाड़ी होंगे तो दूसरी तरह इनको टक्कर देने के लिए पन्त, धवन, अय्यर और हेटमायर को फ़ायर करना होगा उम्मीद है कि धोनी आज भी ब्रावो को आराम देना चाहेंगे जबकि दिल्ली अपने तेज़ गेंदबाजों को आराम देती है या नहीं ये तो टॉस पर ही पता चल पायेगा|